personal loan -एलआईसी/ LIC से आसानी से कैसे लें

एलआईसी पर्सनल लोन कैसे लें? How to take personal loan from LIC? एलआईसी यानी life insurence corporation (जीवन बीमा निगम) ये आपके जीवन का बीमा ही नही करता बल्कि आर्थिक संकट के समय पर्सनल लोन भी प्रदान करता है. जी हां यदि आप एलआईसी  के  कस्टमर है. आपने बीमा करवा रखा है तो बैंक आपको जरूरत पड़न पर पर्सनल लोन भी प्रदान कर सकता है. 

इसे भी पढ़ें – instant-cash-loan-kaise-le

एलआईसी पर्सनल लोन कैसे लें? How to take personal loan from LIC?

यदि आप एलआईसी (LIC) के कस्टमर है और आप ऑनलाइन सुविधा लिया हुआ है तो आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाईन अप्लाई कर सकते हैं.यदि आप ऑफलाइन जाना चाहते हैं तो अपने एलआईसी एजेंट से संपर्क करें. वो आपका काम करवा देगा. यदि आप एजेंट के संपर्क में नही है तो एलआईसी के निकटतम ब्रॉच में संपर्क कर सकते हैं.

साथ ही एलआईसी (LIC) से पर्सनल लोन के लाभ :

 1. सबसे कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन पाएं

2. आसान शर्तों मिलता है लोन.

3. एलआईसी (LIC) कोई प्रोसेसिंग और पूर्व-क्लोज़र शुल्क नहीं लेता है.

4. प्रीमियम की रकम के बदले लोन ले सकते हैं.

5. लोन लेने के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा.

6. मिनटों में लोन पायें.

7. आप पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू के अधिकतम 90फीसदी तक लोन ले सकते हैं.

8. आमतौर पर  बैंक या एनबीएफसी पर्सनल लोन पर 12%-32% के बीच ब्याज लेते हैं, लेकिन एलआईसी (LIC) की ब्याज दर करीब 9% है.

9. कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है। एलआईसी (LIC) लोन देने से पहले किसी आपके क्रेडिट स्कोर की जांच नहीं करता है.

10. आप ईएमआई से लोन चुका सकते हैं लेकिन लोन ना चुका पाने पर डरने की  कोई जरूरत नहीं है.

11. एलआईसी(LIC) लोन एमाउंट पॉलिसी मैच्योर होने पर काट लेगी.

इसे भी पढ़ें –ऐप से इंस्टेंट ऑनलाइन (instant online loan) लोन लेने से पहले बरतें सावधानी

12. बचे हुए पैसे आपको वापस कर दिए जाएंगे.

13. आपको सिर्फ इसके ब्याज को चुकाना पड़ेगा.  

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/lic-personal-loan.html
PERSONAL-LOAN- LIC

एलआईसी पर्सनल लोन के लिए योग्यता क्या है? What is the eligibility for LIC Personal Loan? 

1. आप के पास एलआईसी (LIC) पॉलिसी हो.

2. पॉलिसी में कम से कम तीन वर्ष तक प्रीमियम भरे हों.

3. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो.

4. आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है.

5. एलआईसी (LIC) से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका न्यूनतम सैलरी कंपनी की ओर से तय मानकों के अनुसार होनी चाहिए.

एलआईसी (LIC) पर्सनल लोन के प्रमुख तथ्य :

1. ब्याज दर  9% से शुरू

2. लोन अवधि  5 वर्ष

3. लोन राशि  पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू का 90%

4. प्रीपेमेंट चार्जेस  शून्य

5. लोन अवधि से पहले भुगतन पर शुल्क शून्य 

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/lic-personal-loan.html
lic-personal-loan

 कैसे उठाये एलआईसी (LIC) पर्सनल लोन का लाभ

एलआईसी (LIC) पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए आपको अपने निकटतम एलआईसी (LIC) शाखा कार्यालय में जाना होगा.अधिक जानकारी के लिए एलआईसी (LIC) के बेवसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एलआईसी (LIC) के बेवसाइट हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं लोन के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी दिये गये हैं.जहां फोन कर आप अपने एलआईसी (LIC) लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एलआईसी (LIC) पर्सनल लोन ब्याज दर क्या है ? LIC Personal Loan Interest Rate

LIC भारत की सबसे बड़ी बीमा और निवेश कंपनियों में से एक है. इसके पॉलिसी धारक के पैसे बतौर बीमा योजना के तहत कंपनी में जमा होते हैं. कहने का अर्थ है कि आप जितना लोन एलआईसी (LIC) से ले रहे है उससे अधिक रकम तो आप एलआईसी (LIC) में बतौर उसके ग्राहक जमा कर चुके होते हैं. कंपनी का लोन डूबने का कोई चांस नही होता है.इसलिए आपको अन्य असुरक्षित पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज दरों पर ये दिया जाता है.

एलआईसी पर्सनल लोन योजना क्या है? What is LIC Personal Loan Plan?

नही ऐसा नही है. ये बात भी ध्यान रखने योग्य है कि सभी बीमा योजनाओं में लोन सुविधा नहीं है. इसलिए आपको बहुत समझदारी से अपनी बीमा योजना को चुनना चाहिए.साथ ही किसी भी बात से सहमत होने से पहले पॉलिसी दस्तावेज  पढ़ना ज़रूरी है.

 इसे भी पढ़ें –   कौन से बैंक से पर्सनल लोन लें ?

एलआईसी पर्सनल लोन नुकसान 

यदि लोन राशि सरेंडर मूल्य से ज़्यादा होती है, तो एलआईसी (LIC) पॉलिसी को समाप्त कर देगा.यदि लोन चुकाने से पहले पॉलिसी मैच्योर हो जाती है, तो एलआईसी (LIC) पॉलिसी राशि से लोन की राशि काट लेगी. एक बार लोन देने के बाद, एलआईसी (LIC) के पास आपकी बीमा पॉलिसी पर पूर्ण अधिकार होगा. 

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/lic-personal-loan.html
LIC-personal-loan

एलआईसी पर्सनल लोन  के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ? What are the documents required for LIC Personal Loan?

  1. आवेदनपत्र
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  3. आयकर रिटर्न की कॉपी
  4. पहचान पत्र के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट / वोटर कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र के रूप में बिजली/पानी बिल/ रेंट एग्रीमेंट/पासपोर्ट.
  5. आय प्रमाण(income certificate) पत्र के रूप में तीन महीने की सैलरीस्लिप (salary slip),दो वर्ष का फॉर्म 16, सैलरी अकाउंट की तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट(bank statement).

एलआईसी पर्सनल लोन क्या है? What is LIC Personal Loan?

बैंकों से अन्य सभी असुरक्षित लोन विकल्पों की तुलना में यह एक बेहतर विकल्प है.  कोरोना महामारी जैसे संकट के समय ये लोन बहुत लाभदायक है. कभी-कभी लोगों के पास इमरजेंसी में पैसे नहीं होते और उन्हें तुरंत फंड की आवश्यकता होती है.

ऐसे मेंएलआईसी (LIC) पर्सनल लोन उनकी आवश्यकता को पूरा कर सकता है.कहां खर्च कर सकते हैं पर्सनल लोन राशि ?एलआईसी (LIC)  पर्सनल लोन को शिक्षा, मेडिकल खर्च, शादी,सैर सपाटा, फीस भरने जैने अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है.

एलआईसी पर्सनल लोन रिपेयमेंट क्या है ? What is LIC Personal Loan Repayment?

लोन चुकाने की न्यूनतम अवधि 6 महीने है. अगर आवेदक लोन चुकाना चाहता है, तो भी उन्हें 6 महीने की अवधि के लिए ब्याज देना होगा.  एलआईसी (LIC)  देश की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा निगम कंपनी है.साथ ही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है.इसका मुख्यालय मुम्बई में हैं.

निष्कर्ष : 

एलआईसी (LIC)  देश का सबसे विश्वसनीय बीमा कंपनी है.वर्तमान समय में अगर आप एलआईसी (LIC)  के ग्राहक हैं और आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो इससे बेहतर विकल्प नही हो सकता है. यदि आप भी एलआईसी (LIC) पॉलिसी धारक हैं और आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते है तो इस लिंक पर जाए ये आधिकारिक वेबसाइट है.

एलआईसी पर्सनल लोन 

keyword : personal loan LIC, customer ,LIC se personal loan kaise le, agent,  byaj dar, credit score, emi,  policy mature, premium, document.

समाप्त

Leave a Comment