पर्सनल लोन बैंक लिस्ट | Personal loan bank list, पर्सनल लोन लेने वालों के लिए यह ब्लॉग बहुत ही फायदेमंद है. ऐसे लोग जो पर्सनल लोन लेना चाहते हैं. इस ब्लॉग में अपने मनपसंद बैंकों को चुन सकते हैं.
यहां उन तमाम बैंको की सूची दी गयी है जहां से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं. पर्सनल लोन बैंक लिस्ट इन हिंदी में दी गयी है. पर्सनल लोन बैंक लिस्ट अपडेट नीचे दी गयी है.
ब्याज दर के हिसाब से आप अपने पसंद का बैंक का चयन कर सकते हैं. नीचे बैंकों ने नाम दिये गये हैं. साथ ही इन बैंको द्वारा पर्सनल लोन पर दी जा रही ब्याज दर की जानकारी दी गयी है.
पर्सनल लोन बैंक लिस्ट आज तैयार की गयी है. पर्सनल लोन बैंक लिस्ट इंडिया से आपको बहुत मदद मिलेगी.
पर्सनल लोन क्या है? What is Personal loan?
पर्सनल लोन किसी व्यक्ति द्वारा किसी बैंक से व्यक्तगत कार्यों के लिए लिया जाना वाला धन है. बैंक इस धन पर ब्याज के साथ- साथ चक्रवृद्धि ब्याज वसूल करता है. वहीं, लोन सेवा प्रदान करने को लेकर शुल्क लिया जाता है.
लोन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भी ग्राहक से ही फीस वसूला जाता है. अलग- अलग बैंक भिन्न भिन्न प्रोसेसिंग चार्ज वसूल करता है. प्रोसेसिंग चार्ज कुल लोन का 2 प्रतिशत से लेकर 5 प्रतिशत तक वसूला जाता है.
वहीं, कई बैंक समय समय पर ऑफर भी देता है. इस ऑफर के तहत प्रोसेगिंग चार्ज पर छूट दिया जाता है. कई बैंक ऑफर के दौरान ब्याज दर में भी रियायत देता है.
पर्सनल लोन बैंक लिस्ट Personal loan bank list
बैंक ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 10.55%-15.60%
HDFC बैंक 11.00% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक 9.80% – 16.35%
ICICI बैंक 10.75% से शुरू
बैंक ऑफ बडौदा 10.20% – 17.55%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 10.80% – 14.90%
एक्सिस बैंक 10.75% से शुरू
बैंक ऑफ इंडिया 11.25% – 14.25%
इंडियन बैंक 10.30%-14.40%
कोटक महिंद्रा बैंक 10.99% से शुरू
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 10.35%-11.95%
इंडसइंड बैंक 10.49% से शुरू
IDBI बैंक 9.50% – 14.00%
इंडियन ओवरसीज बैंक 10.49% से शुरू
यस बैंक 10.99% से शुरू
UCO बैंक 11.45% – 12.20%
फेडरल बैंक 10.49% – 17.99%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 10.20% – 14.70%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 10.75% से शुरू
RBL बैंक 17.50% – 26.00%
सिटीबैंक 10.75% से शुरू 3% तक
पर्सनल लोन लोन की ब्याज दरें क्या हैं?
पर्सनल लोन बैंक लिस्ट इंटरेस्ट रेट जानने के लिए आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें. पर्सनल लोन की ब्याज दर अलग अलग बैंको का अलग अलग होता है.
पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर करीब 10 प्रतिशत से शुरू होता है और 18 से 20 प्रतिशत तक रहता है. वैसे गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां पर्सनल लोन पर 30 से 32 प्रतिशत तक ब्याज दर वसूल करती है.
ब्याज दरों के अलावा प्रोसेसिंग चार्ज वसूला जाता है. इसलिए पर्सनल लोन लेने से पहले ब्याज दर और प्रोसिंग फीस के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करना बहुत जरूरी है.
बैंक पर्सनल लोन पर चक्रवृद्धि ब्याज दर वसूल करता है. चक्रवृद्धि ब्याज दर ब्याज पर वसूला जाने वाला ब्याज है. ब्याज दर और चक्रवृद्धि ब्याज के बारे में पता करने के लिए सबसे बेहतर टू पर्सनल लोन बैंक लिस्ट ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से आप ईएमआई के बारे में भी जान पाएंगे.
सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे पाएं ?
सबसे सस्ता पर्सनल लोन पाने के लिए आपको थोड़ी बहुत मेंहनत करनी पड़ेगी. वैसे इस ब्लॉग में सस्ता पर्सनल लोन के बारे में जानकारी दी गयी है. अमूमन सस्ता पर्सनल लोन आपके प्रोफइल पर निर्भर करता है.
लोन के लिए प्रोफाइल का सीधा मतलब सिबिल स्कोर से है. आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा पर्सनल लोन उतना ही सस्ता होगा. सिबिल स्कोर अच्छा बनाने के कई उपाय हैं.
सिबिल स्कोर अच्छा बनाने के लिए यह कोई जरूरी नहीं कि आप सरकारी नौकरी करते हों या अच्छी कंपनी में काम करते हों. अच्छा सिबिल स्कोर बनाने के लिए लोन के प्रति सजग रहना होगा.
आप जब भी कभी लोन ले तो इसे समय पर चुकाएं. नौकरी के ऊपर सिबिल स्कोर निर्भर नहीं करता है. सस्ता पर्सनल लोन पाने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 या इससे ऊपर होना चाहिए.
पर्सनल लोन की विशेषताएं क्या है ?
पर्सनल लोन की कई विशेषताएं हैं. पर्सनल लोन आप कभी भी ले सकते हैं. आज के समय में आप मिनटों में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. ऐप के माध्यम से फटाफट पर्सनल लोन मिल जाता है.
ऐप के माध्यम से आप एक हजार रुपये से लेकर लाखों रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, बैंक से न्यूनतम 50 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.
पर्सनल लोन को आप अपने किसी भी व्यक्तिगत कामों में खर्च कर सकते हैं. आपात स्थिति में इलाज कराने के लिए, फीस भरने के लिए, शादी ब्याह, तीज त्योहारों पर होने वाले खर्च के अलावा व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं.
पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ?
पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने की तरीका बहुत आसान है. पर्सनल लोन बैंक लिस्ट अप्लाई करने से पहले जरूरी जानकारी प्राप्त कर लें. आजकल डिजिटल रूप से लोग पर्सनल लोन के लिए एप्लाई करते हैं.
वैसे आप परंपरागत तरीके से भी अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको बैंक की शाखा पर जाना होगा. ऑनलाइन अप्लाई करने का सबसे बेहतर तरीका ये हैं कि आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें.
इसके लिए आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में इस साइट को खोल सकते हैं. अगर आपने नेट बैंकिंग सुविधा पहले से लिया हुआ है तो पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना और भी आसान है.
यदि आप पहली बार अप्लाई करेंगे तो इसके लिए पहले आपको बैंक के वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके लिए आपको पास मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.
लॉग इन करने के बाद पर्सनल लोन के लिए फॉर्म ओपन हो जाएगा. इसमें आप अपने बारे में मांगी गयी जानकारी प्रदान करें. आपसे आपकी इनकम और कामों के बारे में ब्यौरा मांगा जाएगा.
इसके बाद पैन कार्ड, आधार और केवाईसी एप्रुव रेसिडेंस प्रुफ. इन जानकारी प्रदान करने के बाद आपसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएगा. पूरी प्रक्रिया कम्पलिट होने पर आप पर्सनल लोन एप्लीकेशन को सबमिट कर दें.
बैंक इसे वेरिफाई कर आपको लोन प्रदान कर देगा. पर्सनल लोन बैंक लिस्ट कस्टमर केयर नंबर पर भी आप बैंक लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
स्टेपवाइज गाइड
पोर्टल ओपन करें.
पोर्टल में लॉग इन करें.
लॉग इन के लिए मोबाइल नंबर डाले.
कैप्चा भरें.
टर्म्स एंड कंडिशन फॉर्म को एक्सेप्ट करें.
ओटीपी रिसिव करें.
ईमेल को भरें या स्कीप करें.
एलिजिबिलिटी चेक करें.
आवश्यक जानकारी प्रदान करें.
लोन ऑफर दिया जाएगा.
इसे एक्सेप्ट करने के बाद
आधार कार्ड नंबर डालें.
पैन नंबर डाले.
बैंक डिटेल्स डालें.
सभी जानकारी डालकर फॉर्म सबमिट करें.
लोन प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
मिनटों में लोन एप्रुव हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन कैसे लें/How to Get SBI Express Credit Loan
कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन पाने के टिप्स
क्यों लें लंबी चुकौती अवधि वाला पर्सनल लोन
रिकवरी एजेंटों के खिलाफ शिकायत कहां करें?
एसबीआई होम लोन इंटेरेस्ट रेट क्या है ?
समाप्त