अर्ली सैलेरी, (EarlySalary) पुणे आधारित फाईनेंस कंपनी है जो इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है.अर्ली सैलेरी कंपनी से इंस्टेंट यानी तुरंत, फटाफट पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है.
अर्ली सैलेरी सोशल मीडिया को महत्व देता है.यदि आप सोशल मीडिया यानी की फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया से जुड़े हैं तो आपको कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल सकता है.
अर्ली सैलरी से पर्सनल लोन कैसे लें?। how do i get EarlySalary instant Personal Loan
अर्ली सैलेरी कंपनी ऐप आधारित लोन प्रदान करता है.यदि आप योग्य हैं तो इस ऐप से आप मिनटों में 5 हजार रुपये से 500000 रुपये तक पर्सनल लोन ले सकते हैं.कंपनी की ओर से पिछले साल “सैलरी कार्ड” / Salary Card जारी किया गया है.इस कार्ड के माध्यम से आप देशभर में कही भी खरीदारी कर सकते है.
![]() |
EarlySalary-Personal- loan |
EarlySalary- instant- Personal- loan सोशल मीडिया से लेने पर कम ब्याज दर पर मिलेगा ?
अर्ली सैलेरी आपकी साख सोशल मीडिया एकाउंट से भी देखती है.सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, लिंकडइन पर आप कितने एक्टिव है.आप की सक्रियता देखी जाती है और यह भी देखा जाता है कि आपका सर्कल कैसा है.किस तरह के लोगों से आपका संपर्क है .यह बहुत मायने रखता है.कंपनी इन चीजों को बहुत बारीकी से देखती है.इसलिए सोशल मीडिया अकाउंट्स को काफी अहमियत देती है.
कंपनी आपकी फेसबुक अकाउंट की चेकिंग कर यह देखती है कि आप इस पर कितने एक्टिव रहते हैं.आपका फ्रेंड सर्किल कैसा है. इसमें एक और फायदा यह भी है कि आपका सोशल मीडिया जितना अच्छा होगा उतनी ही कम ब्याज दर पर आपको लोन मिलेगा.
What is EarlySalary- instant- Personal- interest rate ?
अर्ली सैलरी में इंटरेस्ट रेट 18 %से शुरू होता है.ब्याज दर आवेदक पर निर्भर करता है.ब्याज दर किसी आवेदक का अधिक तो किसी का कम हो सकता है.ब्याज दर आवेदक का क्रेडिट स्कोर और साख पर निर्भर करता है.आपका क्रेडिट स्कोर और साख जितना अच्छा होगा आपकी ब्याज दर उतनी कम होगी.
How do I apply for an EarlySalary- instant-Personal- loan ?
अर्ली सैलेरी से कैसे ले लोन ?यदि आप तुरंत, फटाफट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोन लेने का प्रयास करें.यदि आपके पास फेसबुक,लिंक्डइन जैसे किसी सोशल मीडिया का अकाउंट है तो आप बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं.
अपने फेसबुक एकाउंट के माध्यम से अर्ली सैलेरी नाम की कंपनी में लॉगइन करें. इसमें लॉगइन करने के बाद एक पेज खुलेगा जो लोन के लिए फॉर्म होगा.आपको ये फॉर्म भरना होगा.
तो आइए जानते हैं कैसे लें अर्ली सैलेरी से लोन-
आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ( Google play store) से अर्ली सैलेरी ऐप (Early Salary App) इंस्टॉल करें.इसके बाद आप अपने फेसबुक एकाउंस या किसी अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स से अर्ली सैलेरी ऐप में लॉगइन करें.
आप लोन के लिए अप्लाई करें, यानी क्लिक करें.ऐसा करते ही एक विंडो या फॉर्म खुल जाएगा.जिसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी.
इसके बाद आप से रोजगार या नौकरी के बारे में पूछा जाएगा. आपकी आय क्या है ? आपकी वार्षिक आय क्या है.इस तरह की कई जानकारी ली जाएगी.
नौकरी के बारे में पूरी जानकारी देनी होती है.उसके बाद आपको अपने घर का पता,ऑफिस का पता,फोन नंबर ,अपने दो जानकारों के मोबाइल नंबर आदि तमाम जानकारी ली जाती है.
![]() |
EarlySalary-Personal- loan |
इसके बाद आप कितना लोन लेना चाहते हैं.ये भी पूछा जाएगा. इस तरह पूरी जानकारी देने के बाद बाद आपकी योग्यता के हिसाब से आपका लोन स्वीकृत किया जाता है.इसके बाद आपको कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होते हैं. जैसे कि आधार कार्ड ,पैन कार्ड और सैलरी स्लिप.इन सारे दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपका लोन पास कर दिया जाता है.
अंतिम चरण में आप को लोन एग्रीमेंट के लिए साइन करना होता है.ये सब प्रक्रिया पूरी करने के बाद चंद मिनटों में ही आपके खाते में लोन की राशि प्रदान कर दी जाती है.
EarlySalary-instant-Personal- loan पात्रता/ एलिजिबिलिटी मानदंड क्या है ?
1. भारत का नागरिक होना चाहिए
2.आवेदक 21 साल का या उससे अधिक होना चाहिए और 52 से कम।
3. आवेदक के पास मोबाइल होना चाहिए
4. आवेदक का ईमेल आईडी होना चाहिए या फेसबुक आईडी होना चाहिए
5. आवेदक पहले लोन ना लिया हो या लोन डिफॉल्टर ना हो
6. आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए
7. आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए
8. आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए
9. आवेदक को लोन चुकाने की क्षमता होनी चाहिए
10. आवेदक का अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए
EarlySalary- instant- Personal- loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
वेतन भोगी आवेदकों के लिए आवश्यक दस्तावेज का केवाईसी होना जरूरी है.
भारत की नागरिकता की पहचान यानी आधार कार्ड,मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट आदि.
बैंक स्टेटमेंट पिछले 3 महीने का.
तीन महीने का सैलरी स्लिप
पासपोर्ट साइज फोटो या सेल्फी
ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती है.हां लेकिन इसमें से कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ जाती है.मोटे तौर पर इन्हीं दस्तावेजों की जरूरत होती है.
EarlySalary- instant- Personal- loan से लोन क्यो लें ?
![]() |
EarlySalary-Personal- loan |
कंपनी की ओर से ये एक सुरक्षित ऐप होने का दावा.
500000 तक का लोन इंस्टेंट बैंक ट्रांसफर
कंपनी का दावा 10 मिलियन से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया
1.7 मिलियन लोगों को लोन प्रदान किया गया
3000 प्लस करोड़ रुपए लोन के तौर पर दिए गए
500000 से अधिक लोग इससे जुड़े हैं, या यू कहें कि इस कंपनी से ऋण लिया है
500 से अधिक कॉरपोरेट टाई अप हैं।
EarlySalary-instant-Personal- loan“सैलरी कार्ड”/ Salary Card क्या हैं?
पर्सनल लोन के साथ कंजूमर लोन प्रदान करने वाली कंपनी अर्ली सैलेरी ने “सैलरी कार्ड” लॉन्च किया है.
यह कार्ड नौकरी पेशा लोगों को दिया जाता है.नौकरी पेशा के साथ ही पेशेवर लोगों को भी यह कार्ड दिया जाता है.इस कार्ड से लाभ यह है कि इससे आप तुरंत खरीदारी कर सकते हैं .
यह एक डिजिटल कार्ड है.सैलरी कार्ड रुपे(RUPAY CARD) कार्ड द्वारा समर्थित है.सैलरी कार्ड एक अनूठी सुविधा के साथ आता है जो उपभोक्ताओं को कई तरह की आर्थिक और वित्तीय सहायता प्रदान करता है.
इस कार्ड को लेकर कोई भी व्यक्ति खरीदारी कर सकता है.इलाज करवा सकता है,ट्रैवल कर सकता है,मनोरंजन और अन्य आवश्यकताओं के अनुरूप इस कार्ड का उपयोग कर सकता है.यह कार्ड मोबाइल से जुड़ा होता हैऔर मोबाइल से ही एक्टिव होता है.
EarlySalary-instant-Personal-loan“सैलरी कार्ड”/Salary Card के क्या लाभ हैं ?
यह एक प्रकार का डिजिटल कार्ड है जिसका उपयोग अधिकांश लेन-देन वाली जगहों पर किया जा सकता है इसमें कोई भी सब्सक्रिप्शन चार्ज फीस नहीं है
वार्षिक चार्ज कोई नहीं है रिन्यूअल चार्ज भी नहीं है
इस कार्ड से आप अपनी सैलरी से तीन गुनी खरीदारी कर सकते हैं
कुल रकम खरीदारी की गई कुल रकम को 3, 6 और 9 ईएमआई में जमा कर सकते हैं.
इसे चुकाने की अवधि 1 से 12 ईएमआई हो सकता है.
इस कार्ड के इस्तेमाल में कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जाता है.
आप जितनी राशि की खरीदारी करेंगे उस राशि का ईएमआई बनवा सकते हैं.
इस कार्ड के लिए आपको अतिरिक्त फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी जैसा कि अन्य दूसरे कार्डों के साथ होता है.
how to get EarlySalary-instant-Personal-loan“सैलरी कार्ड”/ Salary Card in 2 days-
सैलरी कार्ड पूरे देश में ऑनलाइन है और ऑफलाइन भी मान्य है।
आप जितनी बार ट्रांजैक्शन करेंगे उसे ईएमआई में बदलने की सुविधा है।
कार्ड का सर्विस चार्ज नहीं लगता।
EarlySalary-instant-Personal-loan“सैलरी कार्ड”/ Salary Card का इस्तेमाल कहां करें ?
खरीदारी , मेडिकल , इंश्योरेंस , ट्रैवल , एजुकेशन , इलेक्ट्रॉनिक्स आईटम खरीद में इस्तेमाल कर सकते हैं.कार्ड से न्यूनतम 3000 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.इससे ऊपर आपकी मर्जी है.
कार्ड का इस्तेमाल इंडिया में ही हो सकता है.इस कार्ड से आप कैश/ नकद रुपए नहीं निकाल सकते हैं.
इसके लिए आप अर्ली सैलेरी एप्स के माध्यम से इंस्टेंट कैश अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.
EarlySalary-instant-Personal-loanऋण को कैसे चुकाएं ?
अर्ली सैलरी लोन चुकाना बहुत आसान है.इसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड किये गये ऐप से आसानी से चुका सकते हैं.वैसे भी लोन लेने के बाद ऐप पर आपको लोन चुकाने के लिए आपके मेल आईडी और मैसेज कर संदेश दिया जाएगा.
आप नेट बैंकिग से भी लोन चुका सकते हैं.फोन पे (phonepe), पेयटीम (Paytm ) और भी कई साधन हैं जहां से आप ऋण का भुगतान कर सकते हैं.कई बार दूसरे साधनो से लोन रिपेय करने पर आपको मामूली चार्जेज भी भुगतना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे लें ? How to get cheapest personal loan?
समाप्त