Adhar card loan kaise le ?

आधार कार्ड लोन क्या है ?(Adhar card loan kaise le)आधार कार्ड लोन एक प्रकार का असुरक्षित (unsecured) लोन है.ये लोन बैंक या गैर बैंकिग वित्तीय संस्थान (एनबीएफसी / NBFC) के द्वारा प्रदान किया जाता है.आधार कार्ड लोन आप ऑनलाईन ले सकते हैं.

एक बात यहां बता दूं कि आधार कार्ड लोन कोई योजना या स्कीम नही है.सिर्फ आधार कार्ड पर  लोन नही मिलता है.आधार कार्ड लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड के अलावा अन्य दूसरे दस्तावेज भी होने चाहिए.हां,कुछ लोन प्रदान करने वाली कंपनियां/स्टार्टअप्स (Startups) है जो सिर्फ आधार कार्ड के बिनाह पर लोन प्रदान करती है.लेकिन ऐसी कंपनियां बहुत कम है.ये स्टार्टअप्स (Startups) मोटी रकम लोन के रूप में प्रदान नही करते हैं.ये छोटी रकम प्रदान करते हैं और कम समय के लिए प्रदान करते हैं.  

इसे भी पढ़ें – kya-missed-call-se-milta-ha-sbi

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/adhar-card-loan-kaise-le.html
adhar – card – loan

आधार कार्ड लोन को लेकर लोगों में भ्रम :

कई जगहो पर यह जानकारी दी जा रही है कि आधार कार्ड पर लोन लें.तो आपको बता दे कि ऐसा कोई भी बैंक या गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान नही है जो सिर्फ आधार कार्ड पर लोन देते हैं.

आधार कार्ड लोन प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता है.लेकिन आधार कार्ड के साथ आपको पैन कार्ड, सैलरी स्लीप, फॉर्म 16, आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.

इसे भी पढ़ें – cash-loan-online-kya-ha

आधार कार्ड लोन एक पर्सनल लोन है:

आधार कार्ड से लोन, एक प्रकार से पर्सनल लोन है.आपको तो पता होगा ही कि पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है/ personal loan kaise liya jata ha फिर भी यहां बताने की कोशिश करते हैं कि आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है ?

आधार कार्ड लोन के लिए योग्यता :

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए

2. आवेदक की आयु 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए

3. आवेदक के पास मोबाइल नंबर हो

4. एक ईमेल आईडी होना चाहिए

5. आप पहले किसी अन्य जगह से लोन न लिया हो

6. लोन डिफॉल्ट ना हुआ हो

7. आवेदक के पास बैंक अकाउंट हो

8. आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए

9. आवेदक को लोन चुकाने की क्षमता होनी होना चाहिए

आधार कार्ड लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

इसे भी पढ़ें – 10-hajar-ka-loan-kaise-le

सैलरीड /वेतनभोगी आवेदकों के लिए आवश्यक दस्तावेज:

1. आधार कार्ड,

2. ड्राइविंग लाइसेंस,

3. पासपोर्ट,

4. वोटर आईडी कार्ड,

5. राशन कार्ड

6. ड्राइविंग लाइसेंस

7. पिछले 3 महीनों के बैंक स्टेटमेंट,

8. फॉर्म 16,

9. लेटेस्ट सैलरी स्लीप

10. पासपोर्ट साइज फोटो

11. कंपनी का पहचान पत्र

ये जरूरी नही है कि आपके पास उपर बताए गये सारे दस्तावेज लोन लेन के लिए चाहिए. इन दस्तावेजो की जरूरत मोटे तौर पड़ पड़ती है.यदि मान लीजिए आपके पास पासपोर्ट नही हो तो उसकी जगह ड्राईविंग लाईसेंस दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-ऐप से इंस्टेंट ऑनलाइन (instant online loan) लोन लेने से पहले बरतें सावधानी

आधार कार्ड से लोन लेना आसान है.इसके लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/adhar-card-loan-kaise-le.html
adhar – card – loan

आधार कार्ड एक पेपरलेस ई-केवाईसी (E-KYC ) दस्तावेज है- 

आधार कार्ड एक पेपरलेस ई-केवाईसी (E-KYC ) दस्तावेज है.ये बायोमेट्रिक सत्यापन (वैरिफिकेशन) के लिए आपकी पात्रता मानदंड को पूरा करता है.

इसका उपयोग आपके आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए किया जा सकता है.आपको अपने पर्सनल लोन के अप्रूवल के लिए बस अपने वित्तीय दस्तावेज जैसे सैलरी स्लीप, बैंक स्टेटमेंट,पैन कार्ड, जमा करने होंगे.

यदि आप व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं,तो अपने दस्तावेज को आधार से लिंक कराईये.सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए आवेदकों से केवाईसी विवरण एकत्र करना अनिवार्य कर दिया है. 

बैंकों ने ई-केवाईसी शुरू कर दिया है जिससे प्रक्रिया काफी आसान और सरल हो गई है. चूंकि आधार में व्यक्तियों का बायोमेट्रिक डेटा होता है,इसलिए सत्यापन प्रक्रिया तेज हो गई है.

इसे भी पढ़ें – कौन से बैंक से पर्सनल लोन लें ?

इससे पहले, निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्र के बैंकों ने व्यक्तिगत ऋण आवेदन को मंजूरी देने के लिए आवेदकों से कई दस्तावेजों की मांग की थी.इसलिए, अनुमोदन के लिए लिया गया समय भी लंबा था.

हालांकि, जब से आधार कार्ड पेश किए गए हैं,कम दस्तावेजों की आवश्यकता है,और ऋण स्वीकृति के लिए लगने वाला समय कम हो गया है.

पर्सनल लोन क्यों लिया जाता है ?

पर्सनल लोन / व्यक्तिगत ऋण आम तौर पर जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाता है.ये जरूरत किसी भी प्रकार का हो सकता है.पर्सनल लोन पास होने में बहुत ही कम समय लगता है.

आधार कार्ड से लोन कैसे लें ?

ऑनलाइन प्रक्रिया ने पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना  और आसान बना दिया है. कई फिनटेक/ लोन प्रदान करने वाली कंपनियां हैं जो आपको कुछ सरल चरणों में लोन के लिए आवेदन करने की अनुमति देते हैं.

आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर जाएं.यहां गूगल प्ले स्टोर (Google play store) पर आधार कार्ड लोन टाईप करें.आप बोल कर भी ऐसा कर सकते हैं.आधार कार्ड लोन डालते ही कई सारे ऐप्स (Apps) सामने निकल आते हैं.इन ऐप्स   (Apps)  में आप के सबसे अच्छी कंपनी का चुनाव कर लें.

इसे भी पढ़ें – पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

अच्छी कंपनी का चुनाव करने के कई तरीके हैं.इस बारे में मैं दूसरे ब्लॉग में विस्तार से जानकारी दे चुका हूं.यहां विजिट कर आप जानकारी प्राप्त करें. मोबाइल से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए गाइड इसके बाद उस कंपनी को डाउनलोड करें.फिर इसे इंस्टॉल करें.

इंस्टॉल करने के बाद आप वेबसाइट पर जाएं. पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें.

ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका बहुत ही आसान है. एक पेज खुलेगा जिसमें आपके बारे में और लोन के बारे में जानकारी मांगी जाएगी.एक क्रम अनुसार आपको बारी बारी से जानकारी प्रदान करना है.

1. अपना नाम भरना है

2. अपनी ईमेल आईडी भरें

3. अपना मोबाइल नंबर लिखे हैं

4. अपना या ऑफिस का लैंडलाइन नंबर भरे

5. अपना जन्म तिथि डाले

6. अपना राज्य सेलेक्ट करें

7. नजदीकी आधार केंद्र का नाम सेलेक्ट करें

8. अपने इलाके का पिन कोड डालें

9. आप रोजगार सिलेक्ट करें

10. क्या सा जॉब करते हैं ये बताएं

11. किस तरह की जॉब करते हैं

12. लोन क्यों लेना चाहते हैं, बताएं

13. लोन की राशि सेलेक्ट करें

14. आप अपनी मासिक आय बताएं

सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद नीचे दिए गए बॉक्स में टिक मार्क लगाएं और सबमिट करें.इसके बाद लोन रिक्वेस्ट कंपनी तक पहुंच जाती है.और वह कुछ ही मिनटों में आपको लोन प्रदान करता है करती है.उम्मीद करता हूं ,आपको आधार कार्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी.यदि इस बारे में कुछ और भी जानकरी लेना चाहते हैं तो हमे लिखे.या जानकारी में कोई कमी रह गयी है तो उस बारे में भी मार्गदर्शन करें.यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैं या इस पोस्ट के बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट करें.यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर कीजिए जिससे दूसरों को भी मदद मिल सके.

धन्यवाद।

समाप्त

Leave a Comment