मोबाइल से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए गाइड

मोबाइल से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए इस ब्लॉग में गाइड किया गया है. डिजिटल इंडिया में मोबाइल ही लोगों का बैंक बन गया है। एक विज्ञापन में कहा गया है कि ‘ दुनिया मुटठी में’ ये बिल्कुल सही है, अब नया नारा दिया जा सकता है कि “दुनिया मोबाइल में”. मोबाइल एक ऐसा गैजेट है जिससे आप घर बैठे तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं। जी हां अगर आपके पास सारे डाक्यूमेंट है तो मुश्किल से 4 से 5 मिनट में आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

मोबाइल से इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लें ? How to take instant personal loan from mobile ? 

आप मोबाइल से  इंस्टेंट(तुरंत) पर्सनल लोन कैसे ले इसके बारे में स्टेपवाइज(सिलसिलेवार ढंग से) गाइड किया गया है। इस पोस्ट को देखकर आप बिना उलझे लोन के लिए एप्लाइ कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको डिजिटल लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.

सबसे पहले आप मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को खोलें, इसमें आप इंस्टेंट पर्सनल लोन टाइप करें या गूगल माइक में बोले जिससे आपका इंस्टेंट लोन प्रदान करने वाली कंपनियों के ऐप सामने आ जाएगे । उन कंपनियों के लोगो और उनके नाम होगे.

इसमें नीचे एक इंस्टॉल करने का बटन का ऑप्शन दिया होगा, लेकिन आपसे  सुझाव दूंगा कि इसे इंस्टॉल करने से पहले इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर ले फिर इसे इंस्टॉल करें।  कंपनी का प्रोफाइल कंपनी लोगो (LOGO)के नीचे होता है। 

आप नीचे की तस्वीर पर गौर करें। इसमें एबाउट दिस ऐप (About this app) लिखा है। इसके ठीक बगल में देखे कि एक तीर का निशान है। इस  तीर के निशान पर क्लिक करने पर उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर निकल आएगी. उसे आप गौर से पढ़ें और जानकारी प्राप्त करने के बाद अगर आपको उचित लगता है तो उसे इंस्टॉल करे।

जाने कैसे लें फोन से फटाफट लोन/  Know how to get instant loan from phone

इंस्टॉल करने के लिए ऑप्शन  हरे रंग की पट्टी या निशान होता है। इस पर क्लिक करने पर ये अपने आप ही आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा। यह कुछ सेकेंड में ही आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगा. इसके बाद इसका ऐप आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो गया.

 


ऐप इंस्टाल होने के बाद ये  ऐप आपको जीमेल या फेसबुक के माध्यम से कनेक्ट लिंक करने के  लिए कहेगा। जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है। कुछ ऐप में मोबाइल नंबर का भी ऑप्शन होता है। आप मोबाइल से भी लॉगिन कर सकते हैं.
कुछ ऐप में फेसबुक या जीमेल से लिंक करने के ऑप्शन होते हैं । आप अपनी सुविधानुसार से इसे लिंक कर सकते हैं। इसके बाद आपसे आप से  व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी.

इसमें आपका नाम, पता,  लिंग , जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति, शिक्षा आदि की जानकारी ली जाएगी। नाम कॉलम में आप नाम वही डाले जो आपके पैन कार्ड में शामिल है। नाम भरने में किसी तरह की गड़बड़ी ना करे। नीचे दिये गये फोटो में आप देख सकते हैं कि नाम, जन्मतिथि, मैरिज, शिक्षा के बारे में कॉलम दिया गया है.

नीचे दिये तस्वीर में 5 बॉक्स दिखाइ दे रहा है। ये वही बॉक्स है जिसमें अलग अलग क्षेत्र से जुड़ी जानकारी आपको देने होगे.

 

 

नीचे दिये फोटो में जन्मतिथि को लेकर है. कई ऐप में जन्मतिथि आपको लिखने का आप्शन नही होता है बल्कि आपको एक बॉक्स से स्क्रॉल कर तारिख वर्ष और महीना ढूंढना होता है.

 

साथ ही पैन कार्ड, आधार कार्ड का नंबर लिया  जाता है। बाद में इसे अपलोड भी कराया जाएगा. 

यह ध्यान रहे कि ऑनलाइन या डीजिटल रूप से पहचान पत्र अपलोड करना होता है। साथ ही आधार कार्ड का मोबाइल से लिंक होना जरूरी है.


इससे जैसे ही आप आधार कार्ड अपलोड करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को ऐप में अपलोड करना होगा जिससे सत्यापित हो जाएगा कि आप धोखा नही दे रहे हैं.
यानी आप की जगह कोई दूसरा व्यक्ति आपके नाम पर लोन नही उठा रहा है। इसके बाद आपसे आपकी सेल्फी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा.

ये सब करने के बाद आपको स्क्रीन पर लोन की स्वीकृत राशि दिखाया जाएगा। अगर आप इसे स्वीकार करते हैं तो इसे एक्सेप्ट करते हैं।  यह कोई जरूरी नहीं है कि आपने  10000 के लोन के लिए आवेदन दिया है तो 10000 ही आपको मिल जाएंगे । यह निर्भर करता है कि आपका सिबिल स्कोर कितना है.  

अगर आपका स्कोर अच्छा है तो पूरी राशि लोन के रूप में मिल जाएगी। अगर आपका सिबिल या क्रेडिट स्कोर  अच्छा नही है तो  लोन राशि कम भी किया जा सकता है।  
आपका एप्लिकेशन कैंसिल भी किया जा सकता है। इन सब करने के बाद आपका लोन एग्रीमेंट आएगा का आप्शन आएगा इसे एक्सेप्ट करने पर आपके खाते में धनराशि ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

Leave a Comment