bad credit score par loan kaise le

अर्जेट लोन फॉर बैड क्रेडिट / Urgent loan for bad credit यदि किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर खराब हो जाए यानी बैड क्रेडिट हो जाए तो उस स्थिति में अर्जेंट लोन कैसे लें ?

ये सवाल बहुत महत्वपूर्ण है,उन लोगों के लिए जिनका सिबिल स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर खराब हो चुका है.एक बार यदि आपका सिबिल स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर खराब जाए तो कहां किसी बैंक या एनबीएफसी (NBFC) से लोन लेना बहुत मुश्किल हो जाता है.ऐसे में यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.तो आईये इसी सब बारे में हम जानते हैं कि हम इन परिस्थितों में कैसे लोन लें.

इसे भी पढ़ें – mobile-loan-online-kaise-le

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/bad-credit-score-par-loan-kaise-le.html
 bad  – credit –  score

कैसे पता लगाए कि क्रेडिट स्कोर खराब है ?

यह पता लगाना बहुत ही आसान है.वैसे तो क्रेडिट स्कोर की जांच के लिए कई सारी ऐजेंसियां हैं उनमें से एक है https://www.cibil.com  ,एक्सपेरियन, जैसे कई अन्य ऐजेंसी भी है.इन ऐजेंसियों के माध्यम से आप अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में पता कर सकते हैं.

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए :

सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच होता है.लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर न्यूनतम 700 अंक ठीक है.यदि आपक स्कोर 700 है तो आप आसानी से लोन ले सकते हैं.वैसे 650 तक लोन बैंकों से भी मिल जाता है.लेकिन स्कोर इससे नीचे होने पर लोन मिलना मुश्किल हो जाता  है.

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/bad-credit-score-par-loan-kaise-le.html
bad – credit – score

इसे भी पढ़ें – Business loan kaise le

तो सिबिल स्कोर के माध्यम से तो आप पता कर ही सकते हैं.वैसे भी एक सामान्य नियम है कि यदि आपका चैक बाउंस हो गया है या ईएमआई  (EMI) मिस हो गया तो समझ लिजिए आपका स्कोर खराब हो गया है.

चेक बाउंस होने या ईएमआई  (EMI) मिस होने से पहले आपका स्कोर कितना भी अच्छा था लेकिन यदि चेक बाउंस या ईएमआई मिस हो गया तो आपको अगले तीन महीने तक लोन मिलना मुश्किल हो जा जाता है.

बैड क्रेडिट स्कोर से बाहर निकलने के उपाय :

बैड क्रेडिट स्कोर के दौरान लोन लेने का रास्ता सीमित होता है.ऐसे समय में एक रास्त जो सबसे आसान होता है,वह ये कि आप गहने जेवर गिरवी रख कर या प्रॉपर्टी/संपत्ति के दस्तावेज  मॉर्गेज कर के लोन ले सकते हैं.

आप गोल्ड लोन लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकते हैं.और जब क्रेडिट स्कोर में सुधार हो जाए तो लोन लेकर अपने गोल्ड लोन को खत्म करे दें. दूसरा रास्ता ये है आप किसी गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफसी/ NBFC) से लोन लें.आजकल कई सारे स्टार्टअप्स  (Startups) भी हैं छोटे लोन प्रदान करती है.

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/bad-credit-score-par-loan-kaise-le.html
bad – credit – score

इसे भी पढ़ें –  इंस्टेंट (instant) होम लोन (home loan) के लिए शर्तें

हालांकि इनका ब्याज दर बहुत अधिक होता है.बैड लोन प्रदान करने वाली कई स्टार्ट-अप्स (Startups)हैं.आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और बैड लोन टाईप करें.यहां आपको कई ऐप मिल जाएंगे तो बैड क्रेडिट लोन प्रदान करते हैं.इन कंपनियों में अप्लाई करने से पहले आपको इन कंपनियों के बारे में ठीक से छानबीन कर लेना चाहिए.

इन कंपनियों के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद अप्लाई करें.ये कंपनियां या एनबीएफसी आपको काफी ऊंची ब्याज दरों पर लोन प्रदान करेगी.इसलिए आप यहां से कम लोन लें.और ये लोन लेकर इसे समय पर चुका दें.

एक बार जब आप ऐसा करेंगे तो आपका क्रेडिट स्कोर अपने आप ही सुधर जाएगा.और इस तरह आप कुछ समय में फिर से बैंक से किसी एनबीएफसी से लोन लेने के लिए योग्य हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें – कौनसे कोर्स पर मिलता है एजुकेशन लोन

समाप्त

Leave a Comment