बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें। bajaj personal loan apply

bajaj finance loan kaise le- बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन कैसे लें- बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें।bajaj personal loan apply bajaj finserv personal loan rate of interest। बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर क्या है। बजाज फिनसर्व टोल फ्री नंबर क्या है। 3 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई क्या है। बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें। पर्सनल लोन की ब्याज दरें- नियम व शर्तें क्या है. इस सब प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. यहां बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन कैसे लें इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है.

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे ले। पर्सनल लोन की ब्याज दरें- नियम व शर्तें क्या हैं? How to take Bajaj Finance Personal Loan? Personal Loan Interest Rates – What are the terms and conditions?

bajaj finance loan kaise le-
Bajaj finance loan kaise le

अगर आपको पर्सनल लोन लेना है तो बजाज फाइनेंस सबसे बेहतर ऑपशन है. बड़े बैंकों में 36 तरह के फॉरमलिटी होते हैं. और बहुत सारे डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं. इसके बाद भी लोन मिलेगा या नहीं इसकी गारंटी नहीं होती है. ऐसे में बजाज फाइनेंस आज के टाइम में बेहतरीन ऑपशन है.

एक मजे की बात यह है लोन का पैसा है चार घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है. तो भाई साहब अगर आपको भी पैसे की रिक्वार्मेंट है. लोन लेना है तो यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप बजाज फाइनेंस के वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस लेख में आपको लोन लेने के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में स्टेप वाइज जानकारी दी गई है.

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई। बजाज फिनसर्व लोन एप से आवेदन कैसे करें।Bajaj Finance Personal Loan Apply- How to apply through Bajaj Finserv Loan App

बजाज फाइनेंस कम से कम डॉक्यूमेंट में लोन प्रदान करता है. इसकी शर्तें भी सिंपल होती है. लोन का ब्याज दर भी अन्य दूसरे फाइनेंस कंपनियों के मुकाबले कम होता है. आप ऑनलाइन लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

बजाज फाइनेंस अच्छे रेट ऑफ इंटरेस्ट पे आपको लोन प्रुवाइड करता है. बजाज फाइनेंस से आप कमप्लीटली डिजिटल प्रोसेस लोन ले सकते हैं. बजाज फाइनेंस के दफ्तर का चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है.

इसका मतलब है कि आपको कहीं भी जाने के जरूरत नहीं है. इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद किसी भी यूट्यूब वीडियो या आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको बस केवल यह ब्लॉग पूरी पढ़नी है.

इस ब्लॉग में आपको पूरी जानकारी दी गई है कि बजाज फाइनेंस से कैसे लोन के लिए अपलाई करना है. एट टू जेड जानकारी दी गई है और वो भी स्टेपवाईज. लोन के के पूरे प्रोसेस को स्टेप वाइज बताया गया है.

आज के समय में बहुत से लोग बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन लेते हैं. वैसे बजाज फाइनेंस का कन्जूमर लोन बहुत भी बहुत पॉपुलर है. टीवी, फ्रीज, एसी आदि हाउसहोल्ड आइटम लेने पर बजाज फाइनेंस की ओर से लोन प्रदान किया जाता है.

कई सारे बडे स्टोर हैं जो बजाज फाइनेंस की ओर से फाइनेस करवाते हैं.अगर आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है और इस दौरान सारे प्रोसेस ठीस से पूरा नहीं करते हैं तो लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है. ऐसे में सही प्रोसेस जानने के लिए आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें.

बजाज फाइनेंस की ओर से आपको 20 हजार रुपये से लेकर 40 लाख रुपए तक लोन प्रदान किया जाता है. पहले बजाज फाइनेंस की ओर से 25 लाख रुपये का लोन प्रदान किया जाता था लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दिया गया है.

बजाज फाइनेंस की ओर से विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण प्रदान दिया जाता है. इसके तहत आपको एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन, होम डेकोरेशन, कन्जूमर लोन, आदि.

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के लिए समय सीमा क्या है?What is the time limit for Bajaj Finserv Personal Loan?

लोन रिपेयमेंट ऑपशन भी बहुत आसान है. यहां आप अपने पॉकेट से हिसाब से ईएमआई ऑपशन चुन सकते हैं. यहां आपको 6 महीने से लेकर 96 महीने तक के लिए लोन प्रदान किया जाता है. लोन लेने का पूरा प्रोसेस डिजिटल होता है.

पांच मिनट में आप अपना एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं. वहीं लोन प्रोसेस भी बहुत फास्ट है. अगर आपका प्रोफाइल सही है तो चंद मिनटों में लोन प्रक्रिया पूरा कर लिया जाता है और आपके एकाउंट में लोन एमाउंट सेंड कर दिया जाता है.

यहाँ पे आपको एक लिंक दिया गया है जहां क्लिक कर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा. यहाँ पर आपका अपना मोबाईल नंबर आपसे पूछा जाएगा. इसमें आप अपना दस डिजिट का मोबाईल नंबर डाल दें.

इसके बाद गेट ओटीपी वाले आइकन पे आप क्लिक कर देंगे. अब देखिए जैसे ही आप मोबाइल अपना नंबर यहाँ पर भरते हैं आपके नंबर पे एक सिक्स डिजिट का ओटीपी बजाज फाइनेंस की ओर से भेजा जाता है. इस तरह आपक मोबाइल वेरिफाई हो जाता है.

इसके बाद पर्सनल डिटेल्स के लिए पेज खुलता है. इसमें आपको सही-सही जानकारी देनी पड़ती है. इसमें एक भी चूक से आपके लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है. बहुत से लोन इसमें डेट ऑफ बर्थ गलत डाल देते हैं. कई लोग पैन कार्ड की जानकारी गलत डाल देते है. तो इन सब वजहों से भी आप आवेदन अस्वीकार कर दिया जाता है.

बजाज फिनसर्व लोन एप लोन की योग्यता क्या है? What is the Bajaj Finserv Loan App Loan Eligibility?

भारतीय नागरिक होना चाहिए.
आवेदक की उम्र 21 से 80 वर्ष हो
नौकरीपेशा या व्यवसाय होना चाहिए
कम से कम 25हजार सैलरी
सिबिल स्कोर 685

बजाज फाइनेंस लोन एप लोन दस्तावेज क्या है? What is Bajaj Finance Loan App Loan Documents?

रिसेंट फोटो
KYC डॉक्यूमेंट
पैन कार्ड, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट इनमें से कोई एक होना चाहिए.
तीन से छह महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
नौकरी पेशेवर के लिए आईडी कार्ड
कम से कम तीन महीने का सैलरी स्लिप
अगर पहले लोन लिया है तो एनओसी

तो सबसे उपर फॉर्म में आपको अपना फर्स्ट नेम और लास्ट नेम भरना होता है. एक चीज आपको ध्यान होगा कि आप जो डिटेल्स डाल रहे हैं वह आपके डॉक्टूमेंट से मेल खाना चाहिए. जैसे कि नाम में ही अगर एक अक्षर यानी लेटर की गड़बड़ी हो जाए तो लोन पास नहीं होगा.

तो आप अपना first name last name यहाँ पर फिल करेंगे. वहीं नीचे आपके बारे में डिटेल्स जानकारी देनी होती है. नीचे आएंगे तो आपके सामने प्रोफेशनल डिटेल्स (professional details) का विकल्प (option) आता है. अब देखिए यहाँ पर आप सैलरी के बारे में जानकारी देनी होती है.

सेल्फ एम्पलायड ( self employed) हैं तो यहाँ पर आप ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. आपको मंथली सैलरी कितनी मिलती है, वो बताना है पहले से भी अगर आपने कोई EMI पर लोन लिया है तो उसकी जानकारी देनी होगी.

वहीं आपको अपने ऑफिस के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी. आपकी कंपनी का नाम क्या है आपका office का pin code क्या है. यह सब आपको यहाँ पर भरना होगा तो आप सारी जानकारी फिल करेंगे.

पूरी जानकारी प्रदान करने के बाद अप्लाई नाव ( apply now) वाले icon पे क्लिक कर देंगे. अब देखिए जैसे ही यहाँ पर अपने details डाल के submit करते हैं आपको यहाँ पर loans का offer दिखाने लगेगा.

लोन ऑफर प्रोफाइल के हिसाब से होता है. जिसका प्रोफइल जितनाम अच्छा होता है उसे उतना अधिक लोन एमाउंट का ऑफर मिलता है. जब आप अपनी पूरी जानकारी देंगे तो फिर लोन एमाउंट कम या अधिक हो सकता है.

बजाज में आज के समय में तीन तरह के लोन ऑफर हैं. पहला यहाँ पर आप टर्म लोन (term loan), दूसरा फ्लेक्सी टर्म लोन (flexi term loan) और तीसरा फ्लैक्सी हाइब्रीड लोन (flexi hybrid loan) मिलता है.

तीनों लोन के अलग- अलग फायदे है. term loan यहाँ पर basic loan होता है. इसके तहत आप एक एमाउंट लेते हैं और इसे time to time इसका भुगतान करते हैं. फ्लैक्सी हाइब्रीड लोन (flexi hybrid loan) के तहत आप लोन लेते हैं और इसके सिर्फ इंटरेस्ट पे करते हैं.

इसी प्रकार से फ्लेक्सी टर्म लोन (flexi term loan) है इसका भी अलग फायदा है. यहाँ पर हम टर्म लोन (term loan) कैसे लें इसके बारे में जानेगे.

बजाज फाइनेंस लोन पर ब्याज दर कितनी है ? What is the interest rate on Bajaj Finance Loan?

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन ब्याज दर बहुत की रिजनेबल है. बजाज फाइनेस पर्सनल लोन का ब्याज दर अन्य दूसरी फाइनेंस कंपनियों की तरह ही है. यहां ब्याज दर न्यूनत 11 फीसदी है तो अधिक 37 प्रतिशत है.

यह ब्याज दर लोन लेने वाले के प्रोफाइल पर निर्भर करता है. प्रोफाइल जितना स्ट्रॉग होगा ब्याज दर उतनी कम होगी. वैसे आपका प्रोफाइल कितना भी अच्छा हो बजाज में 18 से 24 प्रतिशत के बीच ब्याज दर बैठ ही जाता है.

इसके बाद लोन का टर्म यानी अवधि की बात आती है. यह आपके ऊपर है कि आप कितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं. लोन अवधि छह माह एक साल, दो साल, चार साल हो सकता है. यहां अधिकतम 72 महीने तक की अवधि चुन सकते हैं.

लोन अवधि चुनने के बाद जैसे ही आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए ऑप्शन आता है. आप डिजीलॉकर से केवाईसी कर सकते हैं. डिजीलॉकर में आप अपने मोबाइल से लॉग इन कर सकते हैं.

या फिर आधार कार्ड से भी डिजी लॉकर को खोल सकते हैं. वैसे आप मैन्यूअली डॉक्यूमेंट प्रदान कर भी वेरिफाइ कर सकते हैं.

अब अगले चरण में आपको पते के रूप में अपने आधार कार्ड को सेलेक्ट करना होगा यहाँ फिर आप अपना ड्राइवर लाइसेंस भी select कर सकते हैं. यहाँ पे हम आधार कार्ट select वाले आइकन पे click करना होगा.

आधार कार्ड में जो भी पता लिखा है वहीं इसमे डालना है. अगर पता अलग अलग होगा तो फिर लोन अप्लीकेशन रिजेक्ट होने का खतरा रहेगा. खतरा क्या निश्चित रूप से लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगा. ऐसे में जो पता आपके आधार या ड्राइविंग लाइसेंस में दर्ज हो वहीं पता इस फॉर्म में भी डालें.

अगले स्टेप में आपको अपने बैंक एकाउंट ( bank account) का वेरिफिकेशन (verification) करना होता है. जिस बैंक में आपका खाता है या जिस खाते में आप लोन लेना चाहते उसकी जानकारी प्रदान करें.

उसी खाते से आपको अपना E-mandate भी करना होता है ताकि जो आपका EMI होगा वो बजाज फाइनेंस द्वारा काटा जाएगा. इन सबके बाद आपका लोन एप्रुव होता है. फिर इसके बाद आप यदि लोन लेने के लिए आगे कदम बढ़ाएगें तो आखिर में एक टर्म्स एंड कंडिशन फॉर्म भरना होता है.

इसमें लोन के बारे में पूरी जानकारी होती है. इसमे बैंक की ओर से आपके ऊपर लोन को लेकर लगाए गए शर्तों को मानना होता है. इसमें बकायदा एक एग्रीमेंट में साइन करना होता है. यह डिजिटल रूप में भी होता है.

यह सबमिट करने के बाद आपको दो रेफरेंस नंबर भी देना होता है. आप अपने दोस्त का फोन नंबर और पता भी डाल सकते हैं. आखरी चरण में आपको अपना ईमेल (email id) वगैरह वेरिफाइ करना होता है.

इसके बाद हमारा यह जो स्टेप होता है वो पूरी (complete) हो जाता है. लोन एग्रीमेंट साइन होने के कुछ ही देर में आपके बैंक एकाउंट में लोन एमाउंट क्रेडिट कर दिया जाता है.

बजाज फाइनेंस लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कितनी है? What is the processing fee for Bajaj Finance Loan?

प्रोसेसिंग फीस 3.93 फीसदी है. यह लोन एमाउंट पर लगेगा. प्रोसेसिंग फीस आजकल हर लोन के साथ वसूला जाता है. कई बार हिडेन चार्जेज के रूप में इसे वसूल किया जाता है. हालांकि, त्यौहारी सीजन में ऑफर के तहत बैंक की ओर से या फाइनेंस कंपनी की ओर से प्रोसेसिंग फीस में छूट भी दी जाती है.

बजाज फाइनेंस लोन राशि कितनी है ? What is the Bajaj Finance Loan loan amount?

20 हजार से 40 लाख रुपये तक पर्सनल लोन मिल सकता है.

बजाज फिनसर्व पर्सनल के क्या लाभ हैं ? What are the benefits of Bajaj Finserv Personal?’

पर्सनल लोन तीन अलग- अलग प्रकार के हैं
40 लाख रुपये तक का लोन की सुविधा
96 महीने में लोन चुकाने की सुविधा
गारंटर की जरूरत नहीं, कोई कोलेटरल की जरूरत नहीं
नो हिडेन चार्जेज
नये कस्टमर के लिए ऑफर

निष्कर्ष: बजाज फाइनेंस लोन को लेकर लेख को पढ़ने के बाद उम्मीद करता हूं कि आपको किसी भी प्रकार की उलझन नहीं रही होगी. अगर फिर भी किसी तरह का प्रश्न आपके दिमाग में हो तो जरूर यहां पूछें. मैं कोशिश करूंगा कि अपने पाठकों के हर प्रश्न का उत्तर दूं. जहां तक इस पर्सनल लोन का सवाल है यह कंपनी विश्सनीय है. यहां से सभी प्रकार के लोन आसानी से कम से कम दस्तावेजों पर और फटाफट मिल जाता है. इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी को धन्यवाद.

समाप्त

इसे भी पढ़ें – पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाई कैसे करें। PM Vishwakarma Yojna eligibility criteria and how to Apply

होम लोन में आरबीआई का प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट में बड़ी राहत। जानें होम लोन नया नियम

पर्सनल लोन कैसे लें। पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

इंस्टेट लोन ऐसे मिलेगा।How to take Instant loan
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है। What is Kisan Credit Card
mahindra finance personal loan। महिंद्रा फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment