एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन कैसे लें? How to take SBI Express Credit Loan? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए हर वह व्यक्ति उत्सुक होगा जो सरकारी बैंक से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं. भारतीय स्टेट बैंक पूर्णत: सरकारी बैंक है. इससे लोन लेना अन्य दूसरे प्राइवेट बैंकों के मुकाबले अच्छा है. एसबीआई की क्रेडिबिलिटी बरकरार है. एसबीआई से कई प्रकार के लोन प्रदान किये जाते हैं. इसमें खासकर एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट काफी प्रचलित है.
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन कैसे लें, इस बारे में इस ब्लॉग पोस्ट में हिन्दी में पूरी जानकारी देने की कोशिश की गई है. इस वेबसाइट में लोन से जुड़ी तमाम जानकारी दी जाती है. इसी को ध्यान में रखते इस ब्लॉग में भी हम आपको एक विशेष पर्सनल लोन के बारे में कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं.
इस ब्लॉग में आपको भारतीय स्टेट बैंक का एक्सप्रेस क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण/ sbi personal loan xpress credit के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे. आपको इस लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आपको यह लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. आपको एक- एक स्टेप के बारे में बताएंगे.
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन कैसे लें/How to Get SBI Express Credit Loan?
यदि आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो इस xpress credit scheme का लाभ ले सकते हैं. आइए जानते हैं, यह लोन लेने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा. हम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि यह लोन केवल सैलरीड एम्पलाई यानी कि वेतनभोगी लोगों के लिए ही है.
SBI Express Credit Loan |
सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि कौन लोग इस लोन के लिए एलिजिबल हैं. यदि आप यह लोन का लाभ उठाने के योग्य नहीं होंगे तो बेकार में इस लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर अपना समय नष्ट करेंगे. इसलिए पहले आप यह जान लें कि आप इसके लिए एलिजिबल हैं या नहीं. कौन लोग एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण ले सकते है ?
एसबीआई एक्सप्रेस लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्या है? What is the eligibility for SBI Express Loan?
- आपका एसबीआई में सैलरी एकाउंट हो
- आपकी सैलरी मिनिमम 15000 रुपये हो
- आप सरकारी या किसी अच्छी कंपनी में कार्यरत हों
- किसी पीएसयू (Central PSU) और नॉन प्रोफिट मेकिंग पीएसयू (making state PSU) में काम करते हों. इसके अलावा खास कॉर्पोरेट में हो. इन संस्थानों में काम करने के दौरान आप यदि चाहें तो आप इस बैंक से ये लोन ले सकते हैं. ऐसे लोग तो बैंक से सीधे लोन ले सकते हैं. उनका बैंक से जुड़ा होना यानी की एसबीआई में खाता होना जरूरी नहीं है.
एसबीआई बैंक एक्सप्रेस क्रेडिट से आप कितना कितना लोन ले सकते हैं ?
आप न्यूनतम 25 हजार रुपये और अधिकतम 25 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं. न्यूनतम शुद्ध मासिक आय Minimum Net Monthly Income (NMI) का 24 गुणे तक लोन मिल सकता है.
मैक्सिमम लोन एमाउंट 20 लाख या न्यूनतम शुद्ध मासिक आय Minimum Net Monthly Income (NMI) का 24 गुणे तक लोन मिल सकता है. सेकेंड लोन के हर समय योग्य होंगे यदि आप पूर्व में लिये गये लोन को चुका देंगे.
पूर्व में लोन लेने के बावजूद भी ये लोन मिल सकता है लेकिन यह तभी मिलेगा जब आपका ईएमआई या न्यूनतम शुद्ध मासिक आय का अनुपात 50 प्रतिशत हो. सेकेंड लोन के लिए आप तभी योग्य होंगे जब आपने पूर्व में लिये गये लोन का ईएमआई रेगुलर पेयमेंट किये होंगे.
yono sbi express credit लोन की विशेषताएं
1 आप 25 लाख तक लोन ले सकते हैं
2 ब्याज दर बहुत कम
3 ब्याज का आकलन डेली रिड्यूसिंग बैलेंस पर
4 प्रोसेसिंग चार्ज बहुत कम है
5 डॉक्यूमेंट बहुत कम जरूरत
6 जीरो हिडेन चार्ज
7 दूसरे लोन का प्रावधान
8 गारेंटर या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं
9 त्वरित स्वीकृति और तत्काल वितरण
SBI Express Credit Loan |
sbi express loan/ नियम और शर्तें/ Terms and Conditions
दंडात्मक ब्याज @2% पी. मी डिफ़ॉल्ट की अवधि के लिए अतिदेय राशि पर लागू ब्याज दर से अधिक शुल्क लिया जाएगा. प्रीपेड राशि पर 3% का पूर्व भुगतान शुल्क. यदि एक ही योजना के तहत एक नए ऋण खाते की आय से खाता बंद कर दिया जाता है तो कोई पूर्व भुगतान / फौजदारी शुल्क नहीं.
Loan Repayment
Minimum period 6 month
Maximum period 60 month
आप कम से कम छह महीने में लोन चुका सकते हैं और अधिकतम छह साल तक लोन चुका सकते हैं. जैसा की ऊपर आपको बताया है कि ये लोन सिर्फ एसबीआई कस्टमर के लिए है. लेकिन कुछ खास लोग जैसे सरकारी कर्मचारियों को इसमें छूट मिल हुआ है.
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन ब्याज दर क्या है ? What is SBI Express Credit Loan interest rate?
भारतीय स्टेट बैंक का एक्सप्रेस क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण का इंटरेस्ट रेट न्यूनतम 9.60 प्रतिशत होता है. हालांकि, इंटरेस्ट रेट बढ़ सकता है. इंटेरेस्ट रेट कई बातों पर निर्भर करता है. ब्याज दर खासकर लोन लेने वाले के प्रोफाइल पर निर्भर करता है.
किन बातों पर निर्भर करता है इंटेरेस्ट रेट
इंटेरेस्ट रेट यानी ब्याज दर कई बातों पर निर्भर करता है. लेकिन कुछ सामान्य कारक होते हैं जो सभी लोन पर लागू होते हैं. इसके बारे में मौत तौर पर आपके जानकारी देने की कोशिश की है.
आपका सब कुछ ठीक है लेकिन पता चला कि आप निगेटिव एरिया में रहते हैं तो आपके लोन का इंटेरेस्ट रेट बढ सकता है. यदि आप निगेटिव ऐरिया में रहते हैं तो कई बार लोन मिलने में भी दिक्कत आ सकती है.
1 आप किस संस्थान में काम करते हैं
2 आपका सिबिल स्कोर कितना है ?
3 पूर्व में लिये होन का भुगतान रिकॉर्ड कैसा है
4 लोन कितने समय के लिए ले रहे हैं
5 लोन राशि कितना है
6 लोन का ईएमआई कितना बनवा रहे हैं
7 आप कहां रहते हैं.
लोन का यूज कहां करें ?
यह लोन ले कर आप इसका इस्तेमाल किसी भी प्रकार की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.
1 होम रिनोवेशन करवा सकते हैं
2 कंज्यूमर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं
3 स्कूल, कॉलेज का फीस जमा कर सकते हैं
4 पर्सनल आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं
5 ट्रेवल के लिए टिकट ले सकते हैं
6 मेडिकल इमर्जेंसी में खर्च कर सकते हैं
7 शादी-व्याह में या पार्टी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के लिए एप्लाई कैसे करें? How to Apply for SBI Express Credit Loan?
लोन के अप्लाई करना बहुत ही आसान है. आप योनो ऐप डाउनलोड कर एप्लाई कर सकते हैं. यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो बैंक के ऑफिशिल साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कर सकते हैं। उपर दिये गये लिंक पर क्लिक करें जिससे आपका लोन के लिए पेज खुल जाएगा. यहां आप थोड़ी बहुत जानकारी प्रदान कर लोन एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हैं तो यहीं से लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.
state bank of india xpress credit loan के बारे में बारे में जानकारी प्राप्त करें-
लोन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही आप 1800-11-2211 डायल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
साथ ही यदि आप चाहते हैं कि बैंक आपसे संपर्क करे तो ऐसा भी संभव है. कॉल बैक पाने के लिए 7208933142 पर मिस्ड कॉल दें या 7208933145 पर ‘ PERSONAL’ लिखकर एसएमएस करें.
आपको कॉल बैक किया जाएगा और इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. यदि आपको ये ब्लॉग पसंद आये तो आप इसे लाइक और शेयर जरूर करें. धन्यवाद
समाप्त