Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wp-table-builder domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/loankarj/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wp-table-builder domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/loankarj/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Student Loan Kaise Le ? — Loankarj

student loan kaise le ?

स्टूडेंट लोन कैसे लें?student loan kaise le ये प्रश्न अधिकांश स्टूडेट पूछते हैं. कॉलेज लाइफ में अधिकांश स्टूडेंट को पैसे की जरूरत पड़ती है. कुछ स्टूडेंट को मौज मस्ती के लिए पैसों की जरूरत होती है तो कुछ को पढ़ाई लिखाई के लिए या फिर फीस भरने के लिए.

स्टूडेंट लोन (student loan ) को कॉलेज में पढाई के दौरान रुपये-पैसे की जरूरत पड़ती है. कुछ ऐसे स्टूडेंट ( student)  होते हैं जो आर्थिक रूप से संपन्न होते हैं. वे तो आसानी से उन जरूरतों को पूरा कर लेते है. लेकिन कई स्टूडेंट ऐसे होते है जिनके पास कॉलेज की फीस भरने  का पैसा नही होता है.

इसे भी पढ़े –   कौनसे कोर्स पर मिलता है एजुकेशन लोन

ऐसे स्टूडेंट को सेमेस्टर छोड़ना पड़ता है। बहुत ऐसे भी होते हैं जो पैसे की कमी के कारण एग्जाम नही दे पाते हैं. इन परिस्थितियों में स्टूडेंट (student loan ) लोन बहुत ही मददगार साबित होता है.

स्टूडेंट लोन क्या है ? what is student loan?

स्टूडेंट लोन क्या है? इसके बारे में तो आपने जान लिया. अब जाने की स्टूडेंट लोन कैसे लें. लोन मोबाइल ऐप से मिलता है. गूगल के प्ले-स्टोर (google play store) से आप स्टूडेंट (student) का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ये इंस्टेंट लोन यानी फटाफट/ तुरंत मिल जाता है. आपको ये बता दूं कि ये एजुकेशन लोन नही है. यदि आपके मन मे यह गलतफहमी है तो इसे दूर कर लें. यह लोन बिल्कुल अलग है. 

1. स्टूडेंट लोन से कॉलेज स्टूडेंट को लाभ

2. स्टूडेंट लोन (student loan) 500 से लेकर 50000 रुपये तक  

3. स्टूडेंट लोन कम टाइम के लिए होता है

4. स्टूडेंट को कॉलेज में पढाई के दौरान पैसे की जरूरत पड़ती है

5. स्टूडेंट लोन (student loan ) 30, 60, 90 लेकर 180 दिनों के लिए होते हैं

6. स्टूडेंट लोन लेने के लिए स्टूडेंट किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज का

   छात्र होना आवश्यक 

7. स्टूडेंट (student ) की उम्र स्टूडेंट की 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

स्टूडेंट लोन (student loan) से कॉलेज स्टूडेंट को लाभ:

कॉलेज में फीस (college fees) नही भर पाते है जिससे अपने कैरियर में पिछड़ जाते हैं.

इसे भी पढ़े –    क्या एजुकेशन लोन न चुकाने पर मामला दर्ज हो सकता है ?

लेकिन अब ऐसे स्टूडेंट को निराश होने की जरूरत नही है. ऐसे छात्र अब अपने मोबाइल से ऑनलाइल लोन   (online loan ) ले सकते हैं. 

 

STUDENT LOAN APP
StuCred-Real-Time Student Loan app

 

ऐसे छात्रों को अब पैसे की कमी नही होगी. 

स्टूडेंट लोन   (student loan)  500 से लेकर 50000 रुपये तक : 

स्टूडेंट लोन ऐप से आप 500 से लेकर 50000 रुपये तक लोन ले सकते हैं. अगर आप समय पर लोन चुका देते हैं तो आपकी क्रेडिट धीरे-धीरे बढ़ती जाती है. 

इसे भी पढ़े –    एजुकेशन (EDUCATION LOAN) लोन कैसे लें

इन परिस्थितियों में स्टूडेंट (student loan )स्टूडेंटों के पैसों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई वित्तीय/लोन देने वाली कंपनियां सामने आयी है।लोन बहुत ही मददगार साबित होता है.

स्टूडेंट लोन स्कीम (student loan scheme) क्या है? 

ये कंपनियां मोबाइल ऐप के माध्यम से आनलाइन लोन प्रदान करती है. स्टूडेंट इस ऐप के माध्यम से घर बैठे देश के किसी भी कोने से बड़े ही आसानी लोन ले सकते हैं. स्टूडेंट ये लोन बहुत कम ब्याज दर पर  प्राप्त कर सकते हैं. कुछ कंपनियों ने तो दावा किया है कि वे बगैर ब्याज के लोन उपलब्ध कराते हैं.  

स्टूडेंट लोन  (student loan) की समय सीमा :

स्टूडेंट 30, 60,90 लेकर 180 दिनों के लिए होते हैं.

स्टूडेंट लोन कम समय अवधि के लिए होता है. सामान्य रूप से ये लोन  30, 60,90 लेकर 180 दिनों के लिए होते हैं. 

 

BadaBro- Instant Loans For College Student
BadaBro- Instant Loans For College Student

स्टूडेंट लोन ( student loan) का उद्देश्य छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग करना होता है. जिससे युवा अपने कैरियर को बनाकर अपने परिवार को संभाल सके. यह लोन देश के किसी भी कोने में किसी भी समय प्राप्त किया जा सकता है. यह लोन सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होने का दावा किया जाता है. 

Sahukar- Instant Loan for College Student
Sahukar- Instant Loan for College Student

स्टूडेंट लोन  (student loan )लेने के लिए आवश्यक योग्यता (eligibility) :

1.  स्टूडेंट किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज का छात्र होना चाहिए।

2.   स्टूडेंट की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

 3. स्टूडेंट ग्रेजुएशन कंप्लीट करना है कम से कम महीने बचे हैं।

 

Instant loan for College Student-mPokket
Instant loan for College Student-mPokket

स्टूडेंट लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट:

1.  आधार कार्ड।

2.  कॉलेज आईडी कार्ड।

3.  हाल का मार्कशीट/ कॉलेज द्वारा किसी तरह का फीस प्राप्त करने की रसीद।

4. पैन कार्ड।

5. बैंक खाते का स्टेटमेंट।

6. स्टूडेंट का फोटो।

 

STUDENT LOAN APP
Extra Mudra for Students

स्टूडेंट लोन इन इंडिया, कितना लोन ले सकते हैं ?

स्टूडेंट लोन इन इंडिया बुहत कम है. स्टूडेंट लोन कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 50000 तक लोन ले सकते हैं.अलग- अलग कंपनियों ने अलग- अलग लोन राशि तय किया हुआ है। कोई कंपनी अधिकतम 5000 रुपये प्रदान करती है तो कोई 15000 तक तो कोई 50000 रुपये तक. 

 

Student Loan Adda
Student Loan Adda for personal loan

 

 

स्टूडेंट लोन स्कीम भुगतान की अवधि:

स्टूडेंट लोन को आप बड़ी आसानी से मासिक किश्त (ईएमआई) के रूप में आनलाइन भुगतान कर सकते हैं. लोन ईएमआई (EMI) 30 दिन   60 और  90 दिनो के लिए चुन सकते हैं.

कैसे ले स्टूडेंट लोन/ How to take student loan:

स्टूडेंट सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर  (Google play store) में जाये। और वहां स्टूडेंट लोन टाईप करें. आप  instant student loan  भी टाईप कर सकते हैं। अगर आप टाईप नही कर सकते हैं तो गूगल में माइक में बोलकर सर्च कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर(Google play store) में दर्जनों एप निकल आएगा जो स्टूडेंट लोन प्रदान करता है 

प्रमुख रूप से कुछ ऐप के नाम इस प्रकार हैं।

 student loan app

 

Sahukar  – Instant loan for student.

BadaBro  –   Instant loan for student.

Instant loan for college…

KrazyBee Student Credit

Pocketly

Extra Mudra for Students

StuCred-Real –Time Student

Z2P- Get Instant Loan

 इन ऐप में जिसका ब्याज दर कम हो आप उस ऐप का चयन कर  उसे डाउनलोड करें. उसके बाद इसे इंस्टॉल करें. फिर ये ऐप आपसे आपके बारे में कुछ जानकारी मांगेगा. इसमें आपको अपना परिचय देना होगा. 

इसमें आपसे आधार कार्ड, कॉलेज आईडी, मार्कशीट आदि डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए भी कहा  जाएगा. उसके बाद आप आपसे आपका सेल्फी या  सेल्फी वीडियो  अपलोड करने के लिए कहा जाएगा. यह सब तमाम जानकारी देने के बाद आपको कुछ समय के लिए इंतजार करने के लिए कहा जाएगा. 

इस दौरान कंपनी आपका प्रोफाइल तैयार करती है. कंपनी आपके प्रोफाइल के हिसाब से आपका क्रेडिट लिमिट तय करती है. और इसकी जानकारी एसएमएसस (SMS) या ऐप नोटिफिकेशन से दी जाती है. इसके बाद आपसे लोन की राशि, लोन की समयावधि कि आप कितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं.

लोन के किश्त के बारे में आप से पूछेगी. यह सभी जानकारी देने के बाद आपसे यही पूछेगी कि आप लोन अपने बैंक खाते में लेना चाहेंगे या  पेटीएम वॉलेट में. इसकी जानकारी देने के बाद, सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते हैं मैं ट्रांसफर कर दिया जाता है. 

गौरतलब है कि स्टूडेंट का  क्रेडिट स्कोर   या सिबिल स्कोर नहीं होता है। इसीलिए कंपनी पर्सनल  लाइन ऑफ  क्रेडिट तय करती है. इसे तय करने के कई मापदंड होते हैं।  इसमें स्टूडेंट पॉकेट मनी, एजुकेशन पर खर्च, कॉलेज की फीस, पर्सनल लोन/ खर्च,  हॉस्टल खर्च,  कपड़े पर खर्च एवं अन्य तथ्यों को ध्यान में रखती है.

Sahukar– instant loan for College Student 

साहूकार  लोन ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां से स्टूडेंट रु 500 से रु 5000 तक लोन ले सकते हैं। लोन राशि आपके बैंक खाते या  पेटीएम वॉलेट मैं जमा होते हैं। इस ऐप के तहत आप अधिकतम 90 दिनों के लोन ले सकते हैं। यह  यह ऐप स्टूडेंट से 3%(फीसदी)  महीने की दर  से ब्याज  वसूल करती है.

Sahukar- instant loan for College Student  की विशेषताएं:

स्टूडेंट लोन प्रदान करने वाली इस कंपनी के अनुसार इस ऐप के माध्यम से लोन लेना बहुत आसान है. डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन बहुत आसानी हो जाता है. इस ऐप को इस तरीके से तैयार किया गया है कि यह छात्रों के डाक्यूमेंट का तुरंत वैरिफिकेशन कर लेती है. 

और एक बार इस ऐप पर अकाउंट बन जाने के बाद स्टूडेंट बहुत आसानी से अपने बैंक खाते को इस ऐप से जोड़ लेते हैं. और उसे खाते में लोन प्राप्त करते हैं. ये कंपनी इंटरेस्ट   (ब्याज) फ्री  लोन देने का दावा करती है. ये कंपनी छात्रों से एवज में ब्याज नही लेने का दावा करती है. 

लोन को लेकर किसी भी तरह की परेशानी होने पर कस्टमर केयर (customer care ) बात करने की सुविधा होती है. अगर आप समय पर लोन चुका देते हैं तो आपकी क्रेडिट धीरे-धीरे बढ़ती जाती है। वर्तमान में कंपनी रु. 500 से रु. 30000  तक लोन प्रदान करती हैं.

लोन लेने की यह सुविधा 24 *  7 उपलब्ध है। एक बार आप  इस ऐप में रजिस्टर कर लेते हैं तो तो आप भारत के किसी भी कोने से किसी भी वक्त लोन प्राप्त कर सकते हैं. लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में 60 सेकेंड का वक्त लगता है. कंपनी का दावा है कि यह देश का नंबर वन ऐप है. 

BadaBro instant loan app:

बड़ा-ब्रो इंस्टेंट लोन,  मोबाइल आधारित ऐप है, जो छात्रों को पर्सनल लोन प्रदान करती है. भारत में किसी भी शहर में मान्यता प्राप्त कॉलेजों में पढ़ने वाले 18 वर्ष के अधिक उम्र के स्टूडेंट को लोन प्रदान करती हैं। यह लोन उनके बैंक खाते या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर किए जाते हैं.

स्टूडेंट लोन के फायदे, इस ऐप की विशेषताएं:

यह लोन सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होता है. इसकी ईएमआई  30, 60 या 90दिनों के लिए होते हैं. स्टूडेंट लोन सचमुच में एक ऐसा ऐप है जो कभी कभी स्टूडेंटों को संकट से बचाता है. कई स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो घर से दूर कॉलेज में पढाई कर रहे होते हैं.

उनके माता पिता उनके पास नही होते हैं. जहां रहते है वहां उनका जानने वाले बहुत कम होते है. ऐसे में अगर स्टूडेंट को पैसे की अचानक जरूरत पड़ जाती है तो उनको मदद करने वाला कोई नही होता है। ऐसे समय ये ऐप बहुत ही मददगार साबित होता है.

निष्कर्ष : स्टूडेंट लोन (student loan) कॉलेज में पढने वाले student के लिए बहुत अच्छा ऐप । इससे स्टूडेंट को तत्काल आर्थिक मदद मिल जाती है जिससे student कॉलेज में फीस भरने जैसे जरूरी काम कर पाते हैं. 

keyword : student loan kaise le ? student college me padhai , fees, app download, instant loan, fatafat loan, mobile app se online loan , eligibility, byaj dar free loan.

समाप्त

Leave a Comment