Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wp-table-builder domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/loankarj/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wp-table-builder domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/loankarj/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
लोन फोरक्लोजर क्या है?| What Is Loan Foreclosure? — Loankarj

लोन फोरक्लोजर क्या है?| What is loan foreclosure?

लोन फोरक्लोजर क्या है?| What is loan foreclosure?

लोन फोरक्लोजर का मतलब यह है कि आप किसी भी लोन को इसके तय समय से पहले अदा कर देते हैं. किसी भी लोन के लिए एक समय अवधि होता है. इस समय अवधि में लोन को चुकता करना होता है. ऐसे में अगर आप समय से पहले लोन को चुका देते हैं तो यह फोरक्लोजर या प्रीक्लोजर कहलाता है.

What is loan foreclosure?
                                                   What is loan foreclosure?

क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन जैसे ऋण का ब्याज दर काफी अधिक होता है. इससे कई लोग परेशान हो जाते हैं. अगर आपको भी लगता है कि अनावश्यक रूप से व्याज भरा भर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप लोन को समय से पहले बंद करवा सकते हैं.

लोन फोरक्लोजर चार्जेज क्या है?| What is loan foreclosure charge?

बैंक, एनबीएफसी या फाइनेंस कंपनी लोन फोरक्लोजर चार्ज या शुल्क वसूलती है. जब आप समय से पहले लोन को बंद करवाते हैं तो उस पर शुल्क (charge) वसूला जाता है. इस शुल्क को फोरक्लोजर चार्ज कहा जाता है. सामान्य तौर पर किसी भी लोन के लिए समय अवधि निश्चित होता है. अगर आप लोन के लिए तय समय से पहले इसका भुगतान करते हैं तो इस सुविधा के एवज में बैंक या एनबीएफसी आपसे एक निश्चत फीस वसूल करती है.

यह शुल्क को लोन फोरक्लोजर चार्ज होता है. कई बैंकों के द्वारा यह शुल्क 2 से 4 प्रतिशत तक वसूला जाता है. यह बैंकों या एनबीएफसी या फाइनेंस कंपनियों पर निर्भर करता है. कई बार यह चार्जेज या शुल्क नहीं भी लिया जाता है. प्रीक्लोजर ऑफर भी दिया जाता है.

लोन फोरक्लोजर कैलकुलेटर कैसे काम करता है?| How does loan foreclosure calculator work?

लोन फोरक्लोजर कैलकुलेटर कैसे काम करता है. लोन फोरक्लोजर केलकुलेटर जैसा कुछ भी नहीं होता है. यह कहने के लिए ही है. वैसे आपको लोन केलकुलेटर की मदद से ही आपको लोन चुकता करने के बारे में खुद से पूरी जानकारी एकत्र करनी होगी. बैंक के कर्मचारी आपको लोन को समय से पहले खत्म करने पर वसूले जाने वालेफीस के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

वैसे आप खुद इसका आकलन कर सकते हैं. आपने अपना लोन कितना चुका दिया है और आगे कितना ईएमआई भरना है. इसके बारे में आप खुद लोन केलकुलेटर की मदद से आकलन कर सकते हैं. आपको इसके बारे में पूरी रिसर्च करने के बाद ही फोरक्लोजर पर विचार करना चाहिए.

लोन फोरक्लोजर लेटर कैसे पाएं? |How to get loan foreclosure letter?

जब आप लोन को तय समय से पहले चुकाते हैं तबबैंक, फाइनेंस कंपनी या एनबीएफसी की ओर से आपको एक पत्र दिया जाता है. यह एक प्रकार का एग्रीमेंट है. समय से पहले लोन बंद करने को लेकर लोन कंपनियां, बैंक या एनबीएफसी की ओर से जारी किया जाने वाला पत्र या लेटर को लोन फोरक्लोजर लेटर कहा जाता है.

यह तब प्राप्त किया जा सकता है जब आप किसी भी प्रकार के लोन को समय से पहले चुकता करते हैं. यह लेटर प्राप्त करने के लिए आपको अपने लोन का समय से पहले भुगतान करना होगा. इसके लिए आपको बैंक या जहां से भी आपने लोन लिया है वहां आवेदन करना होगा.

लोन फोरक्लोजर रिव्यू क्या है?| What is loan foreclosure review?

किसी लोन को समय से पहले चुकता करने के बारे में रिसर्च करने को लोन फोरक्लोजर रिव्यू कहा जाता है. लोन फोरक्लोजर रिव्यू वह चीज है जब आप लोन खत्म करने के बारे में सोच रहे होते हैं. रिव्यू के दौरान आप लोन के बारे में पूरी तरह से रिसर्च करते हैं. यह कदम उठाना सही रहेगा या नहीं, इन सब के बारे में जानकारी एकत्र करते हैं. नफा नुकसान के बारे में पता करने के बाद जिस नतीजे पर पहुंचते हैं वही आपका रिव्यू है.

लोन फोरक्लोजर के लिए आवेदन कैसे करें? |How to apply for loan foreclosure?

लोन फोरक्लोजर करने के लिए आपको उस बैंक, फाइनेंस कंपनी या एनबीएफसी के पास जाना होगा जहां से आपने लोन लिया है. बैंक की शाखा पर जाकर आप लोन को बंद करने को लेकर आवेदन देना होगा. लोन फोरक्लोजरके लिए आप ऑनलाइन भीएप्लाई कर सकते हैं. आजकल अधिकांश बैंकों और फाइनेंस कंपनियां ऑनलाइन काम करती है.

ऑनलाइन आप आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है. इसमें बैंक खाता नंबर, पैन कार्ड, अपना एड्रेस प्रूफ आदि भरना होता है. अच्छी तरह से फॉर्म भरने के बाद आप इसे सबमिट कर सकते हैं. वहीं अगर आप ऑफलाइन जमा करना चाहते हैं तो बैंक की शाखा पर जाकर फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर जमा कर दें.

इसके बाद बैंक आपसे संपर्क करेगा और फिर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आप लोन का बकाया राशि जमा कर दें. इस तरह आपका लोन खाता बंद हो जाएगा. लोन खाता बंद होने के बाद आप एनओसी (NOC) यानी नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट जरूर लेकर रख लें. इसकी जरूरत लोन लेते समय पड़ती है. वैसे भी रिकॉर्ड के रूप में आपको यह रखना चाहिए.

क्यों करें लोन फोरक्लोजर या प्रीक्लोजर? | Why to do loan foreclosure or preclosure?

अगर आपको लगता है कि आपकी ईएमआई का बड़ा हिस्सा ब्याज के भुगतान में निकल जाता है. या आपको ऐसा लगता है कि आपके ऊपर बहुत बड़ा बोझ है. आप बोझ के तले दबे हुए हैं. आप मानसिक रूप से लोन को लेकर परेशान हैं, या कई बार ऐसा भी होता है लोन के चक्कर में आपका करियर या फिर किसी और दूसरे क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ने लगता है.

ऐसे में आप लोन प्रीक्लोजर करवा सकते हैं. लेकिन यह आपके आर्थिकस्थिति पर निर्भर करता है. आपके पास सर प्लस यानी कि अतिरिक्त फंड है तभी आप ऐसा कर पाएंगे. अगर आपके पास अतिरिक्त फंड या पैसे नहीं है तो लोन एक बार में खत्म करना मुश्किल हो सकता है.

जैसा की वर्तमान हालात में आरबीआई लगातार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर रहा है, ऐसे हालात में ब्याज दर बढ़ता ही चला जाएगा. ऐसी स्थिति में अगर आपको लगता है कि आपके ऊपर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है तो आप लोन फॉरक्लोजर पर विचार कर सकते हैं.

क्या लोन फोरक्लोजर की जरूरत है?Is loan foreclosure required?

वर्तमान हालात में ऋण की जरूरत अधिकांश लोगों पड़ती है. लोन लेना आज के समय में कोई बुरी बात नहीं है. लेकिन लोन लेकर इसे सही समय पर चुकाना समझदारी की बात है. लोन से कई तरह के फायदे हो सकते हैं. अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए. वैसे लोन लेना भारतीय समाज में खराब माना जाता है.

वैसे देखा जाए तो लोन लेना एक सामान्य व्यक्ति के लिए ठीक नहीं है. लोन तब लेनाफायदेमंद है जब उसका सही दिशा में इस्तेमाल हो. हर समय इससे फायदा हो यह कोई जरूरी नहीं है. कारोबारियों के लिए विशेष रूप से यह बहुत ही फायदेमंद है. इसलिए बैंकिंग व्यवस्था में कारोबारियों के लिए लोन की विशेष व्यवस्था की गई है.

हर तरह के कारोबार के लिए अलग-अलग प्रकार के लोन की व्यवस्था है. व्यवसाय को शुरू करने से लेकर एक सैटल व्यवसाय के लिए भी लोन का प्रावधान है. हजार रुपए से छोटे-मोटे कारोबार जैसे रेहड़ी पटरी लगाने से लेकर भारी उद्योग स्थापित करने को लेकर भी लोन की व्यवस्था है. ऐसे में एक बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट आता है लोन के सिलसिले में जिसे कहते हैं फोरक्लोजर.

ये भी पढ़ें- आधार कार्ड लोन 50000 | आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें ? aadhar card loan 50000 in hindi

सरकारी बैंकों से लोन कैसे लें? How to take loans from public sector banks?

महिलाओं के लिए होम लोन शर्तें लाभ ब्याज दर कैसे करें एप्लाई?

समाप्त

Leave a Comment