kya missed call se milta ha sbi personal loan

क्या पर्सनल लोन मिस्ड कॉल देने पर भी मिलता है ?(kya missed call se milta ha sbi personal loan) जी, हां देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई/ SBI) एक मिस्ड कॉल पर आपको लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है. यदि आपके मोबाइल में अधिक बैलेंस ना भी हो तो आप टेंशन लेने की जरूरत नही है. आप बैंक को मिस्ड कॉल देकर तुंरत बड़ी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

कैसे प्राप्त करें मिस्ड कॉल कर पर्सनल लोन? How to get personal loan by missed call?

परेशानी मुक्त और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने के लिए एसबीआई ने ग्राहकों को ऋण संबंधी जानकारी के लिए मिस्ड कॉल सुविधा शुरू की है. अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से बैंक के दिये गये नंबर पर केवल एक मिस्ड कॉल देकर अब आप अपने मोबाइल फोन पर अपनी ऋण संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

सेवा चुनने के बाद उपरोक्त नंबर पर की गई कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगी. इसके बाद ग्राहक को चुनी गई सेवा के आधार पर एक एसएमएस के रूप में अपने ऋण खाते का विवरण प्राप्त होगा.

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/kya-missed-call-se-milta-ha-sbi.html
missed-call-personal-loan-sbi

ऐसा देखा गया है कि लोग पर्सनल लोन के लिए बैंकों के चक्कर काटते रहते हैं. बैंकों के कॉल सेंटरों में फोन कर के परेशान होते हैं. इन सब समस्याओं को देखते हुए मिस्ड कॉल पर लोन प्रदान करने की एसबीआई की योजना बहुत ही लाभदायक है.  

इसे भी पढ़ें –  10-hajar-ka-loan-kaise-le

यह सेवा बिना इंटरनेट के काम करती है. इस सेवा के लिए आपसे कोई शुल्क नही लिया जाता है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई/ SBI) आपको एक मिस्ड कॉल(Missed Call)  पर फटाफट पर्सनल लोन मंजूरी करने की सेवा शुरू की है. 

एसबीआई/ SBI के एक ऐसे ही सेवा का नाम है “एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन”  यह लाभ उन लोगों को दिया जाता है जिनका एसबीआई/ SBI  में अकाउंट/account है. और जिनका मासिक आय कम से कम 15000, है या उससे अधिक है. वह लाभ के लिए योग्य है. ऐसे लोग इस लोन के  आवेदन कर सकते हैं. 

एसबीआई की एक्सप्रेस पर्सनल लोन फैसिलिटी का फायदा उठाने के लिए आपको को एक मिस कॉल करनी होगी या मैसेज भेजना होगा. आप एक एसएमएस (SMS) भेजें.  इस एसएमएस (SMS) में पर्सनल अंग्रेजी में  (PERSONAL ) लिखकर इस फोन नंबर 72 0893 3145 पर सेंड कर दें. यदि आप मैसेज नहीं कर सकते हैं तो आप 7208933142 पर मिस कॉल कर करें.

इसे भी पढ़ें –  cash-loan-online-kya-ha

 आप जैसे इस नंबर पर मिस कॉल करेंगे तो बैंक आप से तुरंत संपर्क करेगा और आपकी जरूरतों को पूरा करेगा. 

एक्सप्रेस पर्सनल लोन के फायदे : 

1. आपको 20 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है

2. कम ब्याज दरें

3. रिड्यूजिंग बैलेंस पर ब्याज

4.कम प्रोसेसिंग चार्ज

5.कम से कम डॉक्यूमेंटेशन

6.कम से कम दस्तावेज

7.शून्य  छुपी हुई कॉस्ट

8.दूसरे लोन का प्रावधान

9.कोई सिक्योरिटी नहीं , कोई गारंटी नहीं क्या है। 

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/kya-missed-call-se-milta-ha-sbi.html
missed-call-personal-loan -SBI

 

इसे भी पढ़ें –  sbi-personal-loan-interest-rate-kya-ha

क्या है  एलिजिबिलिटी / योग्यता ?

1.जिनका एसबीआई में सैलरी एकाउंट है.

2. मासिक आय कम से कम 15000 रुपये है.

3. केंद्र/ राज्य सरकार/ अर्ध सरकारी, केंद्रीय पीएसयू नामी गिरामी कंपनियों में काम करने वाले. चाहे उनका इस बैंक में खाता हो या ना हो उन्हें आसानी से ये सुविधा मिलेगा.

4. लोन की न्यूनतम रकम 25000

5. लोन की अधिकतम रकम 20 लाख रुपये

समाप्त

Leave a Comment