यदि आपको तुरंत रुपये चाहिए तो इंस्टेंट कैश लोन(instant cash loan kaise le) एकमात्र बेहतर विकल्प है.इंस्टेंट कैश लोन ( instant cash loan) लेना बहुत ही आसान है.आप मोबाइल की मदद से इंस्टेंट कैश लोन ले सकते हैं.इसके लिए आपके पास पैन कार्ड,आधार कार्ड जैसे चंद दस्तावेजों का होना जरूरी है.साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी होना चाहिए.तभी आप इस्टेंट कैश लोन ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – पर्सनल लोन मिनटों में कैसे पाये ?
(INSTANT CASH LOAN) लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता :
1.आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.
2.आयु 18 व 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
3.सरकारी या किसी कंपनी में कार्यरत होना चाहिए.या अपना व्यवसाय होना चाहिए.
instant – cash – loan |
(INSTANT CASH LOAN) लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (documents) :
1. KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट.
2. पैन कार्ड(PAN CARD).
3. तीन महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट.
4. तीन महीने का सैलरी स्लिप.
5. कोरोबारियों के लिए आय से जुड़े आईटीआर.
6. पासपोर्ट-साइज फोटो, (मोबाइल से सेल्फी).
7. स्मार्टफोन हो
इंस्टेंट कैश लोन कैसे लें पूरी जानकारी :
इंस्टेंट कैश लोन / फटाफट पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले जरूरी है की आपके पास एक स्मार्टफोन हो.और उसमें इंटरनेट की सुविधा हो.
इसे भी पढ़ें – मोबाइलसे इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए गाइड
आप अपने मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर (Google Play store) में जाये और इंस्टेंट कैश लोन (instant CASH loan) टाइप करे.सर्च करने पर एक दो नही बल्कि दर्जनों इंस्टेंट कैश लोन प्रदान करने वाली कंपनियों के ऐप (App) सामने जाएगी.सबसे विश्वसनीय लोन प्रदान करने वाली कंपनी के ऐप को डाउन लोड कर कर लें.इसमें आपको अपने मोबाईल या मेल आईडी से जोड़ना होगा.
इसके बाद इसमें आपको अपने व्यवसाय या नौकरी पेशा हैं तो नौकरी संबंधी जानकारी, घर परिवार, मकान समेत कई जानकारी मांगी जाएगी.ये सब जानकारी आपको अच्छे से देना है.इसके बाद आप से लोन की राशि जो आप लेना चाहते हैं उसके बारे में पूछा जाएगा.
इसे भी पढ़ें – mobile-loan-online-kaise-le
ये जानकारी प्रदान करने के बाद आपसे यह पूछा जाता है कि आप नौकरी पेशा हैं या कारोबारी.इन सबके बाद आपसे आपका पैन कार्ड ,आधार कार्ड नंबर लिया जाता है.इन दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए भी कहा जाता है.
अगर आप नौकरी पेशा है तो कंपनी के नाम, पते, फोन नंबर, सैलरी सर्टिफ़केट यानी वेतन कितना मिलता है.इसके बारे में आपको कागज अपलोड करना पड़ सकता है.आपको उस बैंक खाते का नंबर देना होता है जिसमें आपकी तनख्वाह आती है.
इस बैंक की पूरी जानकारी आपसे ली जाएगी ताकि उसी जानकारी के आधार पर आपको लोन उसी बैंक में प्रदान किया जाता है.आपके बैंक से जुड़ी जानकारी में मुख्य रूप से बैंक की शाखा का नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी कोड शामिल होता है.
इन सब जानकारी और दस्तावेज़ देने के बाद आपको बताया जाता है कि congratulation (बधाई हो) आपका लोन पास हुआ.ये संदेश मिलते ही आपके खाते में लोन राशि मिल जाता है.
कौन से बैंक, एनबीएफसी कैश लोन/ फटाफट, अर्जेंट लोन देता है ?
बैंक समेत कई वित्तीय कंपनियां है जो आपको चंद मिनटों में लोन प्रदान करती है.ये कंपनियां कुछ मुख्य दस्तावेजो के आधार पर आपको लोन प्रदान करती है.बजाज फिनसर्व जैसी कई कंपनियां है जो 5 मिनट में आपके लोन को पास करने का दावा करती है.दावा ही नही कई वित्तीय कंपनियां है जो 5 मिनट में आपके खाते में लोन की राशि भेज देती है.लेकिन इसके लिए आपके पास पर्याप्त डाक्यूमेंट होना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें – personal-loan-ki-byaj-dar-kitani-ha
क्या कोई सामान गिरवी रखने की जरूरत नही पड़ती ?
नहीं, इंस्टेंट कैश लोन लेने के लिए किसी चीज जैसे गहने, प्रापर्टी आदी गिरवी रखने की जरूरत नही पड़ती है.आप घर बैठे इंस्टेंट कैश लोन आप बगैर कोई चीज गिरवी रखे 1000 से लाखों रुपये तक ले सकते हैं.
इंस्टेंट कैश लोन का किश्त कैसे चुकाएं ?
इंस्टेंट कैश लोन का किश्त आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से चुका सकते हैं.
क्या क्रेडिट स्कोर जरूरी है :
इंस्टेंट कैश लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट या सिबिल स्कोर होना होना ज़रूरी है.क्योंकि लोन आपके क्रेडिट के आधार पर दिया जाता है.इस लोन के एवज में आपसे कोई सामान या सोना चॉदी गिरवी पर नही रखवाया जाता है.
लिहाजा कंपनियां आपके क्रेडिट स्कोर को तो जरूर ही चेक करेगी ताकि कल को लोन वसूल करने में कंपनी को कोई दिक्कत ना हो.बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन पर इंस्टेंट पेपरलेस अप्रूवल पाने के लिए आदर्श CIBIL स्कोर 700 और उससे अधिक रखा हुआ है.
क्या इंस्टेंट कैश लोन की ब्याज दर अधिक है ?
instant – cash – loan |
ये बात सही है कि इंस्टेंट कैश लोन की ब्याज दर अधिक है.आप गौर करेंगे तो पायेंगे कि इसका ब्याज 32%,34 %,36% 40% तक भी हो सकता है.जबकि बैंकों में सामान्यतया ये ब्याज दर 09% से लेकर 18% तक रहता है.इस तरह इस्टेंट कैश लोन प्रदान करने वाली कंपनी आपसे बैंको पर दिये जाने वाले ब्याज दर से दुगने दर से ब्याज वसूल करती है.
इस्टेंट/ फटाफट कैश लोन ज्यादातर गैर बैंकिग वित्तीय कंपनियां (NBFC) ही प्रदान करती है.ऐसे में आप जब भी लोन ले पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद ही लोन लें.
इसे भी पढ़ें – kya-missed-call-se-milta-ha-sbi
क्या आप लोन रिजेक्ट भी कर सकते है ?
इंस्टेंट कैश लोन प्रक्रिया (PROCESS)आगे बढाने के बाद किसी भी समय लोन सहमति पत्र पर(LOAN AGREEMENT SIGN)करने से पहले तक इस लोन लेने की प्रक्रिया (PROCESS)को रद्द (CANCEL)किया जा सकता है.ऑनलाईऩ रद्द करने के लिए ऐप (App)में सुविधा दी गयी होती है.
आप कैंसिल के निशान पर क्लिक कर इसे रद्द या कैसिल कर सकते हैं.इसके साथ ही आप कस्टमर केयर को लोन प्रक्रिया रद्द करने के लिए कह सकते हैं.अगर आप उसे रिजेक्ट यानी खारिज करते हैं तो यह पूरी प्रक्रिया वहीं खत्म हो जाता है.लेकिन अगर आप से एक्सेप्ट यानी मंज़ूर करते हैं तो लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जाती है.
क्या होता है लोन एग्रीमेंट ?
लोन एग्रीमेंट यानी सहमति पत्र को स्वीकृत करने के लिए कहा जाएगा.सहमति पत्र में कंपनी की ओर से शर्तें रखी जाती है,जिसमें ब्याज दरों को लेकर बातें लिखी होती है.साथ ही इसमें ये भी लिखा होता है कि लोन न चुकाने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है या आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
ये सब बातें इसमें शामिल होती हैं.ये कई पेज यानी पृष्ठों में होती है और आखिर में एक छोटा सा बॉक्स होता है जिसमें आपको क्लिक करना होता है यानी उसमें सही का निशान लगाना होता है.
यानी कि आपने इन शर्तों को स्वीकार किया.सहमति पत्र को स्वीकार करने के कुछ ही देर बाद आपको आपके खाते में लोन राशि भेजने का मैसेज दिया जाता है.
इंस्टेंट कैश लोन का ब्याज दर कई बातों पर निर्भर करता है:
पर्सनल लोन का ब्याज दर कई बातों पर निर्भर करता है जिसमें सबसे पहली बात आपकी नौकरी है.बैंक, एनबीएफसी या लोन प्रदान करने वाली कंपनी ये देखती है कि आप कहां नौकरी करते है?यानी कि आपकी नौकरी कितनी पक्की है.
इसलिए सरकारी नौकरी करने वालों को बड़ी आसानी से लोन मिल जाता है.और उनका ब्याज दर भी बहुत कम होता है.इसी तरह अगर आप टाटा में काम कर रहे है या किसी बड़ी कंपनी में काम कर रहे तो आपको लोन आसानी से और बहुत कम ब्याज दर पर मिल जाएगा.
दूसरी बात है कि आपकी आय कितनी है बैंक यह भी देखती है.साथ में क्रेडिट या सिबिल स्कोर भी देखती है.पिछले तीन महीने में आपका चेक कभी बाउंस हुआ है या नही.
आपने पूर्व में लिये गये लोन को समय पर चुका दिया है तो आपको कम ब्याज दर पर अधिक लोन राशि मिल सकती है.
इंस्टेंट कैश लोन कहां खर्च करे ?
लोन के रूप में प्राप्त रकम का इस्तेमाल आप शादी, मेडिकल इमरजेंसी, स्कूल-कॉलेज में फीस जमा करने जैसे अन्य कामों को पूरा कर सकते हैं
यात्रा,
शादी,
मेडिकल इमरजेंसी,
घर का नवीकरण,
स्कूल कॉलेज का फीस भरने,
उच्च शिक्षा के लिए,
बकाया ऋण चुकाने एवं अन्य कामों के लिए।
इंस्टेंट कैश लोन का चार्ज (शुल्क) बहुत अधिक होता है ?
कैश लोन लेना तो बहुत ही आसान है,लेकिन इसकी प्रोसेसिंग फीस/चार्ज एवं अन्य फीस बहुत अधिक है.साथ ही इसकी ब्याज दर बहुत अधित होता है.आप जितने बार लोन लेगे उतनी बार आपसे ये चार्ज वसूल किया जाता है.
उदारहण के तौर पर 10 हजार रुपये के कैश लोन पर कम से कम 500 रुपये चार्जे ही वसूल लिया जाता है.एक ही कंपनी से आप जितनी बार लोन लेंगे उतनी बार से चार्ज वसूल करेगा.ये आपके जेब पर भारी पर सकता है.इंस्टेंट कैश (instant) लोन पर महीने के आधार पर उंची दरों से ब्याज वसूला जाता है.
निष्कर्ष : मोबाइल ऐप से इंस्टेंट कैश लोन यानी फटाफट लोन लेना बहुत आसान है. आपात स्थिति में ये लोन बहुत सहायक होता.ये लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी बैंक या किसी वित्तिय कंपनी का चक्कर नही लगाना पड़ता है.आप अपने घर बैठे मोबाइल से आसानी से ऐप की मदद से लोन ले सकते हैं.
यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैं या इस पोस्ट के बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट करें.यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर कीजिए जिससे दूसरों को भी मदद मिल सके.
धन्यवाद।
keyword : instant cash loan / urgent personal loan / instant/ urgent personal loan, fatafat personal loan app, Mobile app se kaise le instant cash loan ,online personal loan , instant personal loan app
समाप्त