10 hajar ka Loan kaise le ?

स्ट्रीट वेंडर (Street vendor ) लोन कैसे लें ?10 hajar ka Loan kaise le / देश के प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से तबाह हो चुकी अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए स्ट्रीट वेंडर लोन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को पीएम (PM) “स्वनिधि योजना” ,

दस हजार का लोन कैसे लें? How to take ten thousand loan?

“आत्मनिर्भर निधि योजना ” के नाम से भी जाना जाता है. गांव में रेहड़ी पटरी वाले इसे 10 हजार रुपये का लोन भी कहने लगे हैं. इस लोन योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों को 10 हजार रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है

ये लोन बगैर किसी गारंटी या गिरवी के प्रदान किया जाता  है .देश में ग्रामीण और शहरी सड़कों के किनारे स्ट्रीट वेंडर जो फल सब्जियां भेजते हैं, या रेहड़ी -पटरी पर छोटी- मोटी दुकान लगाते हैं. वह इस योजना के तहत 10000 रुपये का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

10000 का लोन कब तक मिलेगा? When will I get the loan of 10000?

उन्हें एक साल के भीतर किश्त के रूप में लोन राशि लौटाना होता है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अगुवाई में मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स (Ministry of Housing and Urban Affairs) ने पिछले साल इस योजना की शुरुआत की थी. 

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/10-hajar-ka-loan-kaise-le.html
Street – vendor – loan

 

इस योजना का उद्देश्य रेहड़ी पटरी वालों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है. जिससे वे आर्थिक संकट से निकल सके और फिर से अपने रोजगार को स्थापित कर परिवार चला सके.

एक बार फिर से देश में लॉकडाउन के कारण लोग आर्थिक तंगी से बदहाल है. ऐसे में ये लोन उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. इस योजना के तहत बगैर किसी गारंटी या सुरक्षा के 10000 रुपये तक का लोन एक साल की अवधि के लिए दिया जाता है.

लोन योजना की विशेषताएं :

1. रेहड़ी पटरी वालों को लोन

2. लोन की अवधि 1 वर्ष

3. लोन राशि 10000 रुपये

4. 7% ब्याज दर

5. बिना गारंटी लोन

6. आधार कार्ड पर लोन

7 रेहड़ी पटरी से जुड़े दस्तावेज लोन

8. 1600 रुपये तक का सब्सिडी/ कैशबैक मिलता है।

9. यदि आप नियमित रूप से लोन का भुगतान करते हैं तो अगले वर्ष अधिक लोन लेने के योग्य हो जाते हैं.

कौन लोन ले सकते हैं ? kaun loan le sakta ha ?

1. बाल बनाने वाले

2. चप्पल जूता मरम्मत करने  वाले

3. पान की दुकान चलाने वाले

4. प्रेस करने वाले, धोबी

5. हरी सब्जियां बेचने वाले

6. फल बेचने वाले

7. गोलगप्पे, चार्ट पकोड़े बेचने वाले

8. चाय बेचने वाले

9. बच्चों के खिलौने बेचने में

10.खाने-पीने के सामान बेचने वाले

11. किताब/ पेंसिल बेचने वाले

12. छोटे-मोटे घरेलू सामान बेचने वाले, व अन्य.

स्ट्रीट वेंडर / आत्मनिर्भर निधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज / एलिजिबिलिटी / पात्रता

1.आवेदक भारत का नागरिक हो

2.आधार कार्ड होना चाहिए

3.मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए

4. फोन नंबर होना चाहिए

5. पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए

6. बैंक खाता होना चाहिए

7.सड़क किनारे छोटे विक्रेता ही पात्र माना जायेगा. 

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/10-hajar-ka-loan-kaise-le.html
Street – vendor  – loan

 

तो आइए जानते हैं स्ट्रीट वेंडर्स योजना का लाभ कैसे उठाते हैं

स्ट्रीट वेंडर्स योजना का लाभ लेने के लिए क्या-क्या जरूरी शर्तें या योग्यता है ?

स्ट्रीट वेंडर्स योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है ?

स्ट्रीट वेंडर योजना लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

स्ट्रीट वंडर लोन योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन एप्लीकेशन दे सकते हैं

तो आइए जानते हैं कैसे ?

आप सबसे पहले केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना की अधिकारिक पोर्टल पर जाइए. वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है. आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक किए जाने की स्थिति में आपके सामने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.

इस फॉर्म में आप से पूछी गई सभी जानकारी जैसे, आधार कार्ड नंबर, नाम , पिता का नाम और व्यवसाय आदि दर्ज करना होगा. इसके बाद निर्धारित स्थान में सभी आवश्यक दस्तावेजों/ डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा.

जब सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड कर देंगे तो एक बार फिर से आप इसे अच्छे से जांच लें. कहीं आप से जानकारी प्रदान करने में कोई गलती तो नहीं हुई है. कई बार नाम या पता डालते समय आपसे गलती से कोई गलत शब्द या अंक डल जाता है. इससे बचने के लिए इसे एक बार सरसरही निगाह से देखना जरूरी है.

जब आप पूरी तरह से जांच परख लें कि तो इस फॉर्म के सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. इस प्रकार आप का क्रेडिट लोन योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

आपका फोन नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए :

स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ लेने के लिए आपका फोन नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होना जरूरी है. जानकारी के मुताबिक स्ट्रीट वेंडर लोन योजना का लाभ उठाने के लिए आपका आधार कार्ड होना आवश्यक है. और आधार कार्ड में आपका रजिस्टर्ड फोन नंबर लिंक होना भी जरूरी है.

यदि मोबाइल नंबर से आधार से जुड़ा हुआ नहीं है तो इस लोन का लाभ लेने में दिक्कत आ सकती है. इसीलिए आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्दी अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करें. और इस योजना का लाभ उठाएं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास स्ट्रीट वेंडिंग सर्टिफिकेट या इससे जुड़े किसी अन्य दस्तावेज का होना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें-सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे लें ? How to get cheapest personal loan?

समाप्त

1 thought on “10 hajar ka Loan kaise le ?”

Leave a Comment