How can I get loan from Tata Capital Loan app?

TATA Capital  Loan/ टाटा कैपिटल लोन का नाम आपमें से अधिकांश लोगों ने सुना ही होगा. वैसे तो बचपन से ही लोग टाटा के बारे में सुनते आ रहे हैं. जी, हां, ये टाटा कैपिटल लोन ऐप  उसी टाटा समूह का एक हिस्सा है. टाटा की विश्वसनीयता के बारे में किसी प्रमाण की जरूरत नही है.

टाटा कैपिटल लोन कैसे लें? How can I get Tata Capital Loan?

इसे भी पढ़ें – What is Kreditzy Loan App

टाटा कैपिटल लिमिटेड (TCL ), टाटा ग्रुप की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी, टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है और एक व्यवस्थित महत्वपूर्ण नॉन-डिपॉजिट स्वीकृत करने वाली कोर इनवेस्टमेंट कंपनी (CIC ) के रूप में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)  से पंजीकृत है. टाटा कैपिटल लोगों को आकर्षक ब्याज दरों पर आसान पर्सनल लोन प्रदान करता है. 

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/06/how-can-i-get-loan-from-tata-capital.html


यहां ब्याज दर आपके प्रोफाइल के आधार पर तय किया जाता है. हालांकि, शुरूआती ब्याज दर
10.99 फीसदी है. यदि आप सरकारी कर्मचारी है तो आप आसानी से 10.99% की ब्याज दर से लोन ले सकते हैं. टाटा कैपिटल में न्यूनतम दस्तावेज के साथ एक सरल ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Money View Loan App se loan kaise le

टाटा कैपिटल में पात्रता मानदंडों को पूरा करना आसान है. लोन का इस्तेमाल कर आप इसे 6 साल तक की लचीली अवधि में अपनी सुविधा के अनुसार लोन को ईएमआई के रूप में चुका सकते हैं. 

टाटा कैपिटल आपके विभिन्न तरह के पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आदर्श त्वरित ऋण उपलब्ध करता है. पर्सनल लोन एक असुरक्षित (unsecured) क्रेडिट है जिसका लाभ आप बिना किसी सामान के  गिरवी रखे उठा सकते हैं.

अन्य ऋणों के विपरीत, एक व्यक्तिगत या असुरक्षित ऋण में पात्रता मानदंड आसान होता है. इस ऋण राशि का उपयोग अपने तात्कालिक खर्चों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है  चाहे वह चिकित्सा हो या आपात स्थिति हो या स्कूल, कॉलेज का फीस हो या कही टूअर पर जाना हो.

इसे भी पढ़ें –  How can I get a loan from CASHe?

TATA Capital  Loan App  से ऋण लेने के लाभ क्या है ?

  • 1,50000 रुपये तक के लोन की स्वीकृति दो मिनट में 
  • ब्याज दरें 11.25% से शुरू
  •  20,000 से लेकर 25 लाख तक के ऋण प्रदान किये जाते हैं
  • कोई गारंटी/ सुरक्षा या कोई सामान गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है
  • आपके व्यक्तिगत ऋण आवेदन में आपकी सहायता करने के लिए विशेष टेक्नॉलाजी
  • तत्काल स्वीकृति प्राप्त करने के लिए बस अपना पैन कार्ड और आय विवरण साझा करें
  • न्यूनतम दस्तावेज
  • फास्ट प्रोसेसिंग
  • टाटा कैपिटल लोन ऐप पर आसान ईएमआई विकल्पों के साथ तत्काल गृह ऋण और व्यक्तिगत ऋण भी उपलब्ध
  • टाटा कैपिटल ऐप के भीतर विशेष तकनीक आपकी व्यक्तिगत ऋण लेने में सहायता करता है

इसे भी पढ़ें –  how do i get EarlySalary instant Personal Loans

  • ऑनलाइन देय ईएमआई का भुगतान
  •  ईशॉप – मोबाइल रिचार्ज करें
  • मूवी टिकट खरीदें / बिल भुगतान और भी बहुत कुछ सुविधा उपलब्ध है.

TATA Capital  Loan App/ से  ही लोन क्यों ले ?    

  • 15 लाख से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया
  • भारत में अधिकांश शहरों में 200 से अधिक शाखाएं
  • न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ त्वरित और आसान प्रोसेसिंग
  • उच्च ऋण पात्रता
  • आकर्षक ब्याज दरें
  • सरकारी कर्मचारियो के लिए तत्काल ऋण स्वीकृति
  • वार्षिक ब्याज दर न्यूनतम 11.25%  और अधिकतम 19% है
  • प्रसंस्करण शुल्क ( processing fees ) 1499 से शुरू और जीएसटी लागू
  • ऋण अवधि, न्यूनतम 12  और अधिकतम 60 महीने
  • लचीले ईएमआई विकल्प (flexible EMI option )
  • परेशानी मुक्त पुनर्भुगतान

 इसे भी पढ़ें –  How do I get kreditbee instant personal loan

TATA Capital  Loan App/ से  कौन – कौन से लोन मिलते है ?

टाटा कैपिटल लोन ऐप पर कई तरह के लोन मिलते हैं. इनमें प्रमुख रूप से व्यापार ऋण, घर के लिए ऋण और उपभोक्ता टिकाऊ ऋण शामिल है. 

तो आईये जानते हैं व्यापार लोन के बारे में-

व्यापार ऋण (Business loan )

टाटा कैपिटल लोन ऐप पर व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए ऋण प्रदान किये जाते हैं. यदि आप अपने व्यवसाय में सुधार करना चाहते हैं, या  एक नया स्टोर शुरू करना चाहते हैं, नई मशीनरी खरीदना चाहते हैं तो यहां से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

इसके साथ ही यदि आप  कार्यशील पूंजी बढ़ाना चाहते हैं या अपने प्रतिस्पर्धियों को मात देना चाहते हैं तो भी लोन ले सकते हैं. टाटा कैपिटल अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन आपको आपकी बिज़नेस योजना के अनुरूप अनुकूलित लोन प्रदान करता है.

टाटा कैपिटल लोन ऐप आपको व्यवसाय में आगे रखने के लिए ऋण चुकाने के लिए लचीले विकल्पों के साथ त्वरित और परेशानी मुक्त फंडिंग प्रदान करते हैं.

इसे भी पढ़ें –  How do I get a loan from PaySense

 घर के लिए ऋण/ Home loans

अपने सपनों का घर बनाने के आप टाटा कैपिटल लोन ऐप से लोन ले सकते हैं. इससे आप नए होम लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. लचीले ऋण विकल्पों और प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों के साथ टाटा कैपिटल होम लोन आपको अपने घर की आकांक्षा को पूरा करने में मदद करेगा.

चाहे आप अपने पहले घर की तलाश कर रहे हों या मौजूदा घर का विस्तार कर रहे हों,  टाटा कैपिटल आपकी ज़रूरतों के अनुरूप लचीला होम लोन प्रदान करते हैं. ये आपके नए घर का दरवाजा खोलने में आपकी मदद करता है.

 इसे भी पढ़ें –  adhar-card-loan-kaise-le

 उपभोक्ता टिकाऊ ऋण/ Consumer Durable Loans

एक बेहतर और अधिक आरामदायक जीवन शैली अब आपकी पहुंच में है. ग्राहकों की व्यक्तिगत इच्छाओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए टाटा कैपिटल के कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन में  विशाल टीवी से लेकर होम थिएटर सिस्टम तक 100 + लाइफस्टाइल उत्पाद शामिल हैं. टाटा कैपिटल अधिकांश टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों पर 0% ब्याज की पेशकश करते हैं.आपकी हर जरूरत के लिए वन-स्टॉप समाधान हैं.

व्यक्तिगत ऋण

टाटा कैपिटल लोन ऐप से सरल प्रक्रिया के साथ, आप अपनी विविध आवश्यकताओं जैसे विवाह, शिक्षा, यात्रा, गृह ऋण और यहां तक ​​कि चिकित्सा आवश्यकताओं के अनुरूप व्यक्तिगत ऋण का लाभ उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें –   mobile-loan-online-kaise-le

टाटा कैपिटल लोन के लिए एप्लीकेशन कैसे दें? How to apply for Tata Capital Loan?

टाटा कैपिटल लोन ऐप अभी इंस्टॉल करें. एमपिन या फिंगर प्रिंट का उपयोग करके आसानी से लॉगिन करें.  विवरण और प्रमाण पत्र डाउनलोड करें. 

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/06/how-can-i-get-loan-from-tata-capital.html

TATA Capital  Loan App  से  लोन के लिए स्टेपवाइज गाइड  वैयक्तिकृत ऑफ़र देखें .  नए ऋण के लिए आवेदन करें (व्यक्तिगत / गृह / व्यवसाय और अधिक)  टूल और कैलकुलेटर के माध्यम से ईएमआई की गणना करें.  अपनी सेवा के लिए ऑनलाइन अनुरोध करें.

टाटा कैपिटल लोन ऐप से ऋण लेना बहुत आसान है. आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाएं, वहां इंस्टेंट लोन (Instant loan ) के लिए सर्च करें. ऐसा करते ही बहुत सारे ऐप (APP)  सामने आ  जाएंगे.

इसमें आपको टाटा कैपिटल लोन ऐप को सेलेक्ट करना है. इसके बाद आप टाटा कैपिटल लोन ऐप को डाउनलोड करें और इसमें लॉग इन करें. आप अपने मेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर से लॉग इन कर सकते हैं. इसके बाद लोन अप्लीकेशन का पेज खुल जाएगा . इसमें आपको कुछ बुनियादी जानकारी देनी होगी. जैसे की आपका नाम, पिता का नाम ,मोबाईल नंबर आदि.

इसे भी पढ़ें –  cash-loan-online-kya-ha

इसके बाद आपको दस्तावेजों के रूप में पैन कार्ड , आधार कार्ड के बारे में भी जानकारी देनी होगी. आपको अपने निवास को प्रमाणित करने के लिए संबंधित आवास प्रमाण पत्र के रूप में दस्तावेज जैसे आधार कार्ड समेत दूसरे डाक्यूमेंट दे सकते हैं. 
इसे अपलोड करने होंगे . आप लोन कितना लेना चाहते हैं और लोन लेने का उद्देश्य क्या है ?  इसके बाद आपको बैंक खाते की पूरी जानकारी देनी होगी. आपको अपने ऑफिस या जहां आप काम करते हो उसका पूरा विवरण देना होगा. उसकी सैलरी के सबूत देने होंगे.

यह सब पूरी जानकारी प्रदान करने के बाद और सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद लोन एप्लीकेशन को सबमिट करना होता है. जैसे ही आप इसे सबमिट करेंगे. इसे कंपनी की ओर से आपकी जानकारी को चेक किया जाता है.

और कुछ ही मिनटों में लोन पास या अप्रुवल की सूचना आपको दे दी जाती है. यदि लोन पास हो जाता है तो कुछ ही मिनटों में लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है. इस तरह आप टाटा कैपिटल से त्वरित और आसान व्यक्तिगत ऋण / गृह ऋण / व्यवसाय ऋण / यात्रा ऋण / विवाह ऋण का लाभ उठाये.

इसे भी पढ़ें –  Mobile app Se Online instant Loan kaise le

TATA Capital Loan के लिए पात्रता ( eligibility ) क्या है ?

  • एप्लीकेंट/ आवेदक की उम्र 22 से 58 वर्ष हो/
  • भारत का नागरिक हो
  • आवेदक का सैलरीड/ वेतनभोगी या स्वरोजगार होना आवश्यक
  • मासिक इन-हैंड सैलरी 15000 या उससे अधिक हो
  • सैलरी बैंक में प्राप्त होनी चाहिए
  • सिबिल स्कोर (cibil score) 700 या इससे अधिक होना चाहिए
  • पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड या आधार कार्ड होना चाहिए
  • निवास/ आवास प्रमाण
  • बैंक खाते का पिछले तीन महीने फोटो कॉपी( जिसमें वेतन क्रेडिट हुआ हो ) का फोटो कॉपी
  • Identity Proof (PAN Card और Aadhar Card)
  • लोन लेने वाले को कम से कम एक साल का कार्य करने अनुभव होना चाहिए

 इसे भी पढ़ें –  घर बैठे लोन कैसे लें 

टाटा कैपिटल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ? What are the documents required for TATA Capital Loan loan?

  • फोटो पहचान पत्र
  • आपके पास मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राईविंग लाइसेंस / आधार कार्ड होना चाहिए
  • आय प्रमाण
  • आपके बैंक का पिछले छह महीने कस्टेटमेंट की कॉपी
  • वेतन पर्ची/  सैलरी स्लीप
  • पिछले तीन महीने का सैलरी स्लीप
  • पता प्रमाण
  • आवेदक का राशन कार्ड / बिजली बिल की कॉपी
  • रोजगार प्रमाण पत्र
  • एक साल का वर्क एक्सपीरियंस लेटर

TATA Capital  Loan App  पर पर्सनल लोन ईएमआई का भुगतान न होने पर क्या शुल्क हैं?

पर्सनल लोन के ईएमआई भुगतान नही करने पर  600 रुपए प्रति माह का बाउंस शुल्क लगाए जाते हैं. यदि कोई ईएमआई बाउंस होती है. अर्थात, यदि आप कोई ईएमआई भुगतान नहीं कर पाते हैं बैंक अकाउंट में पर्याप्त फंड्स न रहने के कारण तो बाउंस शुल्क लगेगा दंड का 3%  या अतिरिक्त ब्याज + जीएसटी – यह आपके मौजूदा ब्याज दर से अधिक आपके विलंबित ईएमआई भुगतान पर लगाए जाने वाले ब्याज की दर है.

इसे भी पढ़ें –  कौन से बैंक से पर्सनल लोन लें ?

टाटा कैपिटल लोन के लिए ब्याज दर क्या है ? What is the interest rate on TATA Capital Loan App?

पर्सनल लोन प्रदान करता है, जो 10.99% से शुरू होता है. वार्षिक प्रतिशत दर (न्यूनतम और अधिकतम): 11.25% – 19% है. टाटा कैपिटल लोन ऐप पर ब्याज दर अन्य दूसरे ऐप पर मिलने वाले लोन के मुकाबले काफी कम है. दूसरे लोन ऐप पर 24%  तो कई ऐप पर 30% तक ब्याज वसूल किया जाता है.

क्या टाटा कैपिटल लोन पूरी तरह सुरक्षित है? IS TATA Capital Loan is safe?

टाटा कैपिटल लोन ऐप साथ आपका भविष्य सुरक्षित है. टाटा स्वयं एक भरोसे का प्रतिक है. टाटा की विश्वसनीयता पर शक नही किया जा सकता है. टाटा सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहा है. इसकी विश्वसनीयता देश ही नही विदेशों में भी है। इसलिए यदि आप यहां से लोन ले रहे है तो किसी तरह की परेशानी होने की गुंजाइश नही होनी चाहिए.   

टाटा कैपिटल से कौन लोन ले सकता है ? Who can take loan from TATA Capital Loan App?

कोई भी भारत का सामान्य नागरिक लोन लेने के लिए योग्य है. लोन लेने वाला यदि उपर दिये गये पात्रता मापदंडों को पूरा करता है तो यहां से कोई भी लोन आसानी से ले सकता है.

इसे भी पढ़ें –  मोबाइल से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए गाइड

TATA Capital  Loan App  से  कैसे संपर्क करें ?  

Need a Loan? Write to us at:

contactus@tatacapital.com

CUSTOMER CARE NUMBER

1860 267 6060

Between 9 AM to 8 PM

Monday to Saturday

(Closed On Sundays And Public Holidays)

समाप्त

Leave a Comment