Money View Loan App एक फिनटेक कंपनी है.यह लोगों को मोबाइल ऐप(mobile App) से इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है.यह कंपनी पूरे भारत में लोन सुविधा प्रदान करती है. अब तक इस ऐप से 1 करोड़ 70 लाख से भी ज्यादा लोग लोन के लिए अप्लाई कर चुके हैं. Money View गैर बैंकिग वित्तिय कंपनी(NBFC)और RBI द्वारा पंजीकृत कम्पनी है.
इसे भी पढ़े – How can I get a loan from CASHe?
Money View Loan App क्या है ?
MoneyView – Loan – App – loan |
यह कंपनी लोगों में विश्वास कायम कर चुकी है. Money View ऐप लोन की शुरूआत 2017 में हुई थी. यहां से आप लोन लेकर इसे किश्तों में चुका सकते हैं.ये कंपनी आपको एक EMI लोन देती है,जो आज के समय में EMI Loan एक व्यक्ति की जरूरत बन चुकी है.
इसे भी पढ़े – how do i get EarlySalary instant Personal Loans
पिछले कुछ वर्षों के दौरान हर कोई आर्थिक तंगी से गुजर रहा है.अधिकांश लोगों को पैसे की जरूरत है.कई ऐसे लोग हैं जिन्हे अर्जेंट में यानी तत्काल पैसे की जरूरत पड़ती है.कई लोगों को इलाज कराने के लिए तुरंत पैसों की जरूरत पड़ती है.ऐसे में वे असहाय महसूस करने लगते हैं.लेकिन अब ऐसा नही है.ऐसे वक्त में आपकी मदद के लिए Money View Loan App है.
तो इस पोस्ट में आप इस लोन ऐप के बारे में जानेगे कि कैसे इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.कोरोना काल में लोगों से दूरी यानी सोशल डिस्टेसिंग को मेंनटेन करने के दृष्टि से भी ऑनलाइन लोन अच्छा है.वैसे भी ऑनलाइन लोन लेना काफी आसान है.
वैसे तो ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली कंपनी या बैंक आपको बहुत सारी है लेकिन आज मैं आपको Money View लोन के बारे में बताउंगा.
इस पोस्ट में आप सभी जानने वाले है की Money View Loan App से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे?,Money View Loan App से आपको कितने रुपये तक का लोन मिलेगा? Money View Loan App से आपको जो लोन मिलेगा उस पर ब्याज दर क्या होगा ?
Money View Loan App से आपको जो ऋण मिलेगा उस को चुकाने की अवधि क्या होगी ?Money View Loan App से लोन के लिए पात्रता यानी eligibility क्या है ? Money View Loan App से ऋण लेने के क्या लाभ हैं?
इसे भी पढ़े – How do I get kreditbee instant personal loan
इससे भी महत्वपूर्ण बात कि ऋण App loan, Money View से ही लोन क्यों ले ? क्योंकि ऐप लोन तो बहुत सारे हैं.Money View Loan App से लोन लेते समय आपको किन –किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ?ये सब जानकारी आप इस पोस्ट में जानेगे.तो पढ़िये इसे अंत तक और आप भी Money View Loan App से लोन लेकर अपने सपनों को साकार कीजिए.
Loan App , Money View / मनी व्यू लोन ऐप से ही लोन क्यों ले ?
वर्तमान समय में ऑनलाइन ऋण प्रदान करने वाली बहुत सारी स्टार्टअप्प है.गूगग प्ले स्टोर पर ढेर सारी ऐप मिल जाएगी जो तुरंत लोन प्रदान करती है.अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की जब इतने सारे स्टार्टअप्प या वित्तिय कंपनी लोन प्रदान करती है तो हम Money View Loan App से ही लोन क्यों ले ? तो इस बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।
इसे भी पढ़े – How do I get a loan from PaySense
आप पांच हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का तुरंत/तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते हैं.
भारत में कहीं से भी 24 घंटे में तत्काल ऋण पाएं
5 साल तक की सुविधाजनक पुनर्भुगतान शर्तों का आनंद लें
100% ऑनलाइन और पेपरलेस प्रक्रिया
तत्काल, कागज रहित ऋण
दो मिनट में तत्काल ऋण के लिए अपनी पात्रता की जांच करें
स्वीकृति के केवल 24 घंटों में आपके खाते में ऋण राशि वितरित कर दी जाती है
कम ब्याज दर
दस्तावेज़ीकरण से लेकर पुनर्भुगतान तक, पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से की जाती है।
इसे भी पढ़े – cash-loan-online-kya-ha
Money View Loan App पर ब्याज दर क्या है ?
आप किसी भी बैंक या गैर बैंकिंग वित्तिय कंपनी (NBFC)या ऐप से लोन ले रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए की आप जो लोन ले रहे हैं उस पर कितने % का ब्याज बैंक या कम्पनी वसूल रही है.
यदि उसने आपसे ज्यादा ब्याज लिया तो क्या पता आप समय पर लोन वापस ना चूका पाओगे.इससे आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.मनी व्यू ऐप पर 1.33% (वार्षिक रूप से 16%) से कम मासिक ब्याज दर है.
MoneyView – Loan – App – loan |
Money View Loan App पूरी तरह से सुरक्षित
भारत भर में 1 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा विश्वसनीय 5000 से अधिक भारतीय शहरों में उपलब्ध
Money View Loan App से लोन लेने के फायदे क्या हैं ?
1.त्वरित पात्रता जांच
2.आप 2 मिनट में जाने तत्काल ऋण मिल सकता है या नही.
3. 24 घंटे में धन प्राप्त करें
4. पूरी तरह से पेपरलेस ( Paperless)
5. दस्तावेज अपलोड करने से लेकर सत्यापन तक,आपके आवेदन का हर चरण पूरी तरह से डिजिटल है.
6. कंपनी का अपना क्रेडिट मॉडल है
7. आवेदक की कम क्रेडिट स्कोर/ credi score पर भी लोन मिल सकता है
8. वैकल्पिक क्रेडिट मॉडल के साथ, आप कभी भी ऋण प्राप्त कर सकते हैं.
9. भारत में कहीं भी अपने घर में आराम से तत्काल, कागज रहित ऋण प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े – ऐप से इंस्टेंट ऑनलाइन (instant online loan) लोन लेने से पहले बरतें सावधानी
Money View Loan App से लोन के लिए योग्यता/पात्रता मानदंड/eligibility क्या है ?
लोन आवेदक की उम्र 21 से 57 साल हो.
देश का नागरिक हो
आवेदक का वेतनभोगी या स्वरोजगार होना आवश्यक
13,500* या उससे अधिक की मासिक इन-हैंड आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए
आपका सिबिल स्कोर 600 या 650 के करीब होना चाहिए
पहचान प्रमाण (पैन या आधार कार्ड)
आवास प्रमाण
पिछले तीन महीने का बैंक खाता ( जिसमें वेतन क्रेडिट हुआ हो ) का फोटो कॉपी Identity Proof (PAN Card और Aadhar Card)
Money View Loan App से कौन- कौन ले सकते ऋण है ?
एक सैलरीड या फिर सेल्फ एंप्लॉयड लोन ले सकता है
आपकी वेतन कम से कम 13,500 होनी चाहिए
आपका वेतन आपके खाते में डायरेक्ट क्रेडिट होना चाहिए
आपका सिविल स्कोर 600 से 650 के बीच होनी चाहिए
आपकी उम्र न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 57 साल होनी चाहिए
आप भारत के निवासी हों।
इसे भी पढ़े – instant-cash-loan-in-1-hour-kaise-le
Money View Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ?
आप सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाएं.वहां इंस्टेंट लोन के लिए सर्च करें.ऐसा करते ही बहुत सारे बहुत सारे ऐप (APP) सामने आ जाएंगे.इसमें आपको मनी व्यू को सिलेक्ट करना है.
इसके बाद इस ऐप को डाउनलोड करना होगा.डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें लॉग इन करना होगा.सामान्यतया मेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर से लॉग इन सुविधा उपलब्ध होता है. सबसे पहले आप Money View Loan App में अपनी पात्रता जांचें.
इसके बाद लोन अप्लीकेशन का पेज खुल जाएगा .इसमें आपको कुछ बुनियादी जानकारी देनी होगी.जैसे की आपका नाम, पिता का नाम आदि.
इसके बाद पैन कार्ड ,आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी.फिर आपसे आवास प्रमाण पत्र के रूप में दस्तावेज जैसे आधार कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज हो सकते हैं.इसे अपलोड करने होंगे.आप लोन कितना लेना चाहते हैं और लोन लेने का उद्देश्य क्या है ?
इसके बाद आपको बैंक खाते की पूरी जानकारी देनी होगी.आपको अपने ऑफिस या जहां आप काम करते हो उसका पूरा विवरण देना होगा.आपको अपनी सैलरी के सबूत देने होंगे.
इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन मिनटों में कैसे पाये ?
यह सब पूरी जानकारी प्रदान करने के बाद और सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद लोन एप्लीकेशन को सबमिट करना होता है.इससे पहले अपनी ऋण योजना चुनें.कई विकल्पों में से एक उपयुक्त तत्काल ऋण प्रस्ताव और पुनर्भुगतान अवधि चुनें.अपने दस्तावेज़ अपलोड करें.
सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और अपना केवाईसी/KYC सत्यापन डिजिटल रूप से पूरा करें. जैसे ही आप इसे सबमिट करेंगे.इसे कंपनी की ओर से रिव्यू किया जाता है. और चांदी मिनटों में लोन पास कर आपको इसकी सूचना दे दी जाती है. यदि लोन पास हो जाता है तो कंपनी आपके खाते में लोन प्रदान करेगी.लोन पास होने के 24 घंटों के भीतर आपके खाते में ऋण राशि जमा कर दी जाती है.
MoneyView – Loan – App – loan |
Money View Loan App से कितना प्राप्त कर सकते हैं ?
मनी व्यू न्यूनतम 5000 से लेकर 500000 रुपये तक का लोन प्रदान करती है.आपको किसी अन्य दूसरी कंपनियों से लोन लेने से पहले आपको पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, क्योंकि कई कंपनियां ऐसी होती है जो कि आपको कम ब्याज दर का झांसा देकर आपका समय खराब करती है.फिर बाद में आपको जितनी रकम की जरूरत है उतनी देती भी नहीं है.इसीलिए आप लोन लेने से पहले सभी बैंक व कंपनियों के बारे में विस्तार से जांच कर लें.
इसे भी पढ़े – adhar-card-loan-kaise-le
Money View Loan App से कितने दिनों के लिए ऋण मिल सकता है ?
मनी व्यू न्यूनतम 3 महीने से लेकर अधिकतम 5 वर्ष तक के लिए ऋण प्रदान करती है. आप किसी भी बैंक या गैर बैंकिंग वित्तिय संस्थान (NBFC )या ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो ये भी पता करे की जो लोन आप लेना चाहते हैं उसे चुकाने की अवधि कितनी है. क्योंकि यदि लोन चुकाने का समय कम हो तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
आप किसी भी बैंक या गैर बैंकिंग वित्तिय कंपनी (NBFC)लोन ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की आप जो लोन ले रहे हैं उस लोन को चुकाने का समय सीमा क्या है ? क्योंकि ऋण को चुकाने के लिए पर्याप्त समय चाहिए. ऐसा न हो कि लोन लेने के बाद ऋण चुकाने के लिए आपके पास समय कम पड़ जाए.
Money View Loan App से कैसे संपर्क करें ?
Money View Loan Customer Care Number
Money View Loan App Customer Care Number – 08045692002
Email: loans@moneyview.in
इसे भी पढ़े – instant-cash-loan-kaise-le
निष्कर्ष : तत्काल / तुरंत /फटाफट लोन एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण है.मनी व्यू भी एक प्रकार से तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है.इसमें न्यूनतम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है और लोन पास होने की प्रक्रिया काफी तेज है.
इसके कई लाभ हैं सबसे पहला आपका बहुमूल्य समय बचता है क्योंकि ऑनलाइन में आपको बैंक जाने या लंबे दस्तावेजों को भरने की जरूरत नहीं होती है.इसीलिए अगली बार जब आपको किसी आपात या तुरंत इमरजेंसी या किसी ऐसी फटाफट लोन की जरूरत हो तो मनी व्यू को ट्राय कर सकते हैं.
समाप्त