Kreditzy Loan App एक फिनटेक है.यह लोगों को मोबाइल ऐप (mobile App) से इंस्टेंट पर्सनल लोन( Instant personal loan) प्रदान करता है.ये कंपनी पूरे भारत में लोन सुविधा प्रदान करती है.अब तक इस ऐप से करोड़ो लोग लोन के लिए अप्लाई कर चुके है.
Kreditzy -Loan – App |
Kreditzy Loan App गैर बैंकिग वित्तीय संस्थान ( NBFC) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पंजीकृत कंपनी है.ये ऐप लोगों में अपनी पहचान बना रहा है.
इसे भी पढ़ें – Money View Loan App se loan kaise le
जब आपको पैसे की अत्यंत जरूरत हो तो इस ऐप से आप लोन लेकर अपना काम कर सकते हैं और लोन को असान किश्तों में चुका सकते हैं.
यह आपको EMI में लोन चुकाने की सुविधा देता है.इमर्जेंसी में लोन की जरूरत हर किसी को पड़ती है.आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की कमी है जिस कारण से लोग बैंकों के चक्कर नही काट सकते हैं.ऐसे मे मोबाइल ऐप के माध्यम से लोन लेना आसान हो गया है.Kreditzy Loan App से लोन लेना बहुत ही आसान तरीका है.
इसे भी पढ़ें – How can I get a loan from CASHe?
कई ऐसे लोग हैं जिन्हे अर्जेंट यानी तत्काल पैसे की जरूरत पड़ती है.कई लोगों को इलाज कराने के लिए तुरंत पैसों की जरूरत पड़ती है.ऐसे में वे असहाय महसूस करने लगते हैं. लेकिन अब ऐसा नही है.ऐसे वक्त में आपकी मदद के लिए Kreditzy Loan App है.
तो इस पोस्ट में आप इस लोन ऐप के बारे में जानेगे कि कैसे इस से ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं.कोरोना काल में ऑनलाइन ऐप लोन एक अच्छा माध्यम है.वैसे भी ऑनलाइन लोन लेना काफी आसान है.वैसे तो ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली आपको बहुत सारी ऐप मिल जाती है लेकिन आज मैं आपको Kreditzy Loan App लोन के बारे में बताउंगा।.
इसे भी पढ़ें – how do i get EarlySalary instant Personal Loans
इस पोस्ट में आप सभी को बताने वाला हूं कि Kreditzy Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? Kreditzy Loan App से आपको कितने रुपये तक का लोन मिलेगा ? Kreditzy Loan App से आपको जो लोन मिलेगा उस पर ब्याज दर क्या होगा ? Kreditzy Loan App से आपको जो ऋण मिलेगा उस को चुकाने की अवधि क्या होगा ?
Kreditzy Loan App से लोन के लिए पात्रता यानी eligibility क्या है ?
इससे भी महत्वपूर्ण बात कि ऋण Kreditzy Loan App से ही लोन क्यों ले ? क्योंकि ऐप लोन तो बहुत सारे हैं.Kreditzy Loan App से लोन लेते समय आपको किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ? ये सब जानकारी आप को इस पोस्ट में मिलेगी.तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िये और आप भी Kreditzy Loan App से लोन लेकर अपने सपनों को साकार करें.
Kreditzy Loan App/ क्रेडिटजी ऐप से ही लोन क्यों ले ?
वर्तमान समय में ऑनलाइन ऋण प्रदान करने वाले बहुत सारे स्टार्टअप्पस है. गूगल प्ले स्टोर (Google play store ) पर ढेर सारी ऐप मिल जाएगी जो तुरंत लोन प्रदान करता है.अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की जब इतने सारे स्टार्टअप्प या फाइनेंस कंपनी लोन प्रदान करती है तो हम Kreditzy Loan App से ही लोन क्यों ले ? तो इस बारे में आपको नीचे जानकारी दी गयी है.
इसे भी पढ़ें – How do I get kreditbee instant personal loan
आप को इस ऐप से 1,000 रुपये से लेकर 200,000 रुपये तक का तुरंत/तत्काल ऋण प्राप्त हो जाता है.
आप भारत के किसी भी जगह से 24 घंटे में तत्काल ऋण पा सकते हैं.इस ऐप से आप 62 दिन से लेकर 15 महीनों तक की सुविधाजनक पुनर्भुगतान की शर्तों का लाभ उठा सकते हैं.
100% ऑनलाइन और पेपरलेस प्रक्रिया
तत्काल, कागज रहित ऋण
10 मिनट में तत्काल ऋण के लिए अपनी पात्रता की जांच करें
स्वीकृति के लिए केवल 24 घंटों में आपके खाते में ऋण राशि वितरित कर दी जाती है
कम ब्याज दर
दस्तावेज़ीकरण से लेकर पुनर्भुगतान तक, पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से की जाती है.
Kreditzy Loan App पर ब्याज दर क्या है ?
आप किसी भी बैंक या गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) या ऐप से लोन ले रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए की आप जो लोन ले रहे हो उस पर कितने प्रतिशत का ब्याज बैंक या कम्पनी वसूल रही है.यदि उसने आपसे ज्यादा ब्याज लिया तो क्या पता आप समय पर लोन का पेमेंट ना कर पाओ.इससे आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.क्रेडिटजी ऐप पर 0% से 29.95% प्रति वर्ष से कम मासिक ब्याज की सुविधा है.
इसे भी पढ़ें – How do I get a loan from PaySense
Kreditzy Loan App पूरी तरह से सुरक्षित हैै क्या ?
भारत में 1 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा 5000 से अधिक भारतीय शहरों में इस ऐप का उपयोग किया जा चुका है.
Kreditzy Loan App से ऋण लेने के लाभ क्या है ?
1.त्वरित पात्रता जांच
2. आप 10 मिनट में जाने की लोन मिल सकता है या नही.
3. 24 घंटे में लोन राशि प्राप्त करें
4. पूरी तरह से पेपरलेस /ऑनलाईन ( Paperless)
5. दस्तावेज अपलोड करने से लेकर सत्यापन तक, आपके आवेदन का हर चरण पूरी तरह से डिजिटल होता है.
6. कंपनी का अपना क्रेडिट मॉडल है
7. आवेदक को कम क्रेडिट स्कोर/ credit score पर भी लोन मिल सकता है
8. इस ऐप में लोन प्रदान करने का क्रेडिट मॉडल बेहतर है.
9. भारत के किसी शहर या गांव से आप आराम से तत्काल, कागज रहित ऋण प्राप्त कर सकते हैं.
Kreditzy Loan App से लोन कैसे लें?
लोन लेने से पहले आप अपनी पात्रता जाचें.
अपनी ऋण योजना चुनें
व्यक्तिगत लोन को चुनें
अपने दस्तावेज़ अपलोड करें.
सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और अपना केवाईसी/KYC सत्यापन डिजिटल रूप से पूरा करें.
कंपनी आपके खाते में लोन प्रदान करेगी.
मंज़ूरी के 24 घंटों के भीतर अपके खाते में ऋण राशि जमा हो जाएगी.
Kreditzy -Loan – App
|
Kreditzy Loan App से लोन के लिए योग्यता/पात्रता मानदंड/eligibility क्या है ?
लोन लोने वाले की उम्र 21 से 57 वर्ष हो।
भारत का नागरिक हो
आवेदक का वेतनभोगी या स्वरोजगार होना आवश्यक
कम इन-हैंड मासिक सैलरी पर भी लोन मिलता है .
सैलरी बैंक में प्राप्त होनी चाहिए
लोन लेने वाले का सिबिल स्कोर (cibil score) 600 या 650 के बीच होना चाहिए
इसे भी पढ़ें – mobile-loan-online-kaise-le
पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड या आधार कार्ड होना चाहिए
निवास/ आवास प्रमाण
बैंक खाते का पिछले तीन महीने फोटो कॉपी( जिसमें वेतन क्रेडिट हुआ हो ) का फोटो कॉपी
Identity Proof (PAN Card और Aadhar Card)
Kreditzy Loan App से कौन ले सकता ऋण है ?
इस ऐप से एक सैलरीड या फिर सेल्फ एंप्लॉयड लोन ले सकता है
आपकी सैलरी आपके बैंक खाते में जमा होनी चाहिए
आवेदक का सिबिल स्कोर(cibil score) 600 से 650 के बीच होना चाहिए
लोन लेने वाले की उम्र 21 साल से 57 साल होनी चाहिए
आप भारत के निवासी हों।
इसे भी पढ़ें – cash-loan-online-kya-ha
Kreditzy Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करें, पूरी गाईड
आप सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाएं .वहां इंस्टेंट लोन के लिए सर्च करें.ऐसा करते ही बहुत सारे ऐप (APP) सामने आ जाएंगे.इसमें आपको क्रेडिटजी को सेलेक्ट करना है.
फिर आप क्रेडिटजी ऐप को डाउनलोड करें.अच्छे से डाउनलोड होने पर आप इसमें लॉग इन करें.सामान्य रूप से आप अपने मेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर से लॉग इन कर सकते हैं.इसके बाद लोन अप्लीकेशन का पेज खुल जाएगा.इसमें आपको कुछ बुनियादी जानकारी देनी होगी.जैसे की आपका नाम, पिता का नाम ,मोबाईल नंबर आदि.
फिर आप दस्तावेजों के रूप में पैन कार्ड ,आधार कार्ड के बारे में भी जानकारी देगें.आपको अपने निवास को प्रमाणित करने के लिए संबंधित आवास प्रमाण पत्र के रूप में दस्तावेज जैसे आधार कार्ड समेत दूसरे डाक्यूमेंट दे सकते हैं.इसे अपलोड करने होंगे.आप लोन कितना लेना चाहते हैं और लोन लेने का उद्देश्य क्या है ?
इसके बाद आपको बैंक खाते की पूरी जानकारी देनी होगी.आपको अपने ऑफिस या जहां आप काम करते हो उसका पूरा विवरण देना होगा.उसकी सैलरी के सबूत देने होंगे.
यह सब पूरी जानकारी प्रदान करके के बाद और सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद लोन एप्लीकेशन को सबमिट करना होता है.जैसे ही आप इसे सबमिट करेंगे.इसे कंपनी की ओर से आपकी जानकारी को चेक किया जाता है.और कुछ ही मिनटों में लोन पास या अप्रुवल की सूचना आपको दे दी जाती है.
इसे भी पढ़ें – kya-missed-call-se-milta-ha-sbi
यदि लोन पास हो जाता है तो कुछ ही मिनटों में लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है
Kreditzy Loan App से कितना प्राप्त कर सकते हैं ?
क्रेडिटजी न्यूनतम 1500 से लेकर 60,000 रुपये तक का लोन प्रदान करता है.आपको किसी अन्य दूसरी कंपनियों से लोन लेने से पहले आपको पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए क्योंकि कई कंपनियां ऐसी होती है कि आपको कम ब्याज दर का झांसा देकर आपका समय खराब करती है. फिर बाद में आपको जितनी रकम की जरूरत है उतनी देती भी नहीं है.इसीलिए आप लोन लेने से पहले सभी बैंकों व कंपनियों के बारे में विस्तार से जांच कर लें.
Kreditzy Loan App से कितने दिनों के लिए ऋण मिल सकता है ?
क्रेडिटजी ऐप से आप को 91 दिन से लेकर 120 दिन तक के लिए ऋण प्रदान करती है. आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान (NBFC )/ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो ये भी पता करे की जो लोन आप लेना चाहते हैं उसे चुकाने की अवधि कितनी है.क्योंकि अगर ऋण अदा करने के लिए आपको पर्याप्त समय नही मिलेगा तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
Kreditzy Loan App पर कितने दिनों के लिए ऋण मिलता है?
ऋण लेने से पहले आपको एक बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि आप जो लोन ले रहे है उसकी अवधि( time period), कितनी है.कहने का मतलब है कि आप कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं.
क्योंकि लोन चुकाने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होना चाहिए.ऐसा न हो कि लोन लेने के बाद ऋण चुकाने के लिए आपके पास समय कम पड़ जाए.वैसे यहां ऋण चुकाने के लिए पर्याप्त समय मिलता है.
इसे भी पढ़ें – कौन से बैंक से पर्सनल लोन लें ?
Kreditzy Loan App से कैसे संपर्क करें ?
Kreditzy Loan App Customer Care Number –18044292500
Kreditzy Loan App Customer Service Email
help@kreditzy.com
निष्कर्ष : तत्काल / तुरंत /फटाफट लोन एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण है.क्रेडिटजी भी एक प्रकार से तत्काल(instant personal loan) व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है.इसमें न्यूनतम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है और लोन पास होने की प्रक्रिया काफी तेज है.
इसके कई लाभ हैं सबसे पहला आपका समय बहुमूल्य समय बचता है क्योंकि ऑनलाइन में आपको बैंक जाने या लंबे दस्तावेजों को भरने की जरूरत नहीं होती है.इसीलिए अगली बार जब आपको किसी आपात या तुरंत इमरजेंसी या किसी ऐसी फटाफट लोन की जरूरत हो तो क्रेडिटजी को जरूर ट्राय करें .
समाप्त