ऑनलाइन अर्जेंट लोन स्टेप वाइज गाइड/urgent-loan-guide

ऑनलाइन अर्जेंट लोन स्टेप वाइज गाइड/”urgent-loan-guideमोबाइल से ऑनलाइन अर्जेंट  यानी फटाफट (instant) लोन लेने के लिए  स्टेपवाइज गाइड  (step-wise guide) किया गया है. आप इस गाइड को देखकर आसानी से मोबाइल ऐस से लोन ले सकते हैं. 

ऐप  (app)  कैसे डाउन लोड करे  और उसे कैसे इंस्टॉल  (how to install app) करे इसके बारे में गाइड किया गया है. आपकी सुविधा के लिए कुछ इंस्टेंटट लोन ऐप  (instant loan app ) का स्क्रीन शॉट (screen shot) दिया गया है.
नीचे दिये गये स्क्रीन शॉट को देखकर आप लोन लेने के प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर  सकते हैं. ये स्क्रीन शॉट लोन लेने में आपकी काफी मदद करेगी.

कैसे मोबाइल से ऑनलाइन अर्जेंट  लोन लें  ? 

आप ब्लॉग को नीचे स्क्रॉल करेंंगे तो ढेर सारे स्क्रीन शॉट पाएंगे. ये स्क्रीन शॉट लोन ऐप का इंटरफेस पर होता है.गूगल प्ले स्टोर पर जब आप  इंस्टेट लोन  के लिए सर्च करेंगे तो कई सारे ऐप सामने नजर आएंगे.
आपको लोन ऐप डाउन लोड करने से पहले उस ऐप के बारे में जानकारी एकत्र कर लेना चाहिए. और ये जानकारी पाने के लिए ऐप के इंटरफेस  को जब आप स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको about this app दिखेगा. इसपर क्लिक कर आप लोन प्रदान करने वाली कंपनी के बारे में जान सकते हैं. 

 

ठीक इसके नीचे कंपनी की रेटिंग्स (ratings) भी देख सकते हैं.कंपनी के बारे में लोगों की क्या राय है इसके बारे में जानने के लिए लोगो के व्यूज (views) पर क्लिक करें.व्यूज में कंपनी के बारे में गहरायी से जानकारी मिल जाती है.

क्योंकि अगर कंपनी ठीक नही होगी तो उसके बारे में बुरे कमेंट्स भी होंगे.कंपनी अच्छी होगी तो इससे जुड़े लोग कंपनी की तारिफ भी करेंगे.
 

 

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/urgent-loan-guide.html
urgent-loan-guide


लोन ऐप के बारे में पूरी जानकारी पाने के बाद उसे डाउन लोड करने की प्रक्रिया होती है.

नीचे दिये गये स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है. ऐप डाउन लोड करने वाला हरे रंग का (install )बटन .इसपर क्लिक करते ही ऐप डाउन लोड होने लगेगा.

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/urgent-loan-guide.html
urgent-loan-guide



Instant loan App install krne ka interface

 

एक अन्य ऐप का स्क्रीन शॉट नीचे  दिखाया गया है. इसमें भी ऐप  इंस्टाल बटन को दिखाया गया है.ये ऐप स्टूडेट लोन के लिए है.

 

Instant loan App install krne ka interface


नीचे  दिखाया गया स्क्रीन शॉट भी   स्टूडेंट लोन   के लिए है.समें भी ऐप  इंस्टाल बटन को दिखाया गया है.बिल्कुल ऐसा ही इंटरफेस अन्य दूसरे इंस्टेट लोन ऐप का होता है. 

 

Instant loan App install krne ka interface

नीचे दिया गया स्क्रीन शॉट उस समय का है जब ऐप डाउन लोड हो रहा होता है. ऐप डाउन लोड  होने के दौरान किसी तरह का छेड़छाड़ ना करें.

Instant loan App install hone ke dauran
 
 
 
ऐप डाउन लोड होने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा.नीचे स्क्रीन शॉट में ये दिखाया गया है.
ऐप डाउन लोड होने के बाद आपको इसे  हरे रंग  का बटन जिसपर Open लिखा है उसपर क्लिक करना है.

इसपर क्लिक करते ही ऐप खुल जाएगा जिसमें आपको पूरी जानकारी देनी होगी.  

Instant loan App install hone ke bad kuch is tarah dikhega

हालांकि ऐप डाउन लोड करने बाद इसे आपको मोबाइल फोन नंबर या सोशल मीडिया से कनेक्ट करना पड़ता है. नीचे दिये गये दो स्क्रीन शॉट में ये दिखाया गया है.

Instant loan App install krne ka bad app ko social media or mobil no. se log in krne ka pic

 

 


app download hone ke bad use phone number or social media account se jodna hota ha jo ismse dikhaya gaya ha

नीचे दिये गये  स्क्रीन शॉट में आप देखेंगे कि आपको लोन देने वाली कंपनी का मेंबर बनना होगा.उसके बाद ही वो आपके लोन को प्रोसेस करेगा. हर ऐप में ऐसा नही है. 
 

कुछ कंपनी आपसे मेम्बरशीप लेने के लिए कहती है. ये मेम्बरशीप कुछ महीने जैसे तीन, चार छह महीने के लिए होता है.यानी उस दौरान तक ये कंपनी के साथ आप फ्री में लेन देन कर सकते हैं.

मेम्बरशीप के लिए कंपनियों के अलग अलग फीस होते. कोई 300 तो कुछ 400 तो कुछ 500 इसी तरह से आपसे मेम्बरशीप फीस लेगी. ये फीस ऑनलाइन ही भरना होता है.

फीस भरने के बाद आपके लोन की प्रक्रिया आगे बढती है. कोई जरूरी नही है कि उसी कंपनी से आप लोन लें.अगर आपको लगता है कि मेम्बरशीप नही लेना है तो आप उस ऐप से बाहर निकल सकते हैं और उस ऐप को अपने मोबाइल से रिमूव कर सकते हैं.

ajkal kuchh app apko uska member bhi banne ke liye bhi kahega, jaisaki uper screen shot me dikhaya gaya ha


ऐप में जाानकारी देने के दौरान आपको लोन राशि भी देना होगा. जैसाकि नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.

 लोन राशि   के अलावा आपसे आपकी आय और आप कहां काम करते हैं , कितने सालों से काम कर रहे हैं, आप क्या काम करते हैं. साथ ही आप जिस बैंक खाते में लोन लेना चाहते हैं उसकी पूरी जानकारी देनी होती है. 
आपके बारे में पूरी जानकारी लेगी ताकि लोन ना चुकाने पर वो आपसे लोन वसूल सके. इसके लिए आपसे आपके दो रिश्तेदारो या दोस्तों के भी फोन नंबर लेती है.
Ap loan kitna lena chahenge iske bare me jankari deni hogi

आप कितने एमाउंट तक लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं इस बारे में बताया जाता है. जैसा कि नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया.

ये आपका च्वाइस है कि आप दो लाक तक ही लोन लेना चाहते हैं या उससे अधिक. अगर आपको दो लाख रुपये से अधिक पैसे की जरूरत है तो उस ऐप में लोन के लिए एप्लाइ कर कोई फायदा नही है.लेकिन अगर दो लाख रूपये से कम एमाउंट चाहिए तो उसी ऐप में लोन लेने की प्रक्रिया को आगे बढा सकते हैं.

isme dikhaya gaya ha ki apko kitna loan mil sakta ha

नीचे स्क्रीन शॉट में देखिये. इसमें दिखाया गया है कि 8500 रूपये तक लोन मिल सकता है.ये राशि आपके प्रोफाइल पर निर्भर करता है.आपको कितना लोन मिल सकता है ये आप पहले के लोन रिकॉर्डस पर निर्भर करता है.अगर आपका प्रोफाइल अच्छा है और सिबिल स्कोर   बढिया है तो दो लाख तो क्या पांच लाख रूपये भी मिल सकता है.
loan amount pass hone ke bad ka massage
लोन के एप्लिकेशन को रिव्यू में रखा जाता है.नीचे दिये गये स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.ऐसा सभी के साथ नही होता है.कुछ प्रोबलम होने की स्थिति में रिव्यू में रखा जाता है.

आपके सिबिल स्कोर या आपने पहले कभी लोन लिया है जिसे चुकाया नही है. या फिर लोन इएमआई चुकाने  में पहले डिफाल्टर रहे हैं. ऐसे ही कुछ समस्या होती है तभी जाकर रिव्यू का मामला होता है. सामान्यतया सेकेंड में आपके एप्लीकेशन का रिव्यू कर लिया जाता है.

 

loan application reviews kiya jata ha, kuch khas stithi me 
लोन  पास  नही होनो पर आपको सॉरी कह दिया जाता है. लोन पास नही होने के कई कारण हो सकते हैं. लोन पास नही होने का प्रमुख कारण आपका सिबिल स्कोर   है. इसके अलावा भी कई अन्य कारण हो सकते हैं.

 

Apka loan pass nahi hone per sorry kah diya jata ha

 

लोन पास नही होने पर आपसे इस तरह के भी मैसेज दिये जाते हैं. लोन  पास या रिजेक्ट होने पर तुरंत मैसेज दे दिया जाता है.

 

loan application reject hone is tarah ka message diya jata ha

 

निष्कर्ष : इस  ब्लॉग में आपको इंस्टेेंट, अर्जेंट लोन मोबाइल ऐप से कैसे लें. इस बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी है.

ऐप को कैसे डाउनलोड करे, किस ऐप सेे लोन ले, लोन प्रदान करने वाली कंपनी का बारे में कैसे जाने . इसके बारे में भी बताया गया है. एक एक स्टेप की जानकारी दी गयी है. 

keyword : urgent-loan-step-wise-guide, online- instant loan, app loan, how to download and install loan app, loan application, loan amount, cibil score
सूचना : हमारा उपरोक्त बैंक, एनबीएफसी, लोन प्रदान करने वाली कंपनियों से कोई संबंध नही है. हमारा उद्देश्य केवल आपको जानकारी देना है.किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में हम जिम्मेदार नही होंगे.
समाप्त

Leave a Comment