मेडिकल एजुकेशन लोन कैसे लें?। How can I get medical education loan?

मेडिकल एजुकेशन लोन क्या है?। What is Medical Education Loan। मेडिकल एजुकेशन लोन कैसे लें? ।How to take Medical Education Loan).आज इस ब्लॉग में आप मेडिकल एजुकेशन लोन के बारे में जानेंगे. मेडिकल एजुकेशन लोन को हिन्दी में चिकित्सा शिक्षा ऋण कहते हैं.

मेडिकल एजुकेशन लोन कितना मिलता है? मेडिकल एजुकेशन लोन के लिए योग्यता क्या है? इसका ब्याज दर क्या है? यहां आप मेडिकल एजुकेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे. इस ब्लॉग में एजुकेशन लोन डिटेल्स से जानकारी दी गई है.

medical education loan
medical education loan

मेडिकल एजुकेशन लोन क्या है ? । What is Medical Education Loan?

मेडिकल एजुकेशन लोन मेडिकल की पढ़ाई के लिए मिलता है. इस लोन से आप एमबीबीएस या एमडी (Education Loan for MBBS-MD ) का कोर्स कर सकते हैं. मेडिकल लोन लेकर आप विदेश में भी पढ़ाई कर सकते हैं. मेडिकल करने की इच्छा रखने वाले ऐसे छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वह यह लोन ले सकते हैं.

यह लोन एक प्रकार का एजुकेशन लोन की तरह ही है. इसे एजुकेशन लोन भी कह सकते हैं. जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है इस लोन से आप केवल मेडिकल की पढ़ाई ही कर सकते हैं. मेडिकल एजुकेशन लोन लेकर आप देश विदेश कहीं भी मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं. मेडिकल एजुकेशन लोन अब लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में उपलब्ध है. सरकारी बैंकों से मेडिकल एजुकेशन लोन लेने में समझदारी है.

मेडिकल एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है?। How much can I get Medical Education Loan?

मेडिकल एजुकेशन लोन ( चिकित्सा शिक्षा ऋण ) की राशि कई तथ्यों पर निर्भर करता है. वैसे बैंक एजुकेशन लोन एमाउंट 50 लाख रुपये तक हो सकता है. लोन एमाउंट छात्र के प्रोफाइल और कॉलेज पर निर्भर करता है.

1.छात्र का प्रोफाइल । Student Profile-

स्टूडेंट का प्रोफाइल मेडिकल एजुकेशन लोन में अहम भूमिका निभाता है. अगर आपक प्रोफाइल स्ट्रॉग है तो अधिक से अधिक लोन मिलने की उम्मीद होती है. वहीं, कम ब्याज पर अधिक से अधिक बैंक आसानी से लोन प्रदान करने के लिए तैयार हो जाते हैं. स्टूडेंट का प्रोफाइल कई बातों पर निर्भर करता है जैसे कि उसका बैक ग्राउंड क्या है.

स्टूडेंट के पेरेंट्स क्या करते हैं. अगर पेरेंट्स गवर्मेंट जॉब में हैं तो उसका प्रोफाइल अच्छा है, अगर पेरेंट्स का बड़ा बिजनेस है तो भी उसे लोन मिलने में आसानी होगी. लेकिन ऐसे स्टूडेंट जिसका माता पिता बेरोजगार है फैमिलि में अधिक अर्निंग नहीं है तो ऐसे स्टूडेंट को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

2.कॉलेज, इस्टीट्यूट का प्रोफाइल। Profile of College, Institute

आसानी से चिकित्सा शिक्षा ऋण (मेडिकल एजुकेशन लोन) पाने के लिए कॉलेज या इस्टीट्यूट का मान्यता प्राप्ता होना आवश्यक है. सरकार के मान्यता प्राप्त हो या किसी विश्वस्त संस्थान से अच्छा रेटिंग मिला हुआ हो. ए ग्रेड के इस्टीट्यूट के छात्रों को आसानी से मेडिकल एजुकेशन लोन मिल जाएगा.

उदाहरण के द्वारा इसे आसानी से समझ सकते हैं. जैसे कि एम्स जैसे संस्थान में या किसी बड़े सरकारी संस्थान में दाखिला हो जाता है तो आपको बड़ी आसानी से लोन मिल जाएगा. वहीं, किसी छोटे- मोटे संस्थान में दाखिला होने पर लोन मिलने में दिक्कत आएगी.

मेडिकल एजुकेशन लोन ब्याज दर क्या है?। What is the Medical Education Loan interest rate?

मेडिकल एजुकेशन लोन ब्याज दर अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग होता है. हर बैंक का एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट डिफरेंट होता है. हर एक बैंक का ब्याज दर दूसरे बैंक से अलग होता है. वहीं, सरकारी बैंकों का ब्याज दर प्राइवेट बैंकों की अपेक्षा कम रहता है. सरकारी बैंक से लोन लेना सुरक्षित रहता है.

इसके अलावा ब्याज दर तय करने के अलग- अलग पैमाने होते हैं. ब्याज दर स्टूडेंट के प्रोफाइल पर निर्भर करता है. छात्र के बैकग्राउंड पर भी ब्याज दर निर्भर करता है. आपका यानी कि लोन लेने वाले का बैकग्राउंड जितना मजबूत होगा ब्जाय दर उतना ही कम होगा. बैंक वैसे लोन लेने वाले को कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है.

जिसका रिकॉर्ड अच्छा होता है उसे लोन लेने में आसानी होती है. जिस ग्राहक के बारे में बैंक को लगता है कि ऋण देना जोखिम भरा हो सकता है उस स्थिति में बैंक ब्याज दर बढ़ा देता है. सामान्य रूप से मेडिकल एजुकेशन लोन का ब्याज दर 10 से 20 परसेंट के बीच रहता है.

medical education loan
medical education loan

मेडिकल एजुकेशन लोन के लिए क्या योग्यता है?। What is the eligibility for Medical Education Loan?

मेडिकल एजुकेशन लोन कैंडिडेट का भारत का नागरिक होना चाहिए.
कैंडिडेट के पैरेंट्स या गार्जियन का होना जरूरी.
अधिक लोन राशि (7.5 लाख) से ऊपर होने पर कोलेटर जरूरी.
स्टूडेंट का एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए.
छात्र का पहचानपत्र
छात्र का किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या विदेशी कॉलेज में एडमिशन होना चाहिए.

मेडिकल एजुकेशन लोन कैसे लें ?। How to take Medical Education Loan?

मेडिकल एजुकेशन लोन लेना आसान है. लोने लेने की प्रक्रिया एक आम लोन की तरह ही है. इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है. जिस तरह से पर्सनल लोन वगैरह लेते हैं, ठीक उसी प्रकार से मेडिकल एजुकेशन लोन भी लिया जाता है. इसमें थोड़ी बहुत प्रक्रिया अलग होती है. इसमें दस्तावेज थोड़े अलग होते हैं. बाकी सभी प्रक्रिया एक समान होती है.

मेडिकल एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक या एनबीएफसी या फाइनेंस कंपनी की तलाश करनी होगी. आप सबसे पहले उन बैंकों की तलाश करें जहां कम से कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल सकता है. मेडिकल एजुकेशन लोन के लिए सरकारी बैंक सबसे बढ़िया है.

आज के समय में भी बहुत सारे सरकारी बैंक है जो मेडिकल एजुकेशन लोन प्रदान करते हैं. इन बैंकों की शाखाओं पर जाकर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिस बैंक में मेडिकल एजुकेशन लोन की ब्याज दर सबसे कम हो उस बैंक में आप लोन के लिए अप्लाई करें. दो तरीकों से आप लोन एप्लाई कर सकते हैं.

आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और दूसरा तरीका है कि आप ऑफलाइन यानी बैंक की शाखा पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं. दोनों तरीकों में जो भी आपके लिए अच्छा है उस विधि को अपना सकते हैं.

मेडिकल एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर कैसे काम करता है? । How does the Medical Education Loan EMI calculator work?

मेडिकल एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर इस टूल की सहायता से आप अपने ईएमआई के बारे में जान सकते हैं. ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से आप जान सकते हैं कि हर आपको अपनी जेब से कितना ईएमआई का भुगतान करना होगा. वहीं, कितने समय तक लोन राशि का भुगतान करना होगा.

यहीं नहीं किसी लोन का आपको कितना ब्याज और चक्रवृद्धि भरना होगा यह भी जान पाएंगे. ईएमआई कैलकुलेटर किसी भी तरह के लोन के आकलन में बड़ा ही मददगार होता है. ईएमआई कैलकुलेटर आपके पॉकेट के बैलेंस को बनाकर रखने में मदद करता है.

कहां से पाएं मेडिकल एजुकेशन लोन? । Where to get Medical Education Loan?

मेडिकल एजुकेशन लोन तो कई सारे बैंक और एनबीएफसी प्रदान करते हैं. लेकिन बैंकों से ही मेडिकल एजुकेशन लोन लेना सुरक्षित रहता है. बैंकों में खासरकर सरकारी बैंक से लोन मिल जाए तो और भी अच्छा है. यूनियन बैंक की ओर से मेडिकल लोन के लिए विशेष ऑफर रहता है.

अगर आप यूनियन बैंक से मेडिकल लोन लेना चाहते हैं तो यहां दिए गए लिंक पर क्लिंक कर बैंक के वेबसाइट पर जाएं.  यूनियन बैंक से मेडिकल लोन. सरकारी बैंकों से लोन लेना कोई बड़ी बात नहीं है. सरकारी बैंक से लोन लेने में वहीं प्रक्रिया अपनाना होता है जो प्राइवेट बैंकों के लिए होता है.

हां, एक बात है सरकारी बैंकों में पचरे बहुत होते हैं. सरकारी बैंकों में औपचारिकताएं बहुत पूरी करनी होती है. वहीं, प्राइवेट बैंकों में थोड़ा बहुत एडजस्टमेंट हो भी जाता है. एजुकेशन लोन की जानकारी आपको कैसी लगी. इस बारे में कमेंट कर बताएं. अगर आप मेडिकल एजुकेशन लोन के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो कृपया कमेंट करें.
समाप्त

इसे भी पढ़ें –

आधार कार्ड लोन 50000 | आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें ? aadhar card loan 50000 in hindi
महिलाओं के लिए होम लोन शर्तें लाभ ब्याज दर कैसे करें एप्लाई?

HDFC पर्सनल लोन फोरक्लोजर चार्ज क्या है।hdfc bank personal loan preclosure charges

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे लें ? How to get cheapest personal loan?

Leave a Comment