Mobile app Se Online instant Loan kaise le ये प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है उनसब के लिए जो पर्सनल लोन लेना चाहते हैं. पर्सनल लोन की जरूरत हम सभी को जीवन के किसी ना किसी मोड़ पर जरूर पड़ती है.
instant loan लोन लेना बहुत ही आसान है. मोबाइल ऐप से आप फटाफट या इंस्टेंट लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना आवश्यक है. स्मार्ट का मतलब एड्रॉयड बेस या आईओएस (IOS) आधारित फोन होता है. आजकल एंड्रायड फोन सभी के पास होता है.
एंड्रायड फोन में सुविधाएं अधिक होती है. इस मोबाइल फोन की मदद से आप ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसके लिए भी फोन में इंटरनेट होना चाहिए, तभी आप बैंक या फाइनेस कंपनियों से जुड़ पाएंगे.
यह तो हो गई फोन की बात. अब इसके साथ आपके पास कुछ दस्तावेज भी होने चाहिए जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड वगैरह. इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है कि आपका सोर्स ऑफ इनकम होना चाहिए.
यानी की आप नौकरी पेशा हों या बिजनेस कर रहे हों. इसका प्रमाण आपको देना होगा. अगर नौकरी करते हैं तो इनकम सर्टिफिकेट या सैलरी स्लिप देना होगा.
Mobile app se kaise le personal loan/ मोबाइल ऐप से लोन कैसे लें
ऑनलाइन पर्सनल लोन (online personal loan) लेना बहुत ही आसान हो गया है. मोबाइल की मदद से इंस्टेंट (instant) पर्सनल लोन (personal loan) तो मिल जाता है. इससे अपने जरूर काम को पूरा करने में काफी मदद मिलती है.
हां, एक बात जरूर है कि यह आपके जेब पर भारी पड़ता है. ऑनलाइन इंस्टेंट (instant) लिये गये लोन पर ब्याद दर बहुत अधिक वसूल किया जाता है. इंस्टेंट (instant) लोन पर महीने के आधार पर उंची दरों से ब्याज वसूला जाता है. साथ ही कई सारे चार्जेज(शुल्क) भी आपसे वसूले जाते हैं. हांलाकि आपत स्थिति में ये लोन बहुत हेल्पफुल होता है.
मोबाइल ऐप(app) से ऑनलाइन (online) लोन कैसे लें ? Mobile app Se Online instant Loan kaise le
अगर आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, जैसे जरूरी सभी प्रमाण पत्र है तो अपने मोबाइल से तुरंत ऑनलाइन पर्सनल लोन (online personal loan) बहुत आसानी से ले सकते है. लेकिन आप मोबाइल से पर्सनल लोन लेने से बचे क्योंकि इस लोन पर वसूला जाने वाला ब्याज दर बहुत अधिक होता है.
इंस्टेट लोन लेने का सही तरीका क्या है?
अगर आपको तुरंत स्मॉल इंस्टेंट लोन चाहिए तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अपने अपने मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर (Google Play store) में जाये और इंस्टेंट लोन (instant personal loan) टाइप करे.
सर्च करने पर एक दो नहीं बल्कि दर्जनों पर्सनल लोन प्रदान करने वाली कंपनियों की लिस्ट आ जाएगी. इनमें से सबसे विश्वसनीय लोन प्रदान करने वाली कंपनी के ऐप को डाउनलोड कर कर लें. डाउनलोड करने के बाद इसे आपको लॉग इन करना होगा. फिर इसमें कुछ नीजि जानकारी देनी होगी.
इसके बाद इसमें आपको अपने व्यवसाय या नौकरी पेशा हैं तो नौकरी संबंधी जानकारी, घर परिवार, मकान समेत निजी जानकारी पूछा जाएगा. ये सब प्रक्रिया पूरी होने पर आपको लोन प्रदान करने वाली कंपनी की और से एक मैसेज दिया जाएगा कि congratulation(बधाई हो) आपका लोन पास हुआ.
अगर लोन पास नहीं होता है तो इसके बारे में भी जानकारी दी है कि आपका लोन स्वीकृत या पास नहीं हुआ. अगर आप लोन लेने के योग्य पाए जाते हैं तो लोन पास कर दिया जाता है. लोन की राशि कुछ भी हो सकता है.
यह आपके प्रोफाइल पर निर्भर करता है. मोबाइल ऐप से आप एक दो हजार रुपये से लेकर लाखों रुपए का लोन ले सकते हैं. लोन पास होने पर आपके पास मैसेज आते हैं. ये देख कर आप बहुत खुश हो जाते है.
आप तुरंत लोन एग्रीमेंट साइन कर लोन प्राप्त कर लेते हैं लेकिन क्या आपने इस लोन की ब्याज दरों के बारे में पता होता है. अगर नहीं तो पहले लोन की ब्याज दर के बारे में पता करें. फिर लोन एग्रीमेंट साइन करें.
आजकल बहुत सारी फाइनेंस कपनियां है जो भारी इंस्टेंट लोन पर भारी ब्याज दर वसूल करती है. यही नहीं इसके साथ प्रोसेसिंग फीस भी ग्राहक से ही वसूला जाता है. ऐसे में मोबाइल फोन से इंस्टेल लोन लेन से पहले आप सावधानी बरतें. लोन की ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस आदि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही लोन लें.
नही तो एक बार ऐसा कर के देखिये. ऑनलाइन पर्सनललोन ( online personal loan) प्रदान करने वाली कंपनियां तो लाख दावे करती है कि हम तो बस इतना ही ब्याज लेते है लेकिन इसके साथ अन्य चार्जेज जैसे प्रोसेसिंग फीस व अन्य फीस जुड़े होते हैं जिसे आखिरकार आपको ही भरना होता है.
ऑनलाइन पर्सनल लोन (Online Personal loan) की ब्याज दर क्या है? What is the interest rate for online personal loan?
आकलन करना बहुत ही आसान है. आप गूगल प्ले स्टोर से ईएमआई (EMI CALCULATOR) डाउन लोड करे. इसमें जो आपने लोन लिया है उसकी राशि डालें. फिर समय(महीना, साल) डाले और ब्याज दर आप अपने एक अनुमान से डाले. इस तरह फिर ईएमआई चेक करे, देखे की ये कितना दिखा रहा है .
अगर ये ईएमआई आपके लोन प्रदान करने वाली कंपनी से कम है तो आप अपने कैलकुलेटर में ब्याज दर को तब तक बढाये या घटाये जब तक कि ये आपके लोन ईएमआई के बराबर न हो जाये.
फिर आप कैलकुलेटर में उसका ब्याज दर देखे, तो पायेंगे कि उसका ब्याज 32फीसदी, 34 प्रतिशत, 36फीसदी तक भी हो सकता है. जबकि बैंकों में सामान्यतया ये ब्याज दर 12प्रतिसत से लेकर 24 तक रहता है.
इस तरह इस्टेंट लोन प्रदान करने वाली कंपनी आपसे बैंको पर दिये जाने वाले ब्याज दर से दुगने दर से ब्याज वसूल करती है. इस्टेंट/फटाफट लोन ज्यादातर गैर बैंकिग वित्तीय कंपनियां (NBFC) ही प्रदान करती है. ऐसे में आप जब भी लोन ले पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद ही लोन लें.
निष्कर्ष : मोबाइल से इंस्टेंट लोन लेना कभी कभी बहुत जरूरी हो जाता है. हालांकि इसका ब्याज दर बहुत अधिक होता है. ब्याज के अलावा लोनप प्रदान करने वाली कंपनी कई तरह के चार्जेज भी वसूल करती है. इसलिए आपको संभलकर यानी छानबीन करने के बाद भी ऐप से इंस्टेट लोन लें.
यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैं या इस पोस्ट के बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट करें. यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर कीजिए, जिससे दूसरों को भी मदद मिल सके. धन्यवाद.
keyword : Mobile app se kaise le personal loan ,online personal loan , instant personal loan app, byaj, online personal loan kaise le
ऑनलाइन लोन जुड़ी और भी ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर जाएं –
ये भी पढ़ें- श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे ले, 2024 ब्याज दर, दस्तावेज, योग्यता क्या है
समाप्त