मुद्रा लोन न मिलने पर क्या करें ? मुद्रा योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत सजग हैं. वह भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं.तभी उन्होंने आत्मनिर्भर भारत भारत को एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने सम्बन्धी एक दृष्टि (विजन) दिया है.
mudra loan na mile to kya kare ?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) मोदी सरकार की सबसे खास योजनाओं में से एक है. प्रधानमंत्री श्री नरेंन्द्र मोदीजी चाहते हैं कि हर इच्छुक नागरिक को यह लाभ मिले.mudra loan na mile to kya kare ? मुद्रा लोन किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए एक महत्वपूर्ण लोन है. कोई भी भारत नागरिक जो इसकी योग्यता पर खड़ा उतरता हो लोन ले सकता है. सरकार इस लोन पर कई तरह की छूट देती है.
mudra – loan |
मुद्रा योजना के तहत बीते साल में करीब 15 लाख करोड़ रुपये का आवंटन छोटे उद्योगों उद्यमियों में किया गया.आंकड़े के अनुसार लगभग 70 परसेंट महिलाओं को यह लोन दिया गया.
यदि आपने भी लोन के लिए आवेदन दिया था और आपको अभी तक लोन नहीं दिया गया है तो इसकी शिकायत कर सकते हैं.कई बार ऐसा भी देखा गया है कि संबंधित बैंक के कर्मचारी आप से रिश्वत आदि की मांग करत हैं
और रिश्वत नही देने पर लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट कर देते हैं या पेंडिंग में डाल देते हैं.आपको के लिए तरह तरह के हथकंडे आपनाते हैं। तो ऐसे में आपको डरने की जरूरत बिल्कुल नही है.सरकार ने ऐसे रिश्वतखोरो के लिए भी उपाय कर दिया है.
आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.इस संबंध में विशेष रुप से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.हर राज्यों के लिए नंबर अलग अलग नंबर जारी किया गया है.
इसके साथ ही ईमेल आईडी भी जारी किया गया है जिन पर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.इसपर शिकायत करने के बाद आपकी समस्या तुरंत दूर हो सकती है.
कितना मिलता है मुद्रा लोन ?
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन प्रकार के लोन प्रदान किए जाते हैं.ये लोन है शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन.
शिशु लोन के तहत आप 50000 तक लोन ले सकते हैं. इसी तरह किशोर लोन के तहत आप 50000 से 500000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं.और आखिर में तरुण लोन के तहत 500000 से 1000000 रुपये तक का लोन पा सकते हैं.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन पर वसूला जाने वाला ब्याज अलग अलग बैंको का अलग अलग हैं.ब्याज दर लोन की राशि और इसके भुगतान की अवधि पर निर्भर करती है.
ब्याज दर बैंक के हिसाब से 12-18 फीसदी तक हो सकती है.हालांकि सामान्यरूप से 10 से 12 फीसदी का ब्याज वसूला जाता है.
ये हैं शिकायत नंबर
राष्ट्रीय स्तर के लिए जारी किए गए नंबर- 1800-180-1111 और 1800-11-0001.इन पर पूरे देश में कहीं से भी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश – 18001027788, उत्तराखंड – 18001804167, बिहार – 18003456195, छत्तीसगढ़ – 18002334358, हरियाणा – 18001802222, हिमाचल प्रदेश – 18001802222, झारखंड -18003456576, राजस्थान – 18001806546, मध्य प्रदेश – 18002334035 और महाराष्ट्र – 18001022636 के इन नंबरों पर शिकायत की जा सकती है।
मुद्रा लोन के लिए कैसे करें अप्लाई ?
यदि आप मुद्रा योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो आप खुद से अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आप पहले अपना कैटेगरी खुद से तय करे कि किस केटेगरी के लिए आप योग्य हैं.कहने का मतलब है कि मुद्रा योजना के तहत तीन प्रकार के लोन है.
mudra – loan |
पहले खुद कैटेगरी तय करें कि आपको कितना लोन चाहिए.इसके बाद लोन आवेदन के लिए आपको मुद्रा योजना की वेबसाइट पर फॉर्म भरना होगा.इसके लिए आप सरकारी वेबसाइट https://www.mudra.org.in/पर जाएं और यहां से लोन के लिए आवेदन करें.
यदि आपको लोन न दिया जाए या लोन के एवज में आपसे कोई रिश्वत मांगे तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.
बैंकों के नाम और उनके नंबर और ई-मेल आईडी
1. Allahabad Bank 033-22622883,Ho.Sme@allahabadbank.in
2.Andhra Bank 040-23252352 sme@andhrabank.co.in
3.Bank of Baroda 022-66985857 GM.SME.BCC@bankofbaroda.com
4.Bank of India 022-66684839 , Mina.Das@bankofindia.co.in
5.Bank of Maharashtra 02025614206, 020-5614264 Dgmpri@mahabank.co.in
6.Canara Bank 080-22248409 madhavarajd@canarabank.com
7.Central Bank of India, 022-61648740, dgmmsme@centralbank.co.in
8. Corporation Bank, 0824-2861412, 2861821 hosme@corpbank.co.in
9.Indian Bank, 044-28134542 , veeraraghavan.b@indianbank.co.in
10.Indian Overseas Bank ,044-28889250 ,anilkumarloothra@iobnet.co.in
11.Punjab & Sind Bank, 011-25812931 , HO.PS@PSB.CO.IN
12.Punjab National Bank, 011-23312625,neerja_kumar@pnb.co.in
13.State Bank of India, 022-22740510 ,gm.micofinance@sbi.co.in
14.Syndicate Bank, 080-22204564, corbd@syndicatebank.co.in
15.UCO Bank , 033-44558027 , msme.calcutta@ucobank.co.in
16.Union Bank of India, 022-22892201,
pnarasimharao@unionbankofindia.com
17.United Bank of India 033-22480499,gmact@unitedbank.co.in
इसे भी पढ़े-मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? How to Apply Mudra Loan Online?
समाप्त