पर्सनल लोन मिनटों में कैसे पाये ?

पर्सनल लोन मिनटों में कैसे पाएं? ये प्रश्न उन सभी लोगों के लिए इमपोर्टेंट है जो पर्सनल लोन लेना चाहते हैं. पर्सनल लोन लेना पहले के समय की अपेक्षा अब बहुत आसान हो गया है. instant / urgent personal loan”  अब आपको किसी भी समय “instant / urgent personal loan“, 1000 से लेकर लाखों रुपए की जरूरत पड़ जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है.  क्योंकि मोबाइल से चंद मिनटों में आप अर्जेंट / फटाफट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. और बहुत ही आसान किस्तों में पर्सनल लोन को लौटा सकते  हैं.

पर्सनल लोन मिनटों में कैसे पाये ?

कोई भी भारत का नागरिक ऐप के माध्यम से अर्जेंट लोन प्राप्त कर सकता है. यह पूरी तरह से ऑनलाइ होता है. आप अपने मोबाइल फोन की मदद से ये लोन ले सकते हैं. तुरंत या फटाफट लोन प्राप्त करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप घर बैठे अर्जेंट लोन ले सकते हैं.

फटाफट , इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है. अब आपको चंद रुपयों  के लिए अपने दोस्तों या रिश्तेदार के आगे हाथ फैला कर शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा.  …. जी- हां अब आप देश के किसी भी कोने से किसी भी समय चंद मिनटों में अपने मोबाइल से पर्सनल लोन (“personal loan“) प्राप्त कर सकते हैं. 
हां इसके लिए ब्याज दर आपको बहुत अधिक चुकाना होगा. अर्जेंट / फटाफट पर्सनल लोन प्राप्त करने में आपको किसी दफ्तर का चक्कर नही लगाना होगा और न ही इस लोन को प्राप्त करने में ज्यादा वक्त ही लगता  है. 

पर्सनल लोन इंस्टेंट, फटाफट कैसे पाएं/ How to get instant loan: 

लोन की प्रक्रिया को पूरा करने में किसी तरह की कोई परेशानी नही होगी. जो लोग फेसबुक और व्हाट्सएप चलाना जानते है उनके लिए ये और भी आसान है, तो आइए जानते हैं ,आप ये लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं.
 

 https://loankarj.com/पर्सनल-लोन-मिनटों-में-कैस/
पर्सनल लोन मिनटों में कैसे लें
online – loan

 

इंस्टेंट/तुरंत लोन लेने की प्रक्रिया/ instant loan process इंस्टेंट , फटाफट पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले जरूरी है की आप का फोन एक स्मार्टफोन हो. और उसमें इंटरनेट की सुविधा हो. सभी स्मार्टफोन में गूगल का प्ले स्टोर होता है, जहां से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन के एप डाउनलोड कर सकते हैं. 

नीचे फोटो में देखे कि ये भी एक इंस्टेंट पर्सनल लोन(Instant personal loan) का ऐप है. इस ऐप में देखे कि इसमें एक हरे रंग की पट्टी है. ये ऐप  इंस्टाल करने के लिए है. इसमें अंग्रेजी में लिखा भी है, (Install). 

INSTANT PERSONAL LOAN APP JO GOOGAL PLAY STORE ME KHULA HA YAHA SE AAP APP KA HARE PATI PAR CLICK KAR INSTALL KAR SAKTE HA.

 

 https://loankarj.com/पर्सनल-लोन-मिनटों-में-कैस/
मिनटों में लोन कैसे लें
online – loan

अर्जेंट, फटाफट लोन के लिए आवश्यक योग्यता क्या है? What are the eligibility for instant, urgent loan?

1 लोन लेने वाले की उम्र 18 से 60 वर्ष

2 गैर नौकरीपेशा के लिए 21 से 21 से 56 साल

3 लोन लेने वाले की सैलरी कम से कम 15 हजार रुपये प्रति माह होनी चाहिए.

4 कारोबारियों के लिए 15 लाख रुपये प्रति वर्ष का ट्रांजेक्शन होना चाहिए.

5 नौकरीपेशा के लिए कम साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए.

6 बिजनेस मैन के लिए कम से कम दो साल का बिजनेस के क्षेत्र में होना जरूरी है.

7 क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना जरूरी है.

गूगल प्लेस्टोर(Google play storeमें लोन प्रदान करने वाली ढेर सारी कंपनियों की लिस्ट सूची(list)

गूगल प्लेस्टोर(Google play store) में लोन प्रदान करने वाली ढेर सारी कंपनियों की लिस्ट सूची(list) होती है. अगर आप टाइप नहीं कर सकते हैं तो गूगल माइक में बोल कर भी पर्सनल लोन(instant personal loan) प्रदान करने वाली दर्जनों कंपनियों की सूची देख सकते हैं. 

 https://loankarj.com/पर्सनल-लोन-मिनटों-में-कैस/
पर्सनल लोन
online- loan

 

इन कंपनियों में से किसी एक कंपनी को आप अपनी समझदारी से, मैं समझदारी इसलिए कह रहा हूं की हर कंपनी अपने- अपने हिसाब से ब्याज दर और अन्य शर्तें रखती है। अब कंपनियों के बारे में पता लगाने के ढेर सारे तरीके है.

सबसे पहले तो उसकी रेटिंग देख सकते हैं जो उसके एप पर ही दिया गया होता है. इसके साथ ही उसके प्रोफाइल को पढ सकते है. ऐप के लोगो के नीचे एक ऐरो यानी तीर का निशान होता है जिसपर क्लिक करेंगे तो कंपनी की ओर दिये जाने वाले लोन के बारे में पूरी जानकारी दी गयी होती है.

INSTANT PERSONAL LOAN APP ME ABOUT DIS APP KE AAGE TIR KA NISHAN PAR CLIK KARE COMPANY KE BARE ME JANNE KE LIYE

 

 https://loankarj.com/पर्सनल-लोन-मिनटों-में-कैस/
पर्सनल लोन कैसे पाएं
online-personal-loan


इसके अलावा आप लोगों के दिये गये रिव्यू भी देख सकते हैं. कंपनी का चयन करने के बाद कंपनी के ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें. यह एक क्लिक में आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा.

कंपनी की जांच परख करने के बाद ऐप डाउनलोड करे :

एप डाउनलोड करने पर ये आपसे सबसे पहले अपना लैंग्वेज यानी भाषा का चयन करने के लिए आप अनुरोध करेगा. हिंदी या इंग्लिश तो सभी एप में होता ही. इसके अलावा अन्य दूसरी भाषाओं का भी सुविधा होती हैं. भाषा चयन के बाद आपसे आपके मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन यानी मोबाइल नंबर की पहचान करेगा. इसके लिए कंपनी की ओर से आपके मोबाइल पर एक ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाता है.

इसे डालने के बाद आपसे यह पूछा जाता है कि आप कितना लोन लेना चाहते हैं. लोन की राशि की जानकारी प्रदान करने के बाद आपसे यह पूछा जाता है कि आप नौकरी पेशा हैं या कारोबारी. इन सबके बाद आपसे आपका पैन, कार्ड आधार कार्ड नंबर लिया जाता है.

 

 https://loankarj.com/पर्सनल-लोन-मिनटों-में-कैस/
मिनटों में पाएं पर्सनल लोन
urgent- personal- loan

इन दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए भी कहा जाता है. अगर आप नौकरी पेशा है तो कंपनी के नाम, पते, फोन नंबर, सैलरी सर्टिफ़केट यानी वेतन कितना मिलता है. इसके बारे में आपको कागज अपलोड करना पड़ सकता है. आपको उस बैंक खाते का नंबर देना होता है जिसमें आपकी तनख्वाह आती है.

इस बैंक की पूरी जानकारी आपसे ली जाएगी ताकि उसी जानकारी के आधार पर आपको लोन उसी बैंक में प्रदान किया जाता है. आपके बैंक से जुड़ी जानकारी में मुख्य रूप से बैंक की शाखा का नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी कोड शामिल होता है.
इन सब जानकारी और दस्तावेज़ देने के बाद आपको बताया जाता है कि आपका लोन स्वीकृत कर लिया गया है. नीचे स्क्रीन शॉट देखें, इसमें बताया जा गया है कि आपका लोन पास हो गया है.
जैसा कि इसमें 8500 रुपये का लोन पास हुआ है. यह लोन 60 दिनों के लिए स्वीकृत किया गया है. आपकी जानकारी के लिए यह बताना जरूरी है कि तुरंत या फटाफट पर्सनल लोन(INSTANT PERSONAL LOAN) काफी कम समय के लिए होता है. यह लोन हफ्ते भर से लेकर कुछ महीने तक के लिए होता है.

 

 https://loankarj.com/पर्सनल-लोन-मिनटों-में-कैस/
मिनटों में कैसे लें पर्सनल लोन
online-personal-loan

 

आपके ऐप में पास किये गये लोन को स्वीकृत(ACCEPT) या खारिज(REJECT) करने के लिए कहा जाता है. अगर आप उसे रिजेक्ट यानी खारिज करते हैं तो यह पूरी प्रक्रिया वहीं खत्म हो जाता है लेकिन अगर आप से एक्सेप्ट यानी मंज़ूर करते हैं तो लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जाती है.

 https://loankarj.com/पर्सनल-लोन-मिनटों-में-कैस/
पर्सनल लोन पाएं फटाफट
urgent-personal-loan

और आपसे एक लोन एग्रीमेंट यानी सहमति पत्र को स्वीकृत करने के लिए कहा जाएगा. सहमति पत्र में कंपनी की ओर से शर्तें रखी जाती है, जिसमें ब्याज दरों को लेकर बातें लिखी होती है.

साथ ही इसमें ये भी लिखा होता है कि लोन न चुकाने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है या आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. ये सब बातें इसमें शामिल होती हैं. ये कई पेज यानी पृष्ठों में होती है और आखिर में एक छोटा सा बॉक्स होता है जिसमें आपको क्लिक करना होता है यानी उसमें सही का निशान लगाना होता है.

यानी कि आपने इन शर्तों को स्वीकार किया. सहमति पत्र को स्वीकार करने के कुछ ही देर बाद आपको आपके खाते में लोन राशि भेजने का मैसेज दिया जाता है. इस तरह आप लोन प्राप्त कर इसे जरूरत के कामों में  इस्तेमाल या खर्च कर सकते हैं.

 

 https://loankarj.com/पर्सनल-लोन-मिनटों-में-कैस/
पर्सनल लोन मिनटो में लें
urgent-personal- loan

 PERSONAL LOAN PROCESS KE BAD ISE CANCEL KIYA JA SAKTA HA

पर्सनल लोन प्रक्रिया (PROCESS) आगे बढाने के बाद किसी भी समय लोन सहमति पत्र पर(LOAN AGREEMENT SIGN) करने से पहले तक इस लोन लेने की प्रक्रिया (PROCESS) को रद्द (CANCEL) किया जा सकता है. ऑनलाइन रद्द करने के लिए एप में सुविधा दी गयी होती है. 

लोन प्रोसेस करने के दौरान उसे कैंसिल भी कर सकते हैं : 

आप कैसिल के निशान पर क्लिक कर इसे रद्द या कैसिल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप कस्टमर केयर को लोन प्रक्रिया रद्द करने के लिए कह सकते हैं. लोन के पास होने के बाद इसे एक्सेप्ट करना या रिजेक्ट करना आपके हाथ में होता है. 
सैलरी पर्सनल लोन लेने के बाद किसी कर्जधारक की मौत हो जाती तो उसके परिजनों को लोन चुकाने की जरूरत नही पड़ती है. आज के समय में लगभग सभी बैंक या लोन प्रदान करने वाली गैर बैकिंग वित्तीय संस्थान पर्सनल लोन प्रक्रिया के दौरान ग्राहकों से बीमा करवा लेती है .

ताकि लोन चालू रहने के दौरान अगर कर्जधारक की मौत हो जाती है तो कंपनी उस बीमा कंपनी से शेष राशि आसानी से प्राप्त कर सके. इसलिए लोगों को इसके बारे में सोचने की कोई जरूरत नही है.

 

 https://loankarj.com/पर्सनल-लोन-मिनटों-में-कैस/
पर्सनल लोन फटाफट प्राप्त करें
urgent- personal -loan 

 पर्सनल लोन का ब्याज दर कई बातों पर निर्भर करता है:पर्सनल लोन का ब्याज दर कई बातों पर निर्भर करता है जिसमें सबसे पहली बात आपकी नौकरी है.  और इससे भी महत्वपूर्ण सिबिल स्कोर है.

बगैर सिबिल स्कोर के लोन का मिलना मुश्किल होता है. किसी भी तरह के लोन को प्राप्त करनेक लिए सिबिल स्कोर का होना जरूरी है.  बैंक ये देखती है कि आप कहां नौकरी करते है यानी आपकी नौकरी कितनी पक्की है.

इसलिए सरकारी नौकरी करने वालों को बड़ी आसानी से लोन मिल जाता है और उनका ब्याज दर भी बहुत कम होता है. इसी तरह अगर आप टाटा में काम कर रहे है या किसी बड़ी कंपनी में काम कर रहे तो आपको लोन आसानी से और बहुत कम ब्याज दर पर मिल जाएगा.  

दूसरी बात है कि आपकी आय कितनी है बैंक यह भी देखती है. साथ में क्रेडिट या सिबिल स्कोर भी देखती है. अगर सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है आपका चेक कभी बाउंस नही किया, आपने पूर्व में लिये गये लोन काे समय पर चुका दिया है तो आपको कम ब्याज दर पर अधिक लोन राशि मिल सकती है. 

भारत में  इस्टेंट लोन  प्रदान करने वाली कुछ कंपनियों की सूची(list): 

ऐप
ब्याज दर
अधिकतम लोन राशि
ऐप रेटिंग
0 से 29.95%
1000 से 200000
4.6
Creditt
 
 
5000 से 25000
4.0
Money View 
1.33%
10000 से 500000
4.3
Dhani
12सलाना
— से 1500000
4.1
Early Salary
2 से 2.5%
3000 से 200000
4.2
1 .75 %से लेकर
5000 से 200000
4.2
IDFC FIRST
00–00
00- 00
4.4
Home Credit
2.4 से 3.3%
 
10000 से 200000
4.2
 
Bajaj Finserv
 
12.99से शुरू
2500000
4.5
MoneyTap
 
1.08 से 2.03%
3000 से 500000
4.3
CashBean
 
00 से लेकर 33%
1500 से 60000
4.2
Ucash
 
 
2000 से 25000
4.3
Money Enjoy
 
 
 
2.6
Kreditzy
 
29.95%
1000 से 100000
4.7
RapidRupee
 
12%
1000 से 60000
4.4
CrediME
 
35%
2000 से 20000
4.4
Z2P
 
25%  से 72%
1000 से 15000
4.3
MoneyMore
 
33%
5000
4.5 
NanoCred
 
33%
1000 से 50000
4.0
Cash Panda
 
36%
2000 से 200000
3.9
PaySens
 
18% से 36%
5000 से 500000
3.9
EarlySalary
 
29.95%
1000 से 200000
4.2
mPokket
 
3.5% 5 %
500 से 10000
4.4
MiCredit
 
 
200000
4.3
Flexi Money
 
24%
2000  से 10000
4.5
Rupee Loan
 
00 से लेकर  36%
1500 से  35000
3.8
Cash Thru Mobile
 
1.5 % से 3.0 %
1500 से 50000
4.3
Loanflix
 
36%
1000 से  200000
4.7
NIRA
1.5 से 3 %
2500 से 100000
4.4
Credicxo
35%
1000 से 25000
4.6
निष्कर्ष : मोबाइल ऐप से इंस्टेंट यानी फटाफट लोन लेना बहुत आसान है. 
यदि आपके पास एंड्रायड मोबाइल है और आपका सिबिल स्कोर है. तो आप आसानी लोन ऐप के माध्यम से चंद मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं. 
keyword : instant / urgent personal loan instant, urgent personal loan, fatafat personal loan app, install, google play store,  download, loan process, credit , cibil score, loan app    
समाप्त 

Leave a Comment