लोन अलर्ट पर्सनल लोन / loan alert-personal-loan
![]() |
online-personal-loan-alert |
पर्सनल लोन के लिए अलर्ट कैसे रहें?
आपको शादी ब्याह, इलाज, किसी यात्रा पर जाने या फीस भरने जैसे कामों के लिए अचानक पैसे की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में आप पर्सनल लोन के लिए ‘बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफसी)/ लोन देने वाली कंपनियों से लोन ले सकते हैं.
मोबाइल ऐप (mobile app) से लोन के लिए अप्लाई (apply) कर सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफसी) आपके लोन के अप्लीकेशन को लेकर उसे ठंडे बस्ते में डाल सकते है.
लोन एप्लीकेशन अंडर कंसिडरेशन (loan application under consideration) कर कर आपका समय बर्बाद कर सकती है कंपनियां लोन एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर के उसे अंडर कंसिडरेशन (under consideration) यानी विचार के लिए रख लेती है. ऐसे में आप लोन मिलने का इंतजार करते रह जाएंगे. और इस तरह आपका काफी वक्त निकल जाएगा.
कुछ समयय बाद आखिर में ये कंपनी या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफसी) या प्राइवेट लोन देने वाली कंपनियों आपके एप्लीकेशन के रिजेक्ट यानी खारिज कर सकती है.
इस स्थिति में आपको आनन फानन में दूसरे बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफसी) या प्राइवेट लोन देने वाली कंपनियों से जरूरत से अधिक दरों पर लोन लेने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
![]() |
personal-loan-ke-dhokhe-se-bache |
कैसे बचे बैंक या गैर-बैकिग वित्तीय संस्थान(एनबीएफसी) या लोन देने वाली कंपनियों के झांसे से:
आप उन बैंकों या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफसी) या प्राइवेट लोन देने वाली कंपनियों के द्वारा लोन को लेकर सेवा शर्तों के बारे अच्छे ढंग से पढ ले. इसके वेबसाइट पर लोगों के कमेंटस पढ़ लें.
इससे भी अच्छा है कि आप कॉल सेंटर में बात कर ले और उनसे साफ शब्दों में पूछ ले कि कितने दिनों या घंटों में लोन पास हो जाएगा. अगर बताये गये समय सीमा के भीतर लोन पास नही होता है. तो आप उसपर भरोसा नही करें, कहने का मतलब है कि आप उस लोनका अधिक इंतजार नही करें. और दूसरे बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफसी) से नये सिरे से आवेदन दें.
एक महीने से अधिक समय तक लोन एप्लीकेशन अंडर रिव्यू(loan application under review) में रख सकते हैं:
इस घटना के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे कि बैंक या एनबीएफसी किस तरह से लोगों को बेवकूफ बनाती है. सबसे चौंकाने वाली बात है कि कोई कंपनी कितने दिनों तक किसी को फंसाकर रखती है। ये इसलिए बताया जा रहा है कि आप लोग भी इस तरह से किसी के झांसे में ना फंसे.
क्या हो सकता है आपके साथ :
एक व्यक्ति को पैसे की सख्त जरूरत थी उसने लोन के लिए इस कंपनी में ऑनलाइन आवेदन दिया. कंपनी की ओर से 150000 रुपये का लोन स्वीकृत कर लिया गया. लोन लेने वाला व्यक्ति बहुत खुश हुआ कि आखिरकार लोन स्वीकृत कर लिया गया.
कंपनी के कॉल सेंटर की ओर से बताया गया कि अधिकतम तीन दिनों के भीतर लोन प्रदान कर दिया जाएगा. इस बीच में दस्तावेज का सत्यापन यानी डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया गया. और अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी की गयी.
एक महीने तक डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर परेशान किया
लेकिन इसमें भी लोन अंडर कंसिडरेशन (under consideration) की बात बतायी गयी और इस तरह समय बीतता गया कुछ दिनों बाद कुछ दस्तावेज़ गुम होने के नाम पर फिर से डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन(document verification) कराया गया.
इसके बाद फिर से आवेदन को अंडर रिव्यू(application under review) में रखा। इस तरह से एक महीने से अधिक का समय निकल गया और एक दिन मोबाइल पर मैसेज भेजा गया कि 25 हजार रुपये स्वीकृत किया गया है. उस व्यक्ति ने 25000 रुपये के लिए भी हामी भर दी जिसके बाद कंपनी ने उसके लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट यानी खारिज कर दिया। नीचे इसका उदाहरण स्क्रीन शॉट के रूप में दिया गया है.
![]() |
online-personal-loan- alert |
![]() |
personal-loan-ke-dhokhe-se-bache |
परेशानी तो क्या ये तो मुसीबत में डालने वाली बात है तो आपके साथ ऐसी स्थिति ना आये इसके लिए ये ब्लाग लिखा है.