mudra loan kya ha ?

मुद्रा लोन योजना क्या है ? प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भारत सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्ष 2015 में मुद्रा योजना शुरू की थी. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार यानी आत्मनिर्भर बनाना था. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तहत बगैर किसी गारंटी के लोन प्रदान किया जाता है.इसके तहत लोगों को अलग अलग तीन प्रकार के लोन प्रदान किये जाते हैं. 

मुद्रा लोन योजना क्या है ?

मुद्रा लोन योजना क्या है ? ये प्रश्न उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो सरकार से ऋण लेकर अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं. सरकार निम्म आय वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य इस योजना की शुरुआत की थी. आज के समय में ये लोन बहुत ही विश्वसनीय और कारोबार शुरू करने के लिए से बेहतर माना जाता है.

 

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/mudra-loan-kya-ha.html
 mudra -loan -kya- ha

 

मुद्रा लोन लेकर लोग अपने अनुभव के आधार पर अपने-अपने क्षेत्रों में जिसमें उन्हें पारंगत हासिल है उस क्षेत्र में अपना व्यवसाय कारोबार उद्यम लगाते हैं.व्यवसाय या कारोबार को शुरू कर इससे कुछ धन कमा कर के खुद के पैर पर खड़ा हो सके.जो लोग पहले से किसी न किसी उद्यम से जुड़े हैं वे अपने व्यवसाय को और आगे ले जा सके. 

कई ऐसे कारोबारी भी है जो आर्थिक तंगी के कारण व्यवसाय नही चला पा रहे हैं तो ऐसे लोग के लिए भी ये लोन किसी वरदान से कम नही है.ऐसे लोग भी इस भी योजना का लाभ उठा सकते हैं.

योजना का मुख्य उद्देश्य :

योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्यमों को बढावा देना है.

छोटे उद्योगों के जरिए रोजगार का सृजन करना है.

महिलाओ को उद्योग जगत में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना है.

अगर आप भी कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं यो लोन बहुत ही अच्छा है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ :

मुद्रा योजना के तहत बगैर किसी गारंटी के लोन प्रदान किया जाता है.सबसे बड़ी बात है लोन के लिए आपसे किसी प्रकार का अलग से कोई प्रोसेसिंग चार्ज नही लिया जाता है. जैसा कि किसी अन्य लोन लेने पर आपसे प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती है.

कौन ले सकता है मुद्रा योजना का लाभ

एक सामान्य नागरिक जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है,वह ये लोन ले सकता है.यदि कोई मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो वो भी इस लोन का लाभ उठा सकता है.

मुद्रा लोन किस प्रकार के होते हैं ?

मुद्रा लोन तीन प्रकार के होते हैं. 

1 शिशु लोन:

शिशु लोन के तहत उन लोगों को लोन प्रदान किया जाता है जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं यान की पहली बार अपना खरवार स्थापित करना चाहते हैं इसके तहत अधिकतम 50000 का लोन दिया जाता है लोन को 5 वर्ष की अवधि किधर में आने से लौट आना होता है इसकी ब्याज दर बहुत कम होती है

2 किशोर लोन :

इस नोन के तहत उन लोगों को लोन दिया जाता है जो पहले से व्यवसाय कर रहे हैं उनका किसी न किसी तरह का व्यवसाय पहले से स्थापित है इसके तहत 500000 तक का लोन प्रदान किया जाता है इसका ब्याज दर अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग होते हैं सरकारी बैंकों में इसका ब्याज दर बहुत ही कम होता है

3  तरुण लोन :

यह उन लोगों के लिए है जिनका पहले से कोई कारोबार है और वह उसे और बढ़ाना चाहते हैं.ऐसे व्यापारियों के लिए तरुण लोन के तहत लोन प्रदान किया जाता है.इस योजना के तहत 500000 से 1000000 रुपए के बीच लोन दिया जाता है.

किन क्षेत्रों के लिए ये लोन दिया जाता है ?

1व्यावसायिक वाहन :जैसे कि ट्रैक्टर ऑटो रिक्शा टैक्सी चोली पावर टिलर माल ढोने वाली गाड़ियां ई-रिक्शा आदि कमर्शियल वाहनों के लिए यह लोन दिया जाता है.

2सर्विस सेक्टर : सर्विस सेक्टर के लिए दिया जाता है इसके तहत सैलून खोलने के लिए जिम जाने के लिए

छोटे उद्यम :

जैसे कि टेलर की दुकान के लिए दवाई की दुकान के लिए किसी चीज की रिपेयरिंग की दुकान की ड्राई क्लीन जाने के लिए फोटोकॉपी की दुकान ऐसे कई सारे व्यवसाय छोटे-मोटे है.इन सबके लिए लोन दिया जाता है.

दुकान : इसके अलावा व्यापारियों और दुकानों खोलने के लिए, दुकान में माल बढाने के लिए ये लिए दिया जाता है.

उपकरणों की खरीद : उपकरणों की खरीद  के लिए जैसे छोटे मोटे सामानो के निर्माण में सहायक उकरणों की खरीद के लिए भी ये लोन दिया जाता है.

कृषि व्यवसाय : जैसे मधुमक्खी पालन, मछली पालन, फूड प्रोसेसिंग इकाइयां, कटाई छटाई, पशुधन, डेरी से जुड़े व्यवसाय आदि के लिए ये लोन दिया जाता है.

 

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/mudra-loan-kya-ha.html
 mudra -loan -kya- ha

मुद्रा लोन के लिए जरूरी दस्तावेज/ डाक्यूमेंट्स क्या है ?

बिजनेस प्लान

आवेदन पत्र

आवेदक और सह-आवेदक के फोटो 

आवेदक और सह-आवेदक की केवाईसी/ KYC डॉक्युमेंट्स / दस्तावेज

पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड,

मतदाता पहचान पत्र 

पासपोर्ट 

ड्राइविंग लाइसेंस आदि 

निवास प्रमाण पत्र जैसे 

आधार कार्ड 

मतदाता पहचान पत्र 

पासपोर्ट 

टेलीफोन बिल 

आय प्रमाण पत्र आइटीआर फॉर्म 16 सीट 

लाइसेंस रजिस्ट्रेशन 

जीएसटी आदि व्यवसाय/ कार्यालय का प्रमाण पत्र (यदि जरूरत हो तो ) रजिस्ट्रेशन लाइसेंस या प्रमाण पत्र (यदि हो कोई हो तो)

क्या महिलाओ के लिए विशेष लाभ है ?

हां, महिलाओं के लिए विशेष ध्यान दिया गया है.इस योजना के तहत महिलाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाता है.महिलाओं को वरियता(प्रायोरिटी) दी जाती है.यदि महिला आवेदक हो तो उन्हें पहले यह लोन प्रदान किया जाता है.

मुद्रा लोन के लिए आवेदन कहां करें  ? कैसे करें ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप भारत सरकार के एक वेबसाइट एम यू डी आर ए डॉट ओआरजी डॉट इन है.यहां आप को एक फॉर्म मिलेगा ये फॉर्म डाउनलोड करें और इसमें सभी आवश्यक जानकारी डाल कर इसे आगे भेजें.

मुद्रा योजना से जुड़े कुछ प्रश्न :

कौन-कौन से बैंक मुद्रा लोन प्रदान करते हैं ?

उत्तर : प्राइवेट और पब्लिक दोनों क्षेत्रों के कमर्शियल बैंक मुद्रा लोन प्रदान करते हैं.कुछ क्षेत्रीय बैंक ग्रामीण बैंक आरआरबी भी है जो मुद्रा लोन प्रदान करते हैं.ब्याज दरें और लोन प्रदान करने की योग्यता एक बैंक से दूसरे बैंक में थोड़ा भिन्न है.आपको लोन के लिए आवेदन करने से पहले कुछ अलग-अलग बैंकों की आवश्यक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए

लोन की भुगतान की अवधि क्या है ?

उत्तर : मुद्रा लोन की भुगतान की अधिकतम अवधि 5 वर्ष है.

मुद्रा लोन के तहत कितना लोन दिया जाता है ?

उत्तर :मुद्रा लोन के तक न्यूनतम 50000 रुपये और अधिकतम 1000000 रुपये दिया जाता है.

क्या अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग ब्याज दरे हैं ?

उत्तर : हां ,अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर अलग-अलग है यह आपके प्रोफाइल पर भी निर्भर करता है.तीनों लोन जैसे शिशु लोन किशोर लोन और तरुण लोन इनके व्याज अभी अलग-अलग हैं.

क्या महिलाओं के लिए कोई विशेष मुद्रा योजना है ?

उत्तर : हां ,यूनाइटेड महिला उद्यमी योजना मुद्रा योजना का एक हिस्सा है.इसके तहत उत्पादन निर्माण सेवा से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों से जुड़ी महिलाओं के लिए आवेदन कर सकती है या योजना विशेष प्रकार से महिला उद्यमियों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से दिया जाता है.

क्या मुद्रा लोन के लिए कोई आरक्षण है ?

उत्तर :  नहीं , मुद्रा लोन के लिए कोई आरक्षण नहीं है.जो भी योग्य है वह लोन प्राप्त कर सकता है.

यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैं या इस पोस्ट के बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट करें.यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर कीजिए जिससे दूसरों को भी मदद मिल सके. धन्यवाद.

इसे भी पढ़े- मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? How to Apply Mudra Loan Online?

समाप्त 

Leave a Comment