Cash loan online kya ha ?

कैश (Cash) लोन / नकद ऋण क्या है ? कैश (Cash) लोन / नकद ऋण एक प्रकार का पर्सनल (Personal) लोन है. पिछले कुछ समय से कैश लोन चर्चा में रहने लगा है. देश में बैंकों के डिजिटलाईजेशन होने के बाद से इसका चलन बढा है.

कैश लोन कैसे लें? How to take cash loan ?

दरअसल कई बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) बहुत कम डाक्यमेंट के आधार पर लोगों को तुरंत/ फटाटट ऐप (App)  के माध्यम से लोन प्रदान करता है. इसमें लोन प्रक्रिया को पूरी करने गति बहुत तेज होती है. और यह हमेशा खुला होता है, यानी 24*7*365   यानी हर समय 12 महीने 30 दिनो खुले होते हैं. आप कभी भी इसका लाभ ले सकते हैं.पारंपरिक बैंक ऋणों की तुलना में यह प्रक्रिया बहुत सरल  और सुविधाजनक है. 

इसे भी पढ़ें – instant-cash-loan-kaise-le

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/cash-loan-online-kya-ha.html
cash – loan

 

कैश (Cash) लोन / नकद ऋण को व्यक्तिगत ऋण, तत्काल ऋण, धन ऋण या त्वरित ऋण, अर्जेंट लोन,फटाफट लोन भी कहा जाता है. आप बिना किसी बैंक में जाए या लंबे फॉर्म भरे बिना पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – . mobile-loan-online-kaise-le

इससे बैंक और एनबीएफसी के साथ साथ लोन लेने वालों की समय की बचत होती है. साथी ही लोन लेने वालों को बैंको के चक्कर लगाने से राहत मिल जाती है. इन सब कारणों से पर्सनल लोन में खासकर कैश(cash) लोन युवा कामकाजी पेशेवरों के बीच दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होता जा रहा है.

ये कैश(cash) लोन आपातकाल में जरूरतों को पूरा करने में बहुत मददगार साबित होता है. ये लोन 62 दिनों से 1.5 वर्ष की अवधि के लिए 9,000 रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है. 

इसे भी पढ़ें – kya-missed-call-se-milta-ha-sbi

कैश (Cash) लोन / नकद ऋण ऐप की विशेषताएं: 

1. ऐप्लीकेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. आपको किसी भी शाखा या बैंक में जाने की जरूरत नहीं है.

2. ऐप (APP) के माध्यम से दिए जाने वाले व्यक्तिगत ऋण (personal loan ) फास्ट और सुविधाजनक हैं.

 3. आप ऐप (app) पर ही अपनी लोन की एलिजिबिलिटी (eligibility) की जांच कर सकते हैं.

4.  लोन लेने का कारण कुछ भी हो सकता है. ये लोन किसी खास काम के लिए नही बल्कि किसी भी काम के लिए ले सकते हैं. लोन का उपयोग किस काम के लिए  करेंगे ये आप पर निर्भर है.

5. ऐप्लीकेशन को भरना बहुत आसान है. इसमें दिशा निर्देशों दिये गये होते है. आपको बस इसका पालन करना होता है। कैश लोन ऐप (cash loan app) उपयोगकर्ता के अनुकूल होता है.

6. एप्रूव्ड लोन एमाउंट आपके बचत खाते में प्रदान किया जाता है.

7.  कोई भी योग्य आदमी  कैश लोन ऐप के लिए एप्लीकेशन दे सकता है.

8. आप बैंक ट्रांसफर के माध्यम से लोन चुका सकते हैं.

9. आप अपने स्मार्टफोन (smartphone) के माध्यम से सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को ऐप पर अपलोड करके जमा कर सकते हैं।

10. कैश लोन ऐप आपको आपके लोन चुकाने की नियत तारीख से पहले अलर्ट भेजता है। 

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/cash-loan-online-kya-ha.html
cash – loan

 कैश लोन (Cash loan ) ऐप के लाभ:

इसे भी पढ़ें – 10-hajar-ka-loan-kaise-le

1. आप दुनिया में कहीं भी बैठ कर ये लोन ले सकते हैं.  

2. कैश लोन (Cash loan ) / नकद ऋण ऐप (app)  के माध्यम से ऋण आवेदन पूरी तरह से निजी है। आपको किसी को शामिल नहीं करना है.

3. आवेदन प्रक्रिया के लिए कोई समय सीमा नहीं है. आप किसी भी समय ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि ऐप 24*7 उपलब्ध है.

4. लोन प्रक्रिया में केवल 15 से 20 मिनट ही लगते हैं। कुछ खास परिस्थितियों में अधिक समय लग सकता है। 

5. गूगल प्ले स्टोर (Google play store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple app store) पर कई कैश लोन ऐप उपलब्ध हैं। आप नियम और शर्तों की तुलना कर सकते हैं और अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप एक को चुन सकते हैं।

6. चाहे आप स्व-व्यवसायी हों या सैलरीड , आप व्यक्तिगत ऋण (personal loan)  के लिए आवेदन (एप्लीकेशन) दे सकते हैं।

7. साहूकार के द्वारा वसूले जाने वाले ब्याज की दर से इसकी ब्याज दर कम होती है.

8.  लोन के लिए कोई खास डाक्यूमेंट की जरूरत नही पड़ती है। 

9. एक व्यक्तिगत ऋण (personal loan ) एप्लीकेशन  उसी दिन स्वीकृत हो सकता है.

10. बैंक, एनबीएफसी या लोन प्रदान करने वाली कंपनियां जो आपको  ऑनलाइन लोन प्रदान करती है, आपका डाटा सुरक्षित रखती है. बाद में यदि आपको फिर कभी लोन की जरूरत पड़े तो और भी आसानी से लोन प्रदान कर देती है.

11. व्यक्तिगत ऋण(personal loan ) प्राप्त करने के लिए आपको किसी संपत्ति को गिरवी नही रखनी पड़ता है. ये असुरक्षित ऋण (unsecured loan ) हैं. 

12. आप ऐप (app)  के माध्यम से लोन का भुगतान भी कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें –ऐप से इंस्टेंट ऑनलाइन (instant online loan) लोन लेने से पहले बरतें सावधानी

ऩिष्कर्ष : तो आप जान गये होंगे की  Cash loan online kya ha ? 

ये ऑनलाइन ऐप के माध्यम से तुरंत/ फटाफट लोन लेने की प्रक्रिया है. यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया , कमेंट करेंं और इसे शेयर भी करें. जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकेंगे.

समाप्त

Leave a Comment