टॉप-अप लोन (Top-up loan ) बहुत ही महत्वपूर्ण है. जीवन में ऐसे समय में आते हैं जब आपको रुपये पैसों की सख्त जरूरत होती है. लेकिन चूंकि बैंक से पहले ही कर्ज ले चुके होते हैं तो आप बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोचते भी नहीं हैं. ऐसे समय में टॉप अप लोन/ Top up loan बहुत काम आता है. टॉप-अप लोन (Top-up loan ) को संकट मोचक लोन कहा जा सकता है. ये लोन उन लोगो के लिए है जो पहले से लोन ले चुके हैं . पहले से लोन के चक्कर में फंसे लोगों के लिए ये कोई संजीवनी बूटी से कम नहीं होता है.
Top-up loan
टॉप-अप लोन(Top-up Loan) लोन क्या है ? What is top up loan ?
इसे भी पढ़े – एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है ?
फिर आप फोन से बात कर पाते हैं. ठीक उसी तरह से टॉप-अप (Top-up loan ) लोन भी है. अगर आपने किसी बैंक या गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान(एनबीएफसी) से लोन लिया है. कुछ समय बाद आपको अचानक रुपयों की जरूरत पड़ गयी. ऐसी स्थिति में टॉप-अप (Top-up loan ) लोन काम आता है. सामान्यतया आपने लोन ले लिया है तो फिर से नये लोन का मिलना मुश्किल होता है. एक लोन के रहते हुए दूसरे लोन का मिलना कठीन होता है.
होम लो टॉप अप (Top -up) क्या है ?
टॉप-अप (Top-up loan ) कई प्रकार के होते हैं. होम टॉप अप लोन उन लोगों के लिए है जिन्होंने होम लोन लिया हुआ है. अगर आपने किसी भी बैंक या एनबीएफसी से होम लोन लिया है. और इस दौरान आपको अचानक कुछ रुपयों की सख्त जरूरत पड़ गयी.
इसे भी पढ़े – इंस्टेंट (instant) होम लोन (home loan) के लिए शर्तें
फिर आप कहां जाएंगे?ऐसी स्थिति में आपके पास होम लोन टॉप- अप (Top-up loan ) का विकल्प रहता है। आपने जहां से होम लोन लिया है उसी संस्थान से संपर्क कर आप होम लोन टॉप-अप(Top Up Loan) प्राप्त कर सकते हैं.
किसी दूसरे बैंक या एनबीएफसी से भी होम लोन टॉप-अप प्राप्त कर सकते हैं. ये कोई जरूरी नही है कि आपका होम लोन प्रदाता बैंक या एनबीएफसी आपको होम लोन टॉप – अप प्रदान कर दे.
होम लोन टॉप अप लेने की योग्यता क्या है? What is the eligibility for home loan top up?
अगर आपने किसी बैंक या एनबीएफसी से होम लोन लिया है तभी आप होम लोन टॉप-अप(Top-up Home Loan) लेने के लिए योग्य होंगे. सामान्यतया बैंक या एनबीएफसी आपको होम लोन के रीपेमेंट का पैटर्न देखकर ही आपको टॉप-अप प्रदान करता है. ताकि आप समय पर भुगतान कर सके. अगर आपने ईएमआई भरने में देरी की होगी या डिफाल्टर होगे तो ऐसी स्थिति में टॉप-अप लोन मिलने में दिक्कत आ सकती है.
Top-up loan |
होम लोन टॉप-अप, पर्सनल लोन की तरह है :
यह लोन वास्तव में पर्सनल लोन की तरह है। इसका इस्तेमाल आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं. होम लोन टॉप-अप लगभग सभी बैंक या एनबीएफसी प्रदान करते हैं.
लेकिन सभी बैंकों और एनबीएफसी का होम लोन टॉप-अप को लेकर अपने अपने अलग अलग नियम कायदे हैं. बेहतर होगा कि आपने जहां से होम लोन लिया है उस बैंक से पता करे. और आजकल तो ऑनलाइन सुविधा सभी बैंको और एनबीएफसी में उपलब्ध है.
ऐसे में आपको कही जाने की जरूरत नही है. आप घर बैठे ही होम लोन टॉप-अप (Top-up loan Home Loan) लेने के लिए आवेदन(Application) दे सकते हैं. किसी भी तरह का ऑनलाइन लोन कैसे ले इस बारे में मैंने विस्तृत जानकारी अपने पिछले ब्लॉग पोस्ट में दिया हुआ है.
आपकी सुविधा के लिए मैं इस संबंध में इस पेज पर लिंक भी दे दूंगा जहां से आप ऑनलाइन लोन कैसे लें इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
क्या है पर्सनल लोन टॉप-अप(personal loan top up) ?
पर्सनल लोन टॉप-अप वो लोन होता है जब आपने किसी बैंक या एनबीएफसी से पर्सनल लोन लेते हैं और फिर उस लोन के अलावा एक और लोन लेते हैं. उदाहरण के तौर पर आपने एचडीएफी(HDFC) बैंक से एक लाख रुपये का लोन लिया. कुछ समय बाद फिर से आपको 50 हजार रुपये की जरूरत पड़ गयी और और आपने फिर से एचडीएफी(HDFC) बैंक में अप्लाई (APPLY) कर एक और लोन लेते हैं. कोरोना वायरस जैसी विश्वव्यापी महामारी के दौरान आर्थिक रूप से संपन्न कई लोग पैसे के लिए मुहताज हो गये। ऐसे संकटों के टॉप- अप लोन बहुत ही मददगार साबित होता है.
टॉप अप पर्सनल लोन लेने की योग्यता क्या है?
टॉप-अप पर्सनल लोन लेने के लिए ये बहुत जरूरी है कि किसी बैंक से पर्सनल लोन ले रखा है. इसके साथ ही बैंक आपके पहले ले चुके लोन चुकाने का इतिहास यानी आपका पिछला रिकॉर्ड देखती है. इसलिए आपका रिकार्ड अच्छा होना जरूरी है.
निष्कर्ष : टॉप-अप लोन एक मोबाइल रिचार्ज की तरह है. जब आपके बैलेंस खत्म हो जाए तो टॉप-अप लोन लेकर अपना काम चला सकते हैं. लेकिन टॉप-अप लोन उसी को मिल सकता है जिसने लोन लिया हुआ है. यानी आप पहले से लोन ले चुके है और फिर से लोन की जरूरत आ गयी तो ऐसी स्थिति में आप टॉप अप लोन ले सकते हैं. ये व्यवस्था पर्सनल लोन (personal loan) और होम लोन (home loan) दोनों के लिए है. यह सुविधा लगभग सभी बैंको में उपलब्ध है.
keyword : Top-up loan kya ha, top- up loan kaise le, bank, nbfc, Top-up Home Loan, top- up personal loan
समाप्त