HDFC पर्सनल लोन फोरक्लोजर चार्ज क्या है।hdfc bank personal loan preclosure charges

HDFC पर्सनल लोन फोरक्लोजर चार्ज क्या है ? एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन फोरक्लोजर फीस हर ग्राहक को देना होता है. अब आपके मन में एक प्रश्न उठता होगा कि एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क क्या है ?

इसका जवाब बहुत सरल है. यह फीस बैंक की ओर से लोन के समय पूर्व बंद करने के लिए लिया है. इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि बैंक को आपने लोन को बंद करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है.

इसके लिए बैंक कर्मचारी का समय बर्बाद होता है. लोन क्लोज करने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है. एक सामान्य प्रक्रिया के तहत तो लोन अपने समय से बंद होता है.

HDFC पर्सनल लोन फोरक्लोजर फीस और एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन फोरक्लोजर फीस क्या है ?

लोन लेते वक्त एग्रीमेंट के दौरान दस्तावेज पर जो साइन या हस्ताक्षर करते हैं. इसमें लोन अवधि तय होता है. ऐसे में अगर आप समय पूर्व लोन चुकता करना चाहेंगे तो बैंक को सारी प्रक्रिया को फिर से पूरा करना होता है.

और इसी आधार पर बैंक ग्राहक से फोरक्लोजर फीस वसूल करता है. अब आपको एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क क्यों लिया जाता है इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हो गयी होगी.वैसे एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क न्यूज को कहीं ना कहीं से मिल ही जाएगी.

hdfc bank personal loan preclosure charges
hdfc bank personal loan preclosure charges

HDFC पर्सनल लोन फोरक्लोज़र फीस कितना देना पड़ता है ? What is the HDFC personal loan foreclosure fee?

एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है. बैंक की पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.25 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है. एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की भुगतान करने की अधिकतम अवधि 5 साल तक होती है.

ऐसे लोग जो एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लिया हुआ है या ऐसे लोग जो लोन लेना चाहते हैं उनलोगों को इस बात का पता होना चाहिये वो अपने पर्सनल लोन फोरक्लोज करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें फीस देनी होगी.

अगर आपके दिमाग ये बात है कि हम तो लोन का पूरा भुगतान कर रहे हैं तो ऐसे में चार्ज अलग से क्यों दें ? आप इस सोच को अपने जहन से निकाल दें. फोरक्लोजर फीस भरना जरूरी होता है. हां, बैंक की ओर से अक्सर में छूट दी जाती है.

उस ऑफर के दौरान फोरक्लोजर फीस माफ कर दिया जाता है या इसमें छूट दी जाती है. एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के फोरक्लोजर से जुड़ी प्रक्रिया फीस और लाभों के बारे में जानकारी पाने के लिए इक ब्लॉग को अंत तक पढ़ें.

एचडीएफसी पर्सनल लोन फोरक्लोजर फीस नियम और शर्तें क्या हैं?

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन फोरक्लोजर फीस और अन्य प्रोसेसिंग फीस को लेकर नियम और शर्तें हैं. ऐसा नहीं है कि आप लोन लेने के बाद अपनी मर्जी से कभी भी लोन को बंद करवा लेंगे. लोन को बंद करवाने के लिए नियम और शर्तें हैं.

यहीं नहीं एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन फोरक्लोजर करवाने के लिए आपको एक तय चार्ज या शुल्क देना पड़ता है.
आप अपने लोन का प्रीपेमेंट या उसे फोरक्लोज तब तक नहीं कर सकते हैं जब तक 12 ईएमआई का भुगतान नहीं कर देते हैं. एक वित्त वर्ष में केवल एक बार वहीं, पूरी लोन अवधि के दौरान दो बार पार्ट प्रीपेमेंट कर सकते हैं.

एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क ऑफर

कई बैंक समय समय पर लोन प्रीक्लोजर शुल्क ऑफर देते हैं. इसमें एचडीएफसी बैंक भी शामिल है. एचडीएफसी बैंक पर्व त्योहारों पर एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क ऑफर देता है.

एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क माफ कर दिया जाता है. वहीं, कई बार छूट दी जाती है. ऐसे मौकों का ग्राहकों को लाभ उठाना चाहिए. इस ऑफर के तहत बैंक प्रीक्लोजर फीस में काफी हद तक छूट देती है.

इस छूट का सीधा लाभ ग्राहकों को होता है. अगर आप अपने पर्सनल लोन प्रीक्लोजर करवाना चाहते हैं तो ऐसे मौकों का इंतजार करें. वैसे इस बारे में एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क खबर आपको कहीं ना कहीं से मिल ही जाएगी.

इसके बाद एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क डाउनलोड करें और बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से बात कर पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क नंबर का पता लगाने के लिए आप बैंक के बेवसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

HDFC पर्सनल लोन की प्रीपमेंट प्रक्रिया क्या है ?What is the HDFC personal loan prepayment process?

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के फोरक्लोजर और प्रीपेमेंट से संबंधित फीस के बारे में जानकारी नीचे दी गई है. नीचे आपको एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क प्राइस लिस्ट दी गयी है. यहां के आपको काफी हद तक जानकारी मिल जाएगी.

एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क प्राइस लिस्ट देखकर लोग भुगतान में आपको काफी सहायता मिलेगी. विवरण फीस प्रीपेमेंट फीस बकाया राशि पर पार्ट- पेमेंट फीस पार्ट- प्रीपेमेंट राशि पर नौकरीपेशा- 13 से 24 महीने – बकाया राशि की 4 25 से 36 महीने – बकाया राशि की 3 36 महीने से अधिक – बकाया राशि की 2 प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 2.50 तक न्यूनतम ₹2 999 और अधिकतम ₹ 25 000 नौकरीपेशा ग्राहकों के लिए hdfc बैंक पर्सनल लोन की प्रीपमेंट की प्रक्रिया को पूरा करने के तरीके आप 12 ईएमआई का भुगतान करने के बाद ही अपने एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ कर सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन को फोरक्लोज करने की जानकारी नीचे दी गई है. कस्टमर केयर से संपर्क करें या नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा में जाएं आपको एचडीएफसी बैंक के फेवर में चेक या डिमांड ड्राफ्ट जारी करके प्रीपेमेंट करनी होगी. इसमें फोरक्लोजर फीस forclosure के साथ बकाया लोन राशि भी शामिल होगी.
एचडीएफसी बैंक लोन भुगतान जैसे कि- पार्ट-प्रीपेमेंट फोरक्लोजर मैच्योर्ड लोन क्लोजर पेमेंट के लिए 49 000 रु से अधिक कैश मंजूर नहीं करता है. इसलिए एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के प्रीपेमेंट फोरक्लोजर के लिए 49 000 रुपये से अधिक की राशि का भुगतान अकाउंट पेयी चेक डिमांड ड्राफ्ट या पे ऑर्डर के जरिए किया जाना चाहिए.

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन फोरक्लोजर के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है ?

आम तौर पर एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन को फोरक्लोज करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती है. एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क ताजा खबर यहां दी गयी है.

फोटो पहचान प्रमाण
लोन अकाउंट स्टेटमेंट
चेक
डिमांड ड्राफ्ट भुगतान करने के लिए कैश

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन फोरक्लोज करने के लाभ क्या हैं?

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन को फोरक्लोज करने के कुछ लाभ भी हैं. फोरक्लोजर फुल प्रीपेमेंट आपको कम ब्याज का भुगतान करना पड़ता है. सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि आपको हर महीने ईएमआई भरने के चक्कर से मुक्ति मिल जाती है.

पार्ट प्रीपेमेंट के मुकाबले आपको कम ब्याज का भुगतान करना पड़ता है. आपको कम ईएमआई राशि का भुगतान करना पड़ता है. लोन अवधि भी कम हो जाती है. एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है.

इससे आपके समय की बचत होगी. वहीं, कई बैंक ऑनलाइन भुगतान करने पर कई तरह के ऑफर भी देते हैं. एचडीएफसी पर्सनल लोन प्रीक्लोजर शुल्क भुगतान करना बहुत ही आसान है.
समाप्त

Leave a Comment