How Can Get a Personal loan From Nainital Bank? नैनीताल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें ? नैनीताल बैंक के पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है. नैनीताल बैंक से आप दो तरह से पर्सनल लोन ले सकते हैं. इस बैंक से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं. आप इस बैंक के वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. दूसरा परंपरागत तरीक हैं. इसके तहत आप बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन दे सकते हैं.
How to a Personal loan From Nainital Bank? नैनीताल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें ?
नैनीताल बैंक (Nainital Bank ) भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. यह बैंक बड़े और मध्य-निगमों, एमएसएमई(MSME), कृषि और खुदरा व्यवसायों को कवर करता है. नैनीताल बैंक 1922 में स्थापित एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है. नैनीताल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में है.
नैनीताल बैंक की स्थापना वर्ष 1922 में क्षेत्र के लोगों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से की गई थी. वर्तमान में, बैंक की पांच राज्यों यानी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में 163 से अधिक शाखाएं संचालित हैं.
इसे भी पढ़ें- How Can Get a Personal loan From DCB Bank
बैंक की सभी शाखाएं सीबीएस प्लेटफॉर्म पर काम कर रही हैं. बैंक अपने ग्राहकों को आरटीजीएस, एनईएफटी, एसएमएस अलर्ट, रूपे एटीएम सह डेबिट कार्ड, नैनीनेट इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है.
वर्तमान में नैनीताल बैंक में बैंक ऑफ बड़ौदा की 98.57 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 1.43 फीसदी शेयर जनता के पास हैं. नैनीताल बैंक (Nainital Bank ) से आप ऐप ( App)के माध्यम से ऑनलाइन ( online) तत्काल (instant) लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Nainital Bank – PERSONAL – LOAN |
पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है. पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप अपने घर या व्यवसाय या अन्य कोई काम कर सकते हैं. यह लोन लेकर आप पैसे का इस्तेमाल किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. इसपर किसी तरह का बंधन नहीं हैं. वैसे भी पर्सनल लोन के इस्तेमाल पर रोक टोक नहीं है.
उदाहरण के लिए, आप एक हाई-एंड होम थिएटर सिस्टम खरीदने के लिए ऋण ले सकते हैं. एक आपात चिकित्सा की स्थिति से निपटने के लिए लोन ले सकते हैं. यदि आपका स्वास्थ्य बीमा कम इलाज खर्ज के लिए कम पड़ता है तो भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं.
अपने परिवार के साथ विदेश जाने के लिए लोन ले सकते हैं. अगर आप एक कारोबारी हैं तो भी पर्सनल लोन सकते हैं. अपने कारोबार के विस्तार के लिए यह लोन ले सकते हैं. अपने कारोबार को और आगे बढ़ाने के लिए या किसी अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए यह लोन ले सकते हैं. ऑफिस में किसी काम के लिए डाउन पेयमेंट के लिए यह लोन ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
How can I get personal loan from City Union Bank
नैनीताल बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to Apply Online for Nainital Bank Personal Loan?
नैनीताल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. बैंक के वेबसाइट पर लॉग इन करें और यहां पर कुछ जरूरी जानकारी प्रदान कर आसानी से लोन के लिए आवेदन दें. यदि आप पहले से नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो चंद मिनटों में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको पहले बैंक के वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
नैनीताल बैंक से पर्सनल लोन लेने के फायदे क्या हैं ? What are the benefits of taking a personal loan from Nainital Bank Bank?
- ऋण राशि रुपये. 50,000 से 5 लाख
- ऋण अवधि 12 महीने से 60 महीने
- प्रसंस्करण शुल्क ऋण राशि का 0.50% -1%
- चेक बाउंस शुल्क: रु 500 प्रति चेक बाउंस + जीएसटी लागू होने पर
- आप 5 लाख रुपये तक के लोन की स्वीकृति दो मिनट में पाएं
- ब्याज दरें ब्याज दरें 10.00% – 10.50%
- दो प्रमुख दस्तावेज जैसे पैन कार्ड और इनकम प्रुफ देकर तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- न्यूनतम दस्तावेज
- फास्ट प्रोसेसिंग
- ऋण का भुगतान ऑनलाइन संभव
- CIBIL स्कोर 750 से 900 के बीच होना चाहिए.
- CIBIL स्कोर ज्यादा रहने से ब्याज दर कम हो जाती है
इसे भी पढ़ें-How Can Get a Personal loan From CSB Bank
NainitalBank Personal loan से ही लोन क्यों ले ?
- सुरक्षित एसएसएल एपीआई पर ऑनलाइन तत्काल स्वीकृति
- 12 ईएमआई के बाद पार्ट प्रीपे के विकल्प
- उच्च ऋण राशि पात्रता
- भारत में शाखाओं की व्यापक रेंज/range
- लाखों से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया
- न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ त्वरित और आसान प्रोसेसिंग
- लो- रेट ऑफ इंटेरेस्ट, खासकर सरकारी कर्मचारियों के लिए
- सरल प्रक्रिया, न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण और त्वरित स्वीकृति
इसे भी पढ़ें- How can I get personal loan from Dhanlaxmi Bank
Nainital Bank Personal loan से कौन – कौन से लोन मिलते है ?
नैनीताल बैंक से हमें कई तरह के लोन मिलते हैं. इनमें प्रमुख रूप से व्यापार ऋण,घर के लिए ऋण और उपभोक्ता टिकाऊ ऋण शामिल है.
बिज़नेस लोन (Business Loan)
इस लोन के तहत आप कारोबार को आगे बढ़ाने को लेकर लोन ले सकते हैं। धंधे में अचानक रुपये की जरूरत पड़ जाने पर आप पर्सनल लोन के तहत बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन से आप तुंरत अपनी समस्या को दूर कर बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। आप बिना किसी परेशानी के अपनी ज़रूरत की वित्तीय सहायता प्राप्त करने की आशा कर सकते हैं।
प्रतिभूतियों पर ऋण(Loan Against Securities)
सिक्योरिटीज पर आप आसानी से लोन ले सकते हैं। आपात स्थिति में पैसे की जरूरत पड़ने पर यदि आपके पास सिक्योरिटीज हो तो आप उसके आधर पर तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- How can I get personal loan from Karur Vysya Bank
कमर्शियल प्रॉपर्टी लोन (Commercial Property Loan)
अगर आप ऑफिस या कोई अन्य काम करने की योजना बना रहे हैं तो ये लोन आपके लिए हो सकता है। हां, यह जरूर है कि यह लोन कम समय के लिए होता है और इसका ब्याज दर बिजनेस लोन के मुकाबले अधिक होता है। लेकिन ये है कि पर्सनल लोन आपको तुरंत (instant) मिल जाता है। ये बैंक आपको अपने कारोबार को ऊंचाइयों पर ले जाने मे मदद करता है। व्यवसाय को आगे बढ़ाने में आर्थिक मदद करता है।
होम रिनोवेशन (Home Renovation)
घर बनाना हर किसी का सपना होता है. लोग सबसे पहले घर ही खरीदना चाहते हैं। वहीं, जिन लोगों के पास पहले से ही घर है वह उसका रिनोवेशन कर कुछ नया दिखाना चाहते हैं। वे इस बैंक से लोन ले सकते हैं.
सभी मौजूदा होम लोन ग्राहक जिनके पास स्थगन अवधि पूरी होने के बाद दो साल का भुगतान संतोषजनक रिकॉर्ड है वह टॉप अप लोन ले सकते हैं. हाउसिंग लोन की पूरी अवधि के दौरान टॉप-अप लोन को अधिकतम -5- बार माना जा सकता है, बशर्ते पिछली टॉप-अप सुविधा बंद हो. मौजूदा गृह संपत्ति की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए भी लोन प्रदान किया जाता है.
इसे भी पढ़ें-How can I get personal loan from Federal Bank
Nainital Bank Personal loan से ऋण के लिए कैसे एप्लीकेशन(application) दें?
आप सीधे नजदीकी शाखा में जाकर नैनीताल बैंक (Nainital Bank) से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं या उनकी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि ये दोनों आवेदन करने के पारंपरिक तरीके हैं.
आप आसानी से बैंक के वेबसाइट पर ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति नैनीताल बैंक (Nainital Bank) से लोन के लिए आवेदन दे सकता है. बशर्ते की वह लोन लेने के लिए योग्य हो। आप लोन लेने से पहले सभी लोन डिटेल्स ,ब्याज दरों और शुल्कों की पूरी तरह से तुलना कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-How can I get personal loan from Bandhan Bank
NainitalBank Personal loan से लोन के लिए स्टेपवाइज गाइड
आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और पर्सनल लोन ( Personal loan) की एलिजिबिलिटी की जांच करें. अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होते हैं तो बैंक की वेबसाइट या ऐप (App) पर जाकर डायरेक्ट ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं.
स्टेप 1. आपको कितना लोन चाहिए , पहले यह तय करें.
स्टेप 2. आप अपनी देनदारी का भी ख्याल रखे. अगर आपने पहले से कोई लोन ले रखा है तो उसके ईएमआई का भी ख्याल आपको रखना होगा. अपने कुल आय में पूर्व में लिये गये लोन का ईएमआई देने के बाद आप कितना बचा पाते हैं जिससे की आप वर्तमान में लेने वाले लोन का ईएमआई का भुगतान कर सके.
इसे भी पढ़ें- How can I get personal loan from INDUSIND BANK
स्टेप 3. आप जिस संस्थान में काम कर रहे होते हैं वह संस्थान बैंक से लिस्टेड है या नहीं इसका भी पता लगाना होगा. क्योंकि जिस बैंक से आल लोन ले रहे हैं उस बैंक में आपका कंपनी लोन के लिए लिस्टेड होना चाहिए.
स्टेप 4. बैंक की ओर से प्रदान किये जाने वाले लोन की ब्याज दर का पता करें. क्योंकि सभी बैंको का ब्याज दर अलग अलग होता है.
स्टेप 5. अगर आप बैंक के ग्राहक हैं तो आपको उस बैंक से लोन लेने में आसानी होगी. आप उस बैंक के ऐप या अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते के जरिये आसानी से लोन के लिए एप्लीकेशन दे हैं.
यदि आप नये ग्राहक हैं तो आप बैंक के वेबसाइट से लोन एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन नहीं जाना चाहते हैं तो आप बैंक की शाखा में जाकर लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं.
स्टेप 6. लोन एप्लिकेशन के साथ बहुत सारे दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। इसमें खासकर केवाईसी वाला पता, आय प्रमाण पत्र आदि की जरूरत पड़ती है. इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस के साथ एक ब्लैंक चेक भी प्रदान करना होता है।
स्टेप 7. पूरी तरह से लोन एप्लिकेशन भरने के बाद आप उसे बैंक में जमा कर दें. इसके बाद बैंक की ओर से उन दस्तावेजों को की जांच की जाती है. इसके बाद आपको कितना लोन मिल सकता है, इन सब चीजों की जांच करेगा.
यदि आप बैंक की शर्तों पर खड़े उतरते हैं तो आपको कम ब्याज दर भी लोन मिल सकता है. इस सब प्रक्रियाओं के बाद एग्रीमेंट साइन करवाया जाता है. इसके कुछ ही समय बाद आपको लोन प्रदान कर दिया जाता है. स्टेप 8. लोन के लिए आवेदन देने से लेकर लोन आवंटित होने तक कुछ घंटों से लेकर 30 दिन तक लग सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-How can I get personal loan from IDBI Bank
Nainital Bank Personal loan लोन एलिजिबिलिटी ( eligibility ) क्या है ?
मिनिमम सैलरी 25,000/
लोन के लिए एप्लिकेशन देते समय मिनिमम एज 23 साल और मैक्सिमम 60 वर्ष होना चाहिए.
सैलरीड पर्सन के लिए लोन कम से कम 5 लाख रुपये मिल सकता है.
लोन टर्म : 12 से 60 महीने
करेंट कंपनी के साथ मिनिमम सर्विस टर्म: एक वर्ष
इसे भी पढ़ें-How can I get personal loan from RBL Bank
NainitalBank Personal loan से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
पेशे का प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, सरकारी रोजगार कार्ड, आदि।
एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि।
आयु का प्रमाण – जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आदि।
पासपोर्ट साइज फोटो।
आवेदन पत्र।
आयकर रिटर्न का प्रमाण या फॉर्म 16।
इसे भी पढ़ें- How can I get personal loan from Punjab National Bank
NainitalBank Personal loan पर पर्सनल लोन ईएमआई का भुगतान न होने पर क्या शुल्क हैं?
नैनीताल बैंक (Nainital Bank )से पर्सनल लोन के ईएमआई भुगतान नही करने पर रु 500 प्रति चेक बाउंस + जीएसटी लगाए जाते हैं। यदि कोई ईएमआई बाउंस होती है।
इसे भी पढ़ें-
How can I get personal loan from Kotak Mahindra Bank
NainitalBank Personal loan पर ब्याज दर क्या है ?
नैनीताल बैंक (Nainital Bank )पर्सनल लोन प्रदान करता है, जो 10.00% ब्याज से शुरू होता है. वार्षिक दर (न्यूनतम और अधिकतम): ब्याज दरें 10.00 प्रतिशत – 10.50फीसदी शुरू है.
इसे भी पढ़ें- How can I get personal loan from ICICI Bank
NainitalBank Personal loan क्या पूरी तरह से सुरक्षितहै ?
नैनीताल बैंक (Nainital Bank )साथ आपका भविष्य सुरक्षित है। नैनीताल बैंक (Nainital Bank)स्वयं एक भरोसे का प्रतिक है. नैनीताल बैंक (Nainital Bank)कोCRISIL द्वारा AAA रेटिंग दी गई है, जो सुरक्षा का उच्चतम स्तर है.
यह बैंक के सावधि जमा कार्यक्रम के लिए है. इसलिए, उपरोक्त मापदंडों के आधार पर, हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि नैनीताल बैंक (Nainital Bank)का बचत बैंक खाता फिलहाल सुरक्षित है.
इसे भी पढ़ें- How can I get personal loan from Yes Bank
NainitalBank Personal loan से कौन ले सकता ऋण है ?
भारत का कोई भी व्यक्तिये लोन लेने के लिए योग्य है। वेतनभोगी कर्मचारी , वेतनभोगी डॉक्टर ,सार्वजनिक और निजी लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय और लोकल बॉडी सहित गवर्मेंट क्षेत्र के एम्पलॉयी भी लोन ले सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें- How can get a personal loan from Axis Bank
How to contact NainitalBank Personal loan से कैसे संपर्क करें ?
Call us :दूरभाष:-05942-239280;1800 180 4031
Write to us :नैनीताल बैंक
मुख्य कार्यालय
सेवन ओक्स बिल्डिंग
मल्लीताल, नैनीताल
उत्तराखंड – 263001
समाप्त