एजुकेशन लोन कैसे लें? how to take educatio loan, ये प्रश्न हर उन पेरेंट्स के लिए चिंता का विषय बना होता है जिनके पास बच्चों की पढ़ाई के लिए ढेर सारे धन इकट्ठा कर नहीं रख पाते हैं.
वर्तमान समय में हायर एजुकेशन बहुत ही महंगा हो गया है. एक सामान्य नौकरीपेशा के लिए अपने बच्चों को प्रोफेशन कोर्स करवाना बड़ा ही कठिन कार्य होता है. व्यावसायिक उच्चा शिक्षा प्रदान करने के लिए आज कल मोटी रकम खर्च करना पड़ती है. शिक्षा का व्यावसायिकरण हो चुका है. यहां तक की सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी दाखिला करवाने में मोटी फीस भरनी पड़ती है.
Education loan kaise le ? कैसे लें शिक्षा ऋण ?
ऐसे student / छात्र एवं छात्राएं जो अपना कैरियर बेहतर बनाना चाहते हैं, लेकिन पैसे की तंगी के कारण वे आगे नही बढ पा रहे तो ऐसे स्टूडेंट को चिंता करने की जरूरत नही है. ऐसे स्टूडेंट एजुकेशन लोन(EDUCATION LOAN) यानी शिक्षा ऋण लेकर अपने सपने को साकार कर सकते हैं.
आज के समय में व्यावसायिक शिक्षा (vocational ) या तकनीकी (technical course) कोर्स प्राप्त करने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए पैसा उनके कैरियर में आड़े नहीं आएगी. जी हां ऐसे छात्रों के लिए बैंक की ओर से आसान शर्तों पर एजुकेशन लोन (EDUCATION LOAN) यानी शिक्षा ऋण की व्यवस्था है। बैंकों ने एक नही कई प्रकार के एजुकेशन लोन रखे हैं. वैसे तो कुछ प्रतिभाशाली छात्रों के लिए तो कुछ सरकारों की ओर से भी लोन की व्यवस्था है.
अगर आप मेंहनती छात्र हैं और आपको विश्वास है कि पढ़ाई लिखाई कर अच्छी नौकरी प्राप्त कर लेंगे तो आप एजुकेशन लोन लेकर अपनी तकदीर को बदल सकते हैं. एजुकेशन लोन (EDUCATION LOAN) के तहत छात्रों को हजारों से लेकर लाखों रुपए तक मिल सकता है.
इस लोन का ब्याज दर 9:30% से लेकर 13 % के बीच रहता है लेकिन प्राइवेट बैंक इससे अधिक ब्याज वसूल सकता है. एजुकेशन लोन पर चुकाए गये ब्याज की इनकम टैक्स की धारा 80 (E)में छूट मिलती है. एजुकेशन लोन मुख्य रूप से छात्र को ही मिलता है लेकिन इसमें छात्र के माता-पिता/ अभिभावक को सह आवेदक(CO APPLICANT) बनाया जाता है.
देश के अधिकांश बैंकों समेत निजी बैंक भी एजुकेशन लोन प्रदान करते हैं.
Education – loan |
एजुकेशन लोन लेने की योग्यता (eligibility):
1. आवेदक भारत का नागरिक हो।
2. आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच हो।
3. आवेदक ने प्रवेश परीक्षा या चयन प्रक्रिया के जरिए व्यावसायिक या तकनीकी कोर्स में प्रवेश लिया हो। हालांकि कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जो दाखिले से पहले भी लोन देते हैं।
4. देश-विदेश के मान्यता प्राप्त तकनीकी और व्यावसायिक पाठय़क्रमों में दाखिला लिया हो।
एजुकेशन लोन के लिए आवेदक (छात्र) के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट(दस्तावेज) :
1. आवेदक (student )की पहचान पत्र, पैन कार्ड(PAN CARD)/ आधार
कार्ड (ADHAR CARD)/ पासपोर्ट(PASSPORT)/ ड्राइविंग
लाइसेंस(DRIVING LICENSE)/ वोटर आईडी कार्ड(VOTER ID CARD)/
2. आवास प्रमाण पत्र( residence proof ): हाल के टेलीफोन बिल/ बिजली बिल/ पानी बिल/
पाइप्ड गैस बिल की कॉपी/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड/
कोई एक।
3. शैक्षणिक योग्यता (educational eligibility) के प्रमाण पत्र: 10वीं तथा 12वीं के प्रमाण पत्र, स्नातक के प्रमाण पत्र।
4. अगर आवेदक कैट (CAT), मैट (MAT), जेईई (JEE) या किसी अन्य तकनीकी या व्यावसायिक परीक्षा में सफल हुआ है तो उसके रिजल्ट संस्थान में दाखिला लेने का प्रमाण पत्र/ संस्थान से जारी किया गया दाखिला प्रमाण पत्र आदि।
5. संस्थान की ओर से कोर्स फीस का ब्यौरा।
6. दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
Education – loan |
सह आवेदक (को-एप्लीकेंट) के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट(दस्तावेज):
1. पहचान प्रमाण पत्र: पैन कार्ड/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर कार्ड/
2. निवास प्रमाण पत्र: टेलीफोन बिल/बिजली बिल/ पानी बिल/ पाइप्ड गैस बिल की कॉपी, पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड की प्रति
3. दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
4. अगर पूर्व में कोई लोन लिया है तो उस बारे में विस्तृत विवरण
5. सैलेरी स्लिप या
फॉर्म 16 की प्रति 2 साल का/ या इनकम टैक्स रिटर्न अंतिम 2 वर्ष का।
6. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
आवेदक का पिता/अभिभावक अगर बिजनेसमैन हैं तो:
1. बिजनेस एड्रेस, आईटी रिटर्न सर्टिफिकेट(सीए सर्टिफिकेट),
एजुकेशन लोन चार प्रकार के होते हैं:
EDUCATION – LOAN |
इस लोन से फुल टाइम, पार्ट टाइम या वोकेशनल(व्यावसायिक कोर्स) कोर्स किये जा सकते हैं. इसके अलावा इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, होटल मैनेजमेंट और आर्किटेक्चर आदि की पढाई कर सकते हैं.
एजुकेशन लोन प्रदान करने वाले बैंक:
EDUCATION – LOAN |
भारतीय स्टेट बैंक(SBI):
कौन-कौन से कोर्स के लिए मिलता है एजुकेशन लोन:
EDUCATION – LOAN |
पंजाब नेशनल बैंक:
पंजाब नेशनल बैंक(PNB) में भी कई प्रकार के एजुकेशन लोन की व्यवस्था है. करीब दर्जन भर से अधिक अलग अलग लोन है जिसमें प्रमुख रूप से ये लोन हैं:
- पीएनबी प्रवासी लोन
- पीएनबी सरस्वती लोन
- पीएनबी प्रतिभा लोन
- पीएनबी उड़ान लोन
- पीएनबी कौशल लोन
- पीएनबी होनहार लोन आदि।