एसबीआई होम लोन ब्याज दर क्या है? What is current rate of interest on home loan in SBI?
एसबीआई होम लोन की ब्याज दर में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. होम लोन ब्याज दर में यह बढ़ोतरी केवल एसबीआई में ही नहीं बल्कि अन्य सभी बैंको में हो रही है.
कोरोना महामारी के बाद से लगातार महंगाई बढ़ रही है. इसका असर हाउसिंग लोन पर भी पड़ना लाजमी है. एसबीआई होम लोन ब्याज दरें में उस हिसाब से बढ़ोतरी नहीं हुई जितना प्राइवेट बैंको में ब्याज दर बढ़ी है.
एसबीआई होम लोन अभी भी अन्य दूसरे बैंको के होम लोन के मुकाबले सौ गुने बेहतर है. आप भी कोशिश करें कि एसबीआई होम लोन ही लें.
एसबीआई होम लोन ब्याज दर क्या है? What is current rate of interest on home loan in SBI?
एसबीआई होम लोन ब्याज दर जून 2022, में अचानक बढ़ी. इसके ठीक एक महीने बाद फिर रेट में बढ़ोतरी हुई. एसबीआई होम लोन ब्याज दर अगस्त 2022, बढ़ी और अब एसबीआई होम लोन ताजा खबर है कि 1 अक्टूबर 2022 में फिर एसबीआई होम लोन ब्याज दर में बढ़ोतरी हुई है.
इस तरह पिछले कुछ समय में तीन बार रेट ऑफ इंटेरेस्ट में बढ़ोतरी हुई है. आज इस ब्लॉग में एसबीआई होम लोन की जानकारी दे रहे हैं. वैसे आप एसबीआई होम लोन की जानकारी बैंक के वेबसाइट पर भी प्राप्त कर सकते हैं.
एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट कितना है? What is SBI Home Loan Interest Rate?
एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहा है. SBI ने बढ़ाई होम लोन की दरें. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में इजाफा किये जाने के बाद एसबीआई ने होम लोन की दरें बढ़ा दी हैं.
आरबीआई की रेपो दर (RBI Repo Rate) में 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी के अनुरूप एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दरें (Home Laon Interest Rates) बढ़ा दी हैं. रेपो रेट में किसी भी उतार-चढ़ाव का असर टर्म लोन की ब्याज दरों पर पड़ता है.
ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सीधा असर आपके ईएमआई पर पड़ता है. रेपो दर में वृद्धि से बैंकों के लिए उधार लेने की लागत अधिक हो जाती है. रेपो रेट वह दर है जिसके तहत भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और अन्य बैंकों को लोन प्रदान किया जाता है.
ऐसे में जब रेपो दर बढ़ेगा तो स्वभाविक है कि इसका सीधा असर लोन के इंटेरेस्ट रेट पर पड़ेगा. हालांकि, उधार दरों में वृद्धि की मात्रा बैंक और उनके धन की आवश्यकता पर निर्भर करती है. भारतीय रिजर्व बैंक मई 2022 से लेकर अब तक रेपो रेट में 190 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी की है.
यही नहीं, हाल में आरबीआई ने लगातार तीसरी बार 50 आधार अंकों का इजाफा किया है. एसबीआई समेत कुछ बैंकों और एनबीएफसी में होम लोन की दरों में और वृद्धि हुई है.
वहीं, नई रेपो दर वृद्धि का समग्र प्रभाव होम लोन में धीरे-धीरे होने की उम्मीद है. ऐसा देखा गया है कि बैंक बढ़ी हुई लागत का बोझ कर्जदारों पर डालते हैं. एसबीआई होम लोन रेट फिर भी दूसरे बैंकों के मुकाबले कम है.
एसबीआई होम लोन करंट इंटरेस्ट रेट क्या है ? What is SBI Home Loan Current Interest Rate?
एसबीआई होम लोन दरें- एक अक्टूबर से प्रभावी, एसबीआई उन उधारकर्ताओं को नियमित होम लोन पर 8.55 फीसदी की दर प्रदान करता है जिनका क्रेडिट स्कोर 800 से ऊपर या उसके बराबर है.
बैंक की ओर से 700 से 749 तक और 151 से लेकर 200 तक के क्रेडिट स्कोर वालों को 8.75 प्रतिशत की दर से लगाया है. होम लोन की दर 750 से लेकर 799 तक के सिबिल स्कोर पर 8.65 फीसदी,
वहीं, 550-649 सिबिल स्कोर पर 9.05 फीसदी और 500 से कम सिबिल स्कोर पर 9.55 प्रतिशत है. एसबीआई ने 650 से लेकर 699 तक और 101 से लेकर 150 के बीच क्रेडिटस्कोर पर 8.85 प्रतिशत की दर से लगाया है.
वहीं, एसबीआई ने महिला लोन लेने वालों के लिए मिनिमम ईबीआर यानी 8.55 फीसदी के अधीन 0.05 फीसदी रियायत दी है.
एसबीआई होम लोन की ब्याज दर 2022 / SBI Home Loan Interest Rate 2022
क्रेडिट स्कोर | ब्याज दर |
---|---|
800 से ऊपर या उसके बराबर | 8.55 फीसदी |
700-749 | 8.75 फीसदी |
750-799 | 8.65 फीसदी |
650-699 | 8.85 फीसदी |
550-649 | 9.05 फीसदी |
500 से कम क्रेडिट स्कोर | 9.55 फीसदी |
एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट फीमेल,महिलाओं के लिए होम लोन 2022, जानिए कौन से बैंक हैं बेस्ट
सरकार ने महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए होम लोन में कई तरह की छूट दी है. इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक भी महिलाओं के लिए होम लोन लेने पर इंटेरेस्ट रेट में छूट देता है. वर्ष 2022 में न केवल होम लोन की ब्याज दरें रिकॉर्ड लो लेवल पर हैं,
बल्कि कई सरकारी नीतियों के तहत महिलाओं को घर खरीद पर विभिन प्रकार की छूट भी प्रदान की जा रही है. ऐसे में महिला होम लोन लेने वालों के लिए अपने सपनों का घर खरीदना और भी आसान हो गया है.
एसबीआई होम लोन छूट क्या है ?/What is SBI Home Loan Offers?
एसबीआई की ओर से त्योहारी सीजन में होम लोन पर कई तरह की छूट मिलती है. समय समय पर बैंक की ओर से इस छूट का लाभ नये कस्टमर को दिये जाते हैं. इसमें ब्याज दर और भी कई तरह के छूट दिये जाते हैं.
एसबीआई बैंक से होम लोन कैसे लें?/ How to get home loan from SBI bank in hindi
यह प्रश्न उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो होम लोन 2022 में लेना चाहते हैं. इस ब्लॉग में एसबीआई होम लोन कैसे मिलता है, इसे बारे में SBI Home Loan in Hindi में संप्रर्ण जानकारी प्रदान की गयी है. घर खरीदना सबका सपना होता है लेकिन पैसे की कमी के कारण हर कोई घर नहीं खरीद पाता है.
एकमुश्त नकद देकर मकान खरीदना आज के समय में हर किस के बस की बात नहीं है. वहीं एक मुश्त पैसा देकर घर खरीदना आज के समय में बुद्धिमानी भी नहीं है. यदि आप एकमुश्त पैसा प्रदान करेंगे तो इनकम टैक्स का भी चक्कर पड़ने की संभवना बनी रहेगी.
आप से यह पूछा जा सकता है कि आपके पास इतना पैसा कहां से आया और आपको इसपर इनकम टैक्स भरना पड़ सकता है. ऐसे लोन एक अच्छा विकल्प होता है. अधिकांश लोग लोन लेकर भी घर खरीदते हैं.
अब सवाल उठता है कि एसबीआई से होम लोन कैसे ले? तो यह बहुत ही सरल है. अन्य बैंको की तरह ही आप एसबीआई से भी लोन ले सकते हैं. इसके लिए किसी विशेष डॉक्य़ूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है.
आपके पहले भी कई जगहों पर पढ़ा होगा कि बैंक से होम लोन कैसे लें ? एसबीआई द्वारा होम लोन के लिए एक मानक या पैमाना तय किया हुआ है. यदि आप एसबीआई होम लोन को लेकर तय योग्यता को पूरा करते हैं तो आप आसानी से होम लोन पा सकते हैं. एसबीआई होम लोन कैसे मिलता है, इस बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें.
एसबीआई होम लोन एलिजिबिलिटी क्या है ? Who is eligible for SBI Home Loan?
एसबीआई होम लोन पात्रता मानदंड समय- समय पर चेंज होता है. लेकिन, कुछ चीजे हमेशा एक जैसा ही रहता है. इसमें कोई परिवर्तन नहीं होता है. एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया एसबीआई होम लोन के बारे में इस नीचे डिटेल्स में जानकारी दी गयी है.
1.आयु सीमा 18 से 70 वर्ष
2.न्यूनतम आय 40 हजार और इससे अधिक
3.वर्क एक्सपीरिएंस 2 वर्ष
4.बिजनेस स्टेबिलिटी फॉर सेल्फ एम्पॉयड 5 वर्ष
5.सिबिल स्कोर 650 और इससे अधिक
6.लोन एमाउंट एलिजिबल 25 लाख से 7 करोड़ रुपये
7.मैक्सिमम ऑफ प्रॉपर्टी 90 फीसदी
8.मैक्सिमम ईएमआई एज पर्सेंट ऑफ इनकम अप टू 65 प्रतिशत
9.एसबीआई होम लोन रेट 8.05 प्रतिशत
एसबीआई होम लोन आवेदन कैसे दें? How to Apply SBI Home Loan?
एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन देना बहुत आसान है. एसबीआई होम लोन के लिए फॉर्म भरना भी आसान है. इसका फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होता है.
इसके अलावा राज्यों के अनुसार अलग- अलग भाषाओं में फॉर्म मिलते है. इससे आपको इसे पढ़नें में दिक्कत नहीं होगी. एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन दो तरीकों से किया जा सकते है. इन दोनों ही तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है. वैसे आप ऑनलाइन आप्लाई करने के लिए नीचे दिये गये लिंक कर क्लिक कर एसबीआई होम लोन के फॉर्म पर जा सकते हैं.
यहां क्लिक करें- एसबीआई होम लोन अप्लाई करें.
1.एसबीआई होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? How to Apply SBI Home Loan Online?
एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन देना बहुत आसान है. एसबीआई होम लोन घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी बैंक से होम लोन के लिए अप्लाई करने का दो तरीका होता है. ऑनलाइन सुविधा से पहले किसी भी तरह के लोन के लिए आवेदन करने के लिए बैंक की शाखा पर ही जाना पड़ता था.
बैंकों के डिजिटलाईजेशन होने के बाद से ऑनलाइन सुविधा लोगों को मिलने लगा है. आज से एक दशक पहले ऑनलाइन होम लोन लेने के बारे में आप सोच भी नहीं सकते थे. समय के साथ बैंकों में भी सुविधाएं बढ़ी हैं.
लेकिन जब से इंटरनेट क्रांति आयी है. सारा कुछ डिजिटलाई हुआ है तब से अप्लाई करने का एक और तरीका बढ़ गया है. अब एसबीआई होम लोन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अप्लाई कर सकत हैं. साथ ही ऐप डाउनलोड कर भी आवेदन दे सकते हैं.
2. एसबीआई होम लोन ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें? How to Apply SBI Home Loan Offline?
वहीं, परंपरागत ऑफलाइन तरीका तो पहले से मौजूद है ही . आप एसबीआई की शाखा पर जाकर एसबीआई होम लोन फॉर्म भरकर इसे जमा कर दें. आवेदन करने के बाद बैंक की ओर से आपके आवेदन की जांच की जाती है. आप की ओर से आपसे संपर्क किया जाता है. इसके बाद पूरा प्रोेसेस होता है.
एसबीआई होम लोन ऑनलाइन कैसे लें? How to take SBI home loan online?
आप बैंक के वेबसाइट पर जानकर होन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा कई सारे मंच(Platform) हैं जहां से आप एसबीआई होम लोन एसबीआई के लिए आवेदन दे सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास जरूरी सभी दस्तावेज होने चाहिए. एसबीआई होम लोन आधार कार्ड जरूरी है. आप योना ऐप के माध्यम से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
एसबीआई होम लोन ऐप डाउनलोड करके भी लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं. एक बार आवेदन देने के बाद बैंक की ओर से एसबीआई होम लोन आईडी जारी कर दिया जाता है. इसी के माध्यम से आप लोन स्टेटस के बारे मेें जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एसबीआई होम लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?/ What documents are required for SBI home loan?
होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज एसबीआई कुछ खास नहीं है. एसबीआई में भी उन्हीं डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जो अन्य दूसरे बैंको में होम लोन के लिए जरूरत पड़ती है.
विशेष रूप से आधार कार्ड, पैन कार्ड, आवास पता, ऑफिस एड्रेस, इनकम सर्टिफिकेट या सैलरी स्लीप जैसे डॉक्टूमेंट चाहिए होता है.
एसबीआई होम लोन डॉक्यूमेंट्स-
एक अच्छे से भरा हुआ होम लोन फॉर्म
लोन लेने वाले का तीन पासपोर्ट साइज फोटो
वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि
टेलीफोन बिल, बिजली बिल
बिना वेतन वालों के लिए कारोबार सर्टिफिकेट
पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट
वर्तमान लोन की जानकारी
पर्सनल प्रॉपर्टी डिलेट
वर्तमान बैंकिंग की पहचान
गारंटर का डॉक्यूमेंट
एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैसे करें?How to use SBI Home Loan Interest Rate Calculator?
यह एक बड़ा ही अच्छा टूल है. इसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि आप जो लोन लेना चाहते हैं उसका ईएमआई कितना होगा ? किस तरह से आपक होम लोन आने वाले समय में कम होता जाएगा.
आप कितनी अवधि के लिए लोन लेंगे जिससे आपका ईएमआई आपके बजट के अनुकुल होगा. तो एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 2022 ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से अच्छे से तय कर पाएंगे.
लोन एमाउंट (लाख में) | वर्ष | ब्याज दर (प्रतिशत में) | ईएमआई |
---|---|---|---|
5 | 5 | 10 | 12748 |
10 | 5 | 10 | 21247 |
15 | 5 | 10 | 31871 |
20 | 5 | 10 | 42494 |
25 | 5 | 10 | 53118 |
30 | 5 | 10 | 63741 |
35 | 5 | 10 | 74365 |
40 | 5 | 10 | 84988 |
45 | 5 | 10 | 95612 |
50 | 5 | 10 | 106235 |
एसबीआई होम लोन कैलकुलेटर आपको भविष्य के बोझ से भी अवगत कराता है. एसबीआई होम लोन कैलकुलेटर 2022 की मदद से आप आने वाले समय में ऋण बोझ का जान पाएंगे. एसबीआई होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर आपके पॉकेट पर बोझ नहीं पड़ने देगा.
एसबीआई होम लोन के लिए सिबिल स्कोर क्या होना चाहिए? What should be the CIBIL score for SBI Home Loan?
एसबीआई होम लोन सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.एसबीआई सहित अनेकों बैंक होम लोन प्रदान करते हैं. एसबीआई भारत का सबसे बड़ा लोन प्रदान करने वाला बैंक है. एसबीआई वर्तमान में काफी कम ब्याज दर होम लोन ऑफर करता है.
एसबीआई वर्तमान में लोन लेने के लिए सबसे अच्छा बैंक है. लोन एप्रुवल में सिबिल स्कोर ( CIBIL SCORE) महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. होम लोन आवेदन को स्वीकृती तभी प्रदान किया जाता है जब आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा.
ऐसे में एसबीआई होम लोन लेने के लिए आवश्यक सिबिल स्कोर के बारे में जानना जरूरी हो जाता है. इस ब्लॉग में हम जानेगें कि एसबीआई होम लोन के लिए सिबिल स्कोर क्या होना चाहिए? तो ऐसा कुछ खास पैमाना एसबीआई ने तय नहीं कर रखा है.
लेकिन यह सच है कि स्कोर लोन एप्रुवल में इंपोर्टेंट रोल प्ले करता है. एक अच्छा सिबिल स्कोर आपके लोन इंटेरेस्ट रेट और लोन एप्रुवल में बहुत महत्वपूर्ण होता है. ऐसे देखा गया है कि 750 से अधिक सिबिल स्कोर होम लोन के लिए अच्छा रहता है.
इस सिबिल स्कोर पर आपको लो इंटेरेस्टे रेट पर लोन मिल जाने की उम्मीद है. होम लोन के लिए आवेदन तो कोई भी कर सकता है लेकिन बात है लोन एप्लीकेशन एप्रव उसी का होगा जिसका सिबिल स्कोर बैंक की शर्तों के अनुरूप होगा.
जबकि कोई भी व्यक्ति एसबीआई में होम लोन के लिए आवेदन करता है तो यह बैंक के विवेक पर निर्भर करता है कि होम लोन एप्लीकेश को एक्सेप्ट किया जाए या नहीं.
यह समझना काफी महत्वपूर्ण है कि आपका क्रेडिट स्कोर ही एकमात्र ऐसा फेक्टर नहीं है जिसके आधार पर एसबीआई होम लोन स्वीकृत किया जाता है. इसके कई अन्य फेक्टर भी हैं.
एसबीआई होम लोन प्रोसेसिंग फीस क्या है? What is SBI Home Loan Processing Fee?
प्रोसेसिंग फीस हर ट्रांजैक्शन वसूला जाने वाला शुल्क है. ये लोन एप्लीकेशन के प्रोसेस होने के दौरान लगने वाली शुल्क है. भारतीय स्टेट बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फीस (Home Loan Processing Fees) पर समस समय पर छूट देती रहती है.
यह ऑफर त्योहारी सीजन मे अक्सर दिया जाता है. एसबीआई (SBI Home Loan: Processing Fees) कार्ड रेट्स पेज के अनुसार इसकी बेसिक प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 0.35 फीसदी प्लस लागू जीएसटी, न्यूनतम 2,000 रुपये से अधिक लागू जीएसटी और अधिकतम 10,000 रुपये से अधिक लागू जीएसटी है.
एसबीआई होम लोन टॉप-अप अधिकतम राशि क्या है ? What is the maximum limit of top up home loan?
एसबीआई होम लोन टॉप अप उसी को मिल सकता है जिसने इस बैंक से लोन लिया हुआ है. वर्तमान में होम लोन चल रहा है. टॉप लोन कई चीजों को देखने के बाद प्रदान किया जाता है. सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर और आपका लोन रिपेयमेंट हिस्ट्री देखा जाता है. आप अपने लोन का ईएमआई किस तरह से चुका रहे हैं.
इसके भुगतान में डिफॉल्टर तो नहीं हुए हैं. यदि आप समय पर ईएमआई का भुगतान कर रहे हैं और इसके अतिरिक्त और कोई लोन नहीं लिया है तो टॉप अप स्वीकृति की संभावना और अधिक बढ़ जाती है.
एसबीआई होम लोन सब्सिडी कैसे मिलता है ? How to get SBI Home Loan Subsidy?
एसबीआई होम लोन स्कीम पर छूट मिलता है. एसबीआई होम लोन चाहिए हैं तो अब आपको पैसों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. एसबीआई होम लोन स्कीम के तहत सरकार आपकी मदद करेगी.
सब्सिडी लिंक होम लोन स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-Pradhan Mantri Awas Yojana) की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. इस स्कीम का लाभ वे लोग ले सकते हैं जिनकी सालाना आय 6-18 लाख रुपए के बीच होती है.
इस स्कीम के तहत सरकार 2.67 लाख रुपए की छूट देती है. आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इसके लिए आसान प्रक्रिया शुरू की है. आप एक फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं.
मैरिड कपल हैं तो 1 सब्सिडी ही मिलेगी.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए, कम आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोग इसका लाभ ले सकते हैं.सब्सिडी आपकी आय और लोन अवधि पर दिया गया है.
अगर आपकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये है और आपके लोन की राशि 6 लाख रुपये है और आपने लोन चुकाने के लिए समय अवधि 240 महीने यानी 20 साल के लिए चुना है तो आपको 2.67 लाख रुपये सब्सिडी मिलेगी.
इसी प्रकार यदि आप लोन की राशि चुकाने की समय अवधि कम रखते है माना कि आप 120 महीने यानी 10 साल समय रखते हैं तो आपको 1.61 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी.
एसबीआई योनो ऐप से होम लोन कैसे लें? How to take home loan with SBI YONO App?
एसबीआई होम लोन ऐप्स /SBI Home Loan Apps से आप आसानी से लोन ले सकते हैं. एसबीआई ने एसबीआई योनो ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप का इस्तेमाल कर लोन लेना बहुत ही सरल और आसान है.
एसबीआई होम लोन ऐप ने होम लोन की चाहत रखने वाले लोगों के लिए रास्ता और भी आसान बना दिया है. एसबीआई योनो (SBI YONO) से आप चंद मिनटों में होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह एक ऐप है.
कैसे डाउनलोड करना है और फिर अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है. आपको बस पूरे ब्लॉग को पढ़कर बताए गये स्टेप्स को फॉलो करना है. यदि आप भी होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो एसबीआई का योनो ऐप डाउनलोड करें.
किसी भी तरह का लोन लेने से पहले आपके मन में कई तरह के सवाल उठते हैं. सवाल उठना भी लाजिमी है. लोग लोन बहुत कम ही लेते हैं. लोन लेना कोई अच्छी बात भी नहीं है. पहले के समय में लोग लोन लेने से बचते थे. सच्चाई यह है कि आज भी लोन एक प्रकार का बोझ ही है.
ये जितना जल्दी उतर जाए उतना ही अच्छा है. आपकी सैलरी पर आपको कितना होन लोन मिलेगा सबसे पहले आप यह जानना चाहेंगे. होम लोन लेने के लिए आपको किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत हो, कितने दिनों में लोन पास हो जाएगा.
ऐसे बहुत सारे सवाल आते हैं. इसे देखते हुए एसबीआई ने आपके होम लोन लेने के प्रोसेस को आसान बना दिया है.
एसबीआई को ओर से बकायदा एक पोस्ट जारी करके योनो ऐप के बारे में जानकारी दी गयी है कि आप इसका यूज कैसे कर सकते हैं.
आपको एसबीआई योनो ऐप में लॉग इन करें .इसके बाद लोन मीनू में जाएं. यहां होम लोन के कैटेगरी के बारे में जानकारी दी गयी है. यहां सभी होम लोन कैटेगरी को देख सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार इसे चुन सकते हैं.
इसमें आप यह भी देख सकते हैं कि आप कितना लोन ले सकते है. वहीं, आप कितना लोन पा सकते हैं इसके लिए आपको अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होगी. अपनी जन्मतिथि, अपनी आय का सोर्स, मासिक आय की जानकारी देनी होगी.
इसके अलावा आपको ये भी बताना होगा कि क्या आपने कोई और लोन ले रखा है या नहीं. इन सब जानकारियों को प्रदान करने के बाद बैंक की ओर से बताया आपको कितना लोन प्रदान किया जा सकता है.
एसबीआई योनो ऐप द्वारा बताई गयी आपकी लोन एलिजिबिटी से यदि आपके Home Loan की जरूरत पूरी होती है, तो आप इसे सेलेक्ट कर आगे बढ़ सकते हैं. इस इस प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद बैंक की ओर से आपसे संपर्क किया जाएगा.
एसबीआई होम लोन कितना मिल सकता है? How much can I get SBI Home Loan?
एसबीआई होम लोन आपकी एलिजिबिलिटी पर निर्भर करता है. अगर आप एसबीआई होम लोन के लिए आवश्यक योग्यता रखते हैं तो ही लोन मिलेगा. अब दूसरा प्रश्न उठता है कि कितना लोन एमाउंट मिलेगा.
इसका जवाब बैंक की ओर से मिल सकता है. लोन एमाउंट का निर्धारण बैंक की ओर से किया जाता है. आप जितना डिमांड करेंगे उतना लोन एमाउंट मिल जाए कोई जरूरी नहीं है. लोन एमाउंट आपको प्रोफाइन पर निर्भर करता है.
आपका प्रोफाइल जितना अच्छा होगा लोन एमाउंट उतना ज्यादा होगा. यदि आपकी योग्यता और सिबिल स्कोर अच्छा रहा तो आपने जो डिमांड बैंक से करेंगे वह आपको मिलेगा. सरकारी नौकरी पेशा और या बिजनेसमैन जिनका प्रोफाइल अच्छा है उन्हें उनकी मर्जी के अनुसार लोन मिल जाता है.
एसबीआई होम लोन योजना क्या है ? What is SBI Home Loan Scheme?
एसबीआई होम लोन योजना 2022 में कई तरह के लोन प्रदान किये जाते हैं. एसबीआई अलग अलग तरह को लोगों की जरूरतों के हिसाब से होम लोन को बांटा हुआ है. नीचे सभी प्रकार के होम लोन के बारे में जानकारी दी गयी है. इससे आपको मदद मिल सकती है.
1.रेगुलर होम लोन.
2.होम लोन का बैलेंस ट्रांसफर.
3.एनआरआई होम लोन.
4.फ्लेक्सीपे होम लोन.
5.प्रिविलेज होम लोन.
6.शौर्य होन लोन.
7.प्री एप्रुव्ड होम लोन.
8.रिएल्टी होम लोन.
9.होम टॉप अप लोन.
10.स्मार्ट होम टॉप अप लोन.
11.योनो इंस्टा होम टॉप अप लोन.
12कॉर्पोरेट होम लोन.
13.नॉन सैलरीड होम लोन.
14.ट्राइबल प्लस.
15.अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट.
16.रिवर्स मॉर्गेज लोन.
17.व्यावसायिक अचल संपत्ति होम लोन.
18.लोन एगेंस्ट प्रॉपर्टी.
एसबीआई होम लोन कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कैसे करें ? How to Contact SBI Home Loan Customer Care Number?
एसबीआई होम लोन कस्टमर केयर पर आप लोन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. फोन के माध्यम से और ऑनलाइन सहायता प्रदान किया जाता है. इसके लिए फोन नंबर जारी किया गया है.
एसबीआई कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर: 1800-11-2018 · एसबीआई कस्टमर सपोर्ट नंबर: 080-26599990 एसबीआई कस्टमर सपोर्ट ईमेल आईडी, ईमेल: customercare@sbi.co.in पर संपर्क कर सकते है.
समाप्त
एसबीआई होम लोन ब्याज दर क्या है ?
वर्तमान में एसबीआई होम लोन वार्षिक ब्याज दर 8.55 प्रतिशत है. ब्याज दर में उतार चढ़ाव होता रहा है. इसलिए दिये गये ब्याज दर को अंतिम ना मानें. वहीं, ब्याज दर आपको प्रोफाइल पर निर्भर करता है.
क्या हमें एसबीआई से लोन मिल सकता है?
एसबीआई से हर कोई योग्य व्यक्ति लोन ले सकते है. योग्य व्यक्ति का मतलब है कि एसबीआई द्वारा तय योग्यता मानक को पूरा करा करते हों. यदि व्यक्ति एसबीआई द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करते हैं तो आप कभी भी एसबीआई होम लोन प्राप्त कर सकते हैं.
एसबीआई होम लोन करंट इंटरेस्ट रेट क्या है ?
एसबीआई होम लोन करंट इंटेरेस्ट रेट न्यूनतम 8.55 है. एसबीआई होम लोन का यह लोवेस्ट रेट ऑफ इंटेरेस्ट है. बैंक इससे कम ब्याज दर पर आपको लोन प्रदान नहीं कर सकता है.
एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन कैसे दें ?
एसबीआई होम लोन के लिए आप दो तरीकों से आवेदन दे सकते हैं. पहला तरीका ऑनलाइन और दूसरा तरीका ऑफलाइन है. ऑनलाइन अप्लाई आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप से कर सकते हैं. वहीं, ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बैंक की शाखा पर जाकर फॉर्म भरना होगा.
क्या एसबीआई होम लोन सस्ता है ?
एसबीआई एक सरकारी बैंक है. वर्तमान में इसका ब्याज दर अन्य कई दूसरे बैंको से अधिक है. कई ऐसे बैंक हैं जो एसबीआई से कम ब्याज दर पर आपको लोन प्रदान करते हैं.