कैसे लें एमएसएमई (MSME) लोन ? भारत में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई (MSME) सेक्टर की खास भूमिका है.एमएसएमई (MSME) की जीडीपी (GDP) में बड़ी हिस्सेदारी है.इस सेक्टर से देश के करोड़ों लोगों को रोजगार मिलता है.लोन की बात करें तो छोटे कारोबारियों के लिए स्टार्टअप के रूप में लोन प्रदान किया जाता है.इस लोन को चुकाने के लिए मिलने वाला समय अवधि अलग- अलग बैंको का अलग-अलग हो सकता है.ब्याज दर भी लोन के लिए आवेदन करने वाले की प्रोफाइल, कारोबारी की कंडीशन, पुराने लोन आदि पर निर्भर हो सकती है.
MSME – loan – Kaise – le |
एमएसएमई लोन क्या है ? What is MSME Loan?
एमएसएमई (MSME) का मतलब है माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज इसका हिंदी में अर्थ है सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग यानी एमएसएमई भारत में अर्थव्यवस्था एवं रोजगार की दृष्टि से यह क्षेत्र अति महत्वपूर्ण है.
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विकास बिल को राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद एमएसएमई 2006 अधिनियम बना था.इस अधिनियम को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम नाम दिया गया.
ये उद्याग सेक्टर दो तरह का है।
पहला सर्विस सेक्टर दूसरा विनिर्माण यानी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर जिस क्षेत्र में सेवा प्रदान करने का काम होता है.वह सर्विस सेक्टर कहा जाता है और जिस सेक्टर में उत्पाद यानी प्रोडक्ट बनाने का काम होता है उसे मैन्युफैक्चरिंग के नाम से जाना जाता है.
एमएसएमई लोन क्या होता है ?
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग क्षेत्र के बिजनेस का सही तरीके से संचालन के लिए केंद्र सरकार प्रयास करती है.और इसी के तहत कार्य वालों को लोन मुहैया कराने का प्रयास करती है. एमएसएमई लोन देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ ही गैर बैंकिंग संस्थान यानी एनबीएफसी कंपनी से मिलता है.
एमएसएमई लोन कैसे मिलता है ?
आम लोन जैसे कि पर्सनल लोन के लिए आप आवेदन करते हैं बिल्कुल वैसा ही ये लोन भी मिलता है.प्रक्रिया कमोवेश वैसा ही होता है। आप ऑनलाइ आवेदन कर सकते हैं.
एमएसएमई लोन कैसे मिलता है ? योग्यता (eligibility) क्या है?
एमएसएमई लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपनी योग्यता (eligibility) की जांच कर लेना जरूरी है .क्योंकि योग्यता (eligibility) से पता चल जाता है कि लोन मिलेगा या नहीं.
एमएसएमई लोन के लिए सभी बैंकों द्वारा अलग- अलग योग्यता (eligibility) तय किया है.हालांकि मापदंडों कमोवेश एक जैसा ही है, इसमें बहुत अंतर नहीं होता है.
1. आवेदक की उम्र 18 से 75 वर्ष के बीच हो .
2. बिजनेस न्यूनतम 3 साल से पुराना हो .
3. सीए(CA) प्रमाणित ऑडिट बैलेंस शीट होना चाहिए.
4. जिस बिजनेस के लिए लोन आवेदन किया जा रहा है उस बिजनेस की प्रकृति राइडरशिप पार्टनरशिप प्राइवेट कंपनी लिमिटेड कंपनी इसके
5. कारोबार का सालाना टर्नओवर 1000000 से अधिक हो सलाना
6. आइटीआर डेढ़ लाख रुपए से अधिक की फाइल होती हो
7. बिजनेस की जगह घर की जगह में से कोई …
एमएसएमई लोन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (documents) दस्तावेज :
1.आधार कार्ड
2.पासपोर्ट
3.वोटर आईडी
4.ड्राइविंग लाइसेंस
5. पैन कार्ड
6.वोटर आईडी
7 पत्र आय प्रमाण पत्र
8. पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
9. बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यदि बिजनेस पहले से चल रहा है तो पिछले 2 वर्ष की प्रॉफिट एंड लॉस की बैलेंस शीट
10.जीएसटी सर्टिफिकेट
11. नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC)
एमएसएमई (MSME) लोन के लिए अप्लाई (Apply) कैसे करें ?
रजिस्ट्रेशन के लिए आप एमएसएमई (MSME) के नेशनल पोर्टल https://msme.gov.in/online-application पर जाएं यहां आपको अपना आधार नंबर यानी उद्यमी का नाम और बाकी डिटेल दर्ज करनी होगी.फिर ओटीपी जनरेट होगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा.
ओटीपी आपके आधार नंबर से लिंक नंबर पर भेजा जाएगा.ओटीपी दर्ज करें और फिर वैलिडेट पर क्लिक करें, यह सब करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, जिस पर आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। इस फॉर्म को अच्छी तरीके से भरें.
और फिर सबमिट कर दीजिए. सबमिट करने के कुछ देर के बाद पुष्टि करने के लिए ओके बटन पर क्लिक करिए. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर फिर एक ओटीपी मिलेगा ये ओटीपी दर्ज कर आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए फाइनल सबमिट पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसे आप लिख कर रखें यह बाद में काम आएगा. इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
MSME – loan – Kaise – le |
फॉर्म भरने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स :
1 एप्लीकेशन फॉर्म
2 आईडी प्रूफ (ID) के लिए पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस
3 पैन कार्ड
4 वोटर आईडी
5 निवास प्रमाण पत्र के लिए पासपोर्ट लिए एग्रीमैंट, टेलीफोन और बिजली बिल, ट्रेड लाइसेंस, राशन कार्ड और सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट, आयु प्रमाण पत्र के लिए मतदाता पहचान पत्र आदि.
फाइनेंसियल प्रूफ के लिए 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट, कारोबार का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, प्रोपराइटर पैन कार्ड ,कंपनी पैन कार्ड, 2 साल अंतिम प्रॉफिट एंड लॉस की बैलेंस शीट, सेल्स टैक्स डॉक्यूमेंट.
किन बैंकों से मिलता है लोन ?
एसबीआई
एचडीएफसी
आईसीआईसीआई बैंक
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
बजाज फिनसर्व (एनबीएफसी)
यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैं या इस पोस्ट के बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट करें.यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर कीजिए जिससे दूसरों को भी मदद मिल सके. धन्यवाद.
इसे भी पढ़े- pm mudrayojna, jane kaise le sakte ha subsidy ?
mudra loan na mile to kya kare ?
Businessloan kaise le
समाप्त