Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wp-table-builder domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/loankarj/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wp-table-builder domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/loankarj/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Ghar Baithe Loan — Loankarj

ghar baithe loan

घर बैठे लोन कैसे प्राप्त करें/ “ghar baithe loan” ऑनलाइन पर्सनल लोन(Online instant personal loan) लेना बहुत ही आसान हो गया है. पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे चंद दस्तावेजो और आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर आप तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. लोन के रूप में प्राप्त रकम का इस्तेमाल आप शादी, मेडिकल इमरजेंसी, स्कूल-कॉलेज में फीस जमा करने जैसे अन्य कामों को पूरा कर सकते हैं. 

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/ghar-baithe-online-personal-loan.html
ghar- biathe-online-personal-loan

घर बैठे लोन प्रदान करनेवाल बहुत कंपनियां है:

कुछ कंपनियां जैसे बजाज फिनसर्व 5 मिनट में आपके लोन को पास करने का दावा करती है. दावा ही नही कई वित्तीय कंपनियां है जो 5 मिनट में आपके खाते में लोन की राशि भेज देती है. लेकिन इसके लिए आपके पास पर्याप्त डाक्यूमेंट होना आवश्यक है. 
 
घर बैठे लोन आप बगैर कोई चीज गिरवी रखे 1000 से लाखों रुपये तक ले सकते हैं. इस लोन को आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से किश्तों में चुका सकते हैं. घर बैठे लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट या सिबिल स्कोर होना होना ज़रूरी है.
क्योंकि लोन आपके क्रेडिट के आधार पर दिया जाता है. इस लोन के एवज में आपसे कोई सामान या सोना चॉदी गिरवी पर नही रखवाया जाता है. लिहाजा कंपनियां आपके क्रेडिट स्कोर को तो जरूर ही चेक करेगी ताकि कल को लोन वसूल करने में कंपनी को कोई दिक्कत ना हो.
जाज फिनसर्व पर्सनल लोन पर इंस्टेंट पेपरलेस अप्रूवल पाने के लिए आदर्श CIBIL स्कोर 700 और उससे अधिक रखा हुआ है. 

घर बैठे पर्सनल((INSTANT PERSONAL LOAN) लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता :

1. आपको भारत का नागरिक होना चाहिए

2. आयु 23 व 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए

3. सरकारी या किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते होना (सैलरी  होना) चाहिए या अपना व्यवसाय होना चाहिए

 आइये उपरोक्त प्वाइंट पर विस्तार से जाने :

1. घर बैठे पर्सनल लोन(INSTANT PERSONAL LOAN) लेने के लिए आपका भारत देश का नागरिक होना आवश्यक है. देश के नागरिक होने पर आपके पास नागरिक होने के दस्तावेज जैसे वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज जरूर होगा.

2. जहां तक उम्र की बात है, घर बैठे पर्सनल लोन (INSTANT PERSONAL LOAN) लेने के लिए आपकी उम्र 23 व 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए. स्वभाविक बात है कि भारत में 23 वर्ष से पहले बहुत कम ही लोग कमाने वाले होते हैं.

3. तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण है कि घर बैठे तुरंत पर्सनल लोन(INSTANT PERSONAL LOAN) लेने के लिए आपका नौकरीपेशा होना या बिजनेस करना आवश्यक है.

अगर आप नौकरी पेशा हैं तो तुरंत पर्सनल लोन (INSTANT PERSONAL LOAN) लेने के लिए आपको सैलरी स्लिप या सैलरी सर्टिफिकेट, पेश करना होगा। अगर इन दोनो डॉक्यमेंटों में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट आपके पास नही हैं तो सैलरी से जुड़े कोई भी डॉक्यूमेंट दे सकते हैं. लेकिन लोन प्रदान करने वाली कई कंपनियां सैलरी स्लिप को लेकर बहुत सख्त होती है. वे सैलरी स्लिप के बदले दूसरे दस्तावेज स्वीकार नही करते हैं. 

घर बैठे पर्सनल लोन (INSTANT PERSONAL LOAN) लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज(documents) : 

1. KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट

2. पैन कार्ड(PAN CARD)

3. तीन महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

4. तीन महीने का सैलरी स्लिप

5. कोरोबारियों के लिए आय से जुड़े आईटीआर जैसे दस्तावेज

6. पासपोर्ट-साइज फोटो, (मोबाइल से सेल्फी)

किस काम के लिए दिया जाता है लोन ?
यात्रा, 
शादी, 
मेडिकल इमरजेंसी, 
घर का नवीकरण, 
स्कूल कॉलेज का फीस भरने, 
उच्च शिक्षा के लिए, 
बकाया ऋण चुकाने एवं अन्य कामों के लिए.
घर बैठे लोन (INSTANT PERSONAL LOAN) एक ऐसा लोन है जिसे घर बैठे मिनटों में प्राप्त कर आप इसे किसी भी काम में खर्च कर सकते हैं। 
यही एक ऐसा लोन है जिससे प्राप्त रकम आप किसी भी काम के लिए खर्च कर सकते हैं। होम लोन, एजुकेशन लोन आदि लोन के साथ ये सुविधा नही होता है। इसलिए पर्सनल लोन का महत्व अधिक है. 

भारत में ऑनलाइन पर्सनललोन प्रदान करने वाली कुछ कंपनियों की सूची:

 
       ऐप
 ब्याज दर
अधिकतम लोन राशि
ऐप रेटिंग
KreditBee
0 से 29.95%
1000 से 200000
4.6
5000 से 25000
4.0
1.33%
10000 से 500000
4.3
Dhani
12सलाना
— से 1500000
4.1
2 से 2.5%
3000 से 200000
4.2
1 .75 %से लेकर
5000 से 200000
4.2
IDFC FIRST
00–00
00- 00
4.4
Home Credit
2.4 से 3.3%
10000 से 200000
4.2
Bajaj Finserv
12.99से शुरू
2500000
4.5
MoneyTap
1.08 से 2.03%
3000 से 500000
4.3
CashBean
00 से लेकर 33%
1500 से 60000
4.2
Ucash
2000 से 25000
4.3
Money Enjoy
2.6
Kreditzy
29.95%
1000 से 100000
4.7
RapidRupee
12%
1000 से 60000
4.4
CrediME
35%
2000 से 20000
4.4
Z2P
25%  से 72%
1000 से 15000
4.3
MoneyMore
33%
5000
4.5 
NanoCred
33%
1000 से 50000
4.0
Cash Panda
36%
2000 से 200000
3.9
PaySens
18% से 36%
5000 से 500000
3.9
EarlySalary
29.95%
1000 से 200000
4.2
mPokket
3.5% 5 %
500 से 10000
4.4
MiCredit
200000
4.3
Flexi Money
24%
2000  से 10000
4.5
Rupee Loan
00 से लेकर  36%
1500 से  35000
3.8
Cash Thru Mobile
1.5 % से 3.0 %
1500 से 50000
4.3
Loanflix
36%
1000 से  200000
4.7
NIRA
1.5 से 3 %
2500 से 100000
4.4
Credicxo
35%
1000 से 25000
4.6
 
आप अपने घर बैठे मोबाइल से आसानी से ऐप की मदद से लोन ले सकते हैं। ऐप की मदद से कम लोन राशि के लोन मिलते हैं। जिसे इंस्टेंट या फटाफट लोन  के नाम से भी जानते हैं.

निष्कर्ष : लोन लेने के इच्छुक लोगो के लिए एक ये एक अच्छी खबर है कि वे अब घर बैठे ही लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक या किसी कंपनी का चक्कर नही लगाना होगा.

keyword: ghar baithe loan kaise prapt kare,  online instant personal loan, credit- cibil score-700, bajaj finserv personal loan, instant personal loan, paperless approval. 

समाप्त 

Leave a Comment