Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wp-table-builder domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/loankarj/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wp-table-builder domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/loankarj/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे लें ? How To Get Cheapest Personal Loan? — Loankarj

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे लें ? How to get cheapest personal loan?

 सबसे सस्ता पर्सनल लोन के बारे में जानना उनके लिए जरूरी है जो पर्सनल लोन लेना चाहते हैं. तत्काल पैसों की जरुरत है तो जानिए उन बैंकों के बारे में जो दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन.

अचानक किसी की तबियत बिगड़ सकती है, ऐसे में पैसे की कमी से इलाज रूक सकता है. लेकिन आज के समय में पैसों की कमी को मेडिकल इमरजेंसी पर्सनल लोन से पूरा किया जा सकता है.

इसी तरह अगर आपके पास अपने बच्चों की फीस भरने के पैसे नहीं है तो एजुकेशन लोन लेकर फीस भर सकते हैं. वहीं, परिवार में शादी- ब्याह आदि में काफी खर्च होते हैं.

और यदि ऐसे शुभ कार्यों के लिए पैसों की दिक्कत हो जाए तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसके अलावा ट्रैवलिंग के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ने पर भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं.

अचानक आयी जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बार लोगों को पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है. पर्सनल लोन का ब्याज दर सभी बैंकों का अलग अलग है.

वहीं प्रोसेसिंग चार्ज भी अलग अलग बैंको को भिन्न भिन्न है. ऑफर के दौरान बैंकों की ओर से ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस में छूट दी जाती है.

जिस बैंक का ब्याज दर सबसे कम हो और उस बैंक से आपके लोन की स्वीकृति मिल जाए उसी बैंक से आप सबसे सस्ता पर्सनल लोन अप्लाई करें.

कौन से बैंक से मिल सकता है सबसे सस्ता पर्सनल लोन

Cheapest personal loan कौन सा बैंक देता है ?  अगर आप यह पता लगाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं. यहां से आप जान पाएंगे कि आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक से मिल सकता है.

वैस लोन लेने के इच्छुक लोगों से आपने ये कहते सुना होगा कि सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है ?  तो इसका जबाव बहुत सरल है.

कई बैंकों का पर्सनल लोन सबसे सस्ता है. अगर आपको तुरंत पर्सनल लोन चाहिए तो इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ें. इसमें आप को सबसे कम ब्याज दर पर ऑनलाइन पर्सनल चुनने के बारे में जानकारी दी दी.

यहां उन सभी बैंकों के बारे में डिटेल्स में जानकारी दी गई है जो देश में सस्ती ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रधान करता है. तो आइए जानते हैं सस्ती ब्याज दरों पर कौन सा बैंक लोन प्रदान करता है. सबसे सस्ता पर्सनल लोन ऐप से भी प्राप्त कर सकते हैं.

 

cheapest personal loan
                                            cheapest personal loan

जाने कैसे मिलेगा सबसे सस्ता पर्सनल लोन ?

सबसे आसान लोन लेने का तरीका यह है कि कुछ बैंकों के ब्याज दर के बारे में जाने. इसके बाद थोड़ बहुत रिसर्ज के बाद आप इस नतीजे पर पहुंच जाएंगे कि आपको लिए कौन सा बैंक पर्सनल लोन के लिए सबसे सही है.

आइए इस ब्लॉग में जानते है कौन से बैंक से आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन मिल सकता है. वैसे तो कई सबसे सस्ता पर्सनल दे रहे हैं.

यहां आपको तीन सरकारी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे सस्ता पर्सनल लोन देते हैं. पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको ब्याज दरों पर ध्यान देना होगा.

ब्याज दर किसी भी लोन का अहम हिस्सा होता है. बैंक ब्याज दर ही नहीं बल्कि चक्रवृद्धि ब्याज दर वसूल करते हैं. इसीलिए आप जब भी कभी लोन ले तो व्याज दरों के बारे में सबसे पहले पता करें नीचे आपको कुछ बैंकों के बारे में जानकारी दी गई है, जो सबसे लोव इंटरेस्ट पर लोन प्रदान करता है.

सबसे सस्ता पर्सनल लोन  प्रदान करने वाले बैंकों की सूची  

बैंक ऑफ महाराष्ट्र     8.9

बैंक ऑफ इंडिया     9.75

पंजाब नेशनल बैंक  9.8

बैंक ऑफ बड़ौदा     10.2

कोटक महिंद्रा बैंक  10.25

इंडियन बैंक             10.30

आईडीएफसी बैंक    10.49

इंडसइंड बैंक           10.49

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 10.55

पंजाब एंड सिंध बैंक 10.55

एचडीएफसी बैंक     11

आईसीआईसीआई बैंक 10.05

आईडीबीआई बैंक    11

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 11.25

एक्सिस बैंक         12

केनरा बैंक          13.15

फेडरल बैंक        10.49

यूनियन बैंक       10.80

सबसे सस्ता पर्सनल लोन बैंक ऑफ महाराष्ट्र  का   8.9प्रतिशत प्रति वर्ष है. यूनियन बैंक का 10.80 है. इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक है जो आपको 9.8  फीसदी की ब्याज दर से लोन देता है.

सबसे कम ब्याज दरों वाले बैंकों के बारे में जाने

लोगों के जीवन में कभी भी किसी क्षण पैसे की जरूरत पड़ सकती है. इन जरूरतों में खासकर मेडिकल इमर्जेंसी सबसे महत्वपूर्ण है. परिवार में अचानक किसी के बीमार पड़ जाने पर पैसों की सख्त जरूरत पड़ती है.

ऐसे समय में अगर आपके पास पैसे नहीं हो तो मुश्किल में पड़ सकते हैं. इसके अलावा आपको बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए पैसे चाहिए.  घर परिवार, गांव समाज में शादी ब्याह में खर्च के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है.

घुमने फिरने के लिए बाहर जाने पर रुपये, पैसों की जरूरत पड़ती है. इस सब जरूरतों को पूरा करने के लिए अगर पैसे कम पड़ जाए तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं.

आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बार लोगों को पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है. पर्सनल लोन का ब्याज दर विभिन्न बैंको का अलग-अलग होता है.

पर्सनल लोन लेने के लिए कोई सामान गिरवी नहीं रखना पड़ता है। बैंक पर्सनल लोन देने से पहले ग्राहक का क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं. अगर आप सस्ता लोन लेने का विचार कर रहे है तो यह खबर आपके लिए अच्छी है.

सबसे सस्ता पर्सनल लोन लेने के तरीके क्या हैं ?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन पाने के दो तरीके हैं. पहला तरीका ऑनलाइन है. वहीं, दूसरा तरीका ऑफलाइन है. सबसे सस्ता पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं.

इसके लिए आपके पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए. इसके अलाव आधार कार्ड, पैन कार्ड और सैलरी स्लिप. निवास प्रमाण पत्र के रूप में राशन कार्ड, आधार कार्ड जैसै दस्तावेज मान्य हैं.

वहीं, एड्रेस केवाईसी होना चाहिए. इसी के साथ बैंक खाता होना चाहिए. लोन लेने वाले की आयु 21 कम से कम वर्ष होनी चाहिए.

सबसे सस्ता पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे पाएं ?

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उस ऐप को डाउनलोड करें जिससे आप लोन लेना चाहते हैं. इसके बाद इसमें अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें. लॉग करते ही लोन के लिए फॉर्म निकल आएगा.

इसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी. इसके बाद आप से रोजगार या नौकरी के बारे में पूछा जाएगा. आपकी आय क्या है ? आपकी वार्षिक आय क्या है? इस तरह की कई जानकारी देने के बाद नौकरी के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी.

उसके बाद आपको अपने घर का पता, ऑफिस का पता, अपने दो जानकारों के मोबाइल नंबर आदि तमाम जानकारी देनी होगी. इसके बाद आप कितना लोन लेना चाहते हैं,

ये भी पूछा जाएगा. इन सब जानकारियों को प्रदान करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें. लोन स्वीकृत होने पर आधार कार्ड ,पैन कार्ड और सैलरी स्लिप अपलोड करना होता है.

इन सारे दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपका लोन पास कर दिया जाता है. अंतिम चरण में आप को लोन एग्रीमेंट के लिए साइन करना होता है. ये सब प्रक्रिया पूरी करने के बाद मिनटों में आपके खाते में लोन की राशि प्रदान कर दी जाती है.

इसे भी पढ़ें-

एसबीआई होम लोन इंटेरेस्ट रेट क्या है ?

महिला पर्सनल लोन कैसे मिलता है?। ब्याज दरें, योग्यता शर्तें और जरूरी दस्तावेज

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? How to Apply Mudra Loan Online?

मुझे तुरंत लोन चाहिए। i need loan immediately

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे लें | How to take Bank of Baroda Personal Loan?

50 000 लोन कैसे लें। How can I get a 50,000 personal loan?

पर्सनल लोन बैंक List| Personal loan all bank list

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन लें। business loan options for women

समाप्त

Leave a Comment